Q.301 राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील हैं-
(1) राजसमंद झील
(2) नक्की झील
(3) जयसमन्द झील
(4) कायलाना झील
Ans (3) जयसमन्द झील
Q.302 चम्बल नदी किस जिले में नहीं बहती हैं?
(1) कोटा
(2) बाँरा
(3) सवाई माधोपुर
(4) करौली
Ans (2) बाँरा
Q.303 राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उधान कौनसा हैं?
(1) रणथम्भौर
(2) मरूउधान, जैसलमेर
(3) सरिस्का
(4) नाहरगढ़
Ans (1) रणथम्भौर
Q.304 भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती हैं?
(1) गेंहूँ
(2) चावल
(3) उड़द
(4) गन्ना
Ans (3) उड़द
Q.305 बाढ़मेर में तेल निकालने के काम में कौनसी कंपनी कार्यशील हैं?
(1) इंडियन ऑयल
(2) आसाम ऑयल
(3) केयर्न एनर्जी
(4) बर्मा शेल
Ans (3) केयर्न एनर्जी
Q.306 पृथ्वीराज रासो के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति कैसे हुई हैं?
(1) अग्निकुण्ड से
(2) आकाश से
(3) सूर्य से
(4) चंद्रमा से
Ans (1) अग्निकुण्ड से
Q.307 रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक था-
(1) कल्हण
(2) गोविंद प्रथम
(3) पृथ्वीराज द्वितीय
(4) कोई नहीं
Ans (2) गोविंद प्रथम
Q.308 अकबर द्वारा राजपूत राजाओं के ऐतिहासिक दरबार का आयोजन नागौर में किस वर्ष किया गया?
(1) 1569
(2) 1570
(3) 1572
(4) 1575
Ans (2) 1570
Q.309 राजस्थान के राजनीतिक एकीकरण के दौरान बनाये गए मत्स्य संघ में निम्न में से कौनसी रियासत शामिल नहीं थी?
(1) अलवर
(2) धौलपुर
(3) किशनगढ़
(4) भरतपुर
Ans (3) किशनगढ़
Q.310 झाड़शाही सिक्के किस राज्य से सम्बन्धित हैं?
(1) मारवाड़
(2) जयपुर
(3) मेवाड़
(4) कोटा
Ans (2) जयपुर
Q.311 निम्न में से राजस्थान का कहाँ का शासक अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम में अंग्रेजों की सहायता हेतु राज्य से बाहर गया?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) बीकानेर
Ans (4) बीकानेर
Q.312 किस राजा के दरबार में विभिन्न विषयों की ‘बाईसी 22’ भरमार थी?
(1) महाराज मानसिंह
(2) महाराजा प्रताप सिंह
(3) सवाई जयसिंह
(4) माधोसिंह
Ans (2) महाराजा प्रताप सिंह
Q.313 ‘राठौड़’ शब्द निम्न में से बना हैं, जो दक्षिण की एक जाति थी-
(1) राष्ट्रकूट
(2) राठां
(3) राष्ट्रकुल
(4) कोई भी नहीं
Ans (1) राष्ट्रकूट
Q.314 किसके पुत्र जगतसिंह ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि की?
(1) सवाई जयसिंह
(2) मिर्जा राजा जयसिंह
(3) बिशन सिंह
(4) सवाई प्रताप सिंह
Ans (4) सवाई प्रताप सिंह
Q.315 अकबर के नवरत्नों में राजपूताना के कौन से कवि थे?
(1) अबुल फजल
(2) चन्द्रबरदाई
(3) जयानक
(4) सूर्यमल्ल मिश्रण
Ans (1) अबुल फजल
Q.316 बीकानेर के महाराजा रायसिंह गद्दी पर कब बैठे?
(1) 1612 ई.
(2) 1585 ई.
(3) 1574 ई.
(4) 1541 ई.
Ans (3) 1574 ई.
Q.317 राजस्थान के किस प्राचीन क्षेत्र से शैल चित्रकला के प्रमाण मिले हैं?
(1) बैराठ
(2) आहड़
(3) कालीबंगा
(4) गणेश्वर
Ans (1) बैराठ
Q.318 ‘मारवाड़ हितकारिणी सभा’ का गठन किसने किया था?
(1) माणिक्यलाल वर्मा
(2) विजयसिंह पथिक
(3) चांदमल सुराणा
(4) अभयमल जैन
Ans (3) चांदमल सुराणा
Q.319 शारदा एक्ट किससे सम्बन्धित हैं?
(1) सती प्रथा
(2) दहेज प्रथा
(3) विधवा विवाह
(4) बाल विवाह
Ans (4) बाल विवाह
Q.320 राजस्थान में दरियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध स्थान कौनसे हैं?
(1) टांकला-सालावास
(2) मोलेला-बू-नरावंता
(3) आकोला-झाड़ोल
(4) गजसिंहपुर-नोखा
Ans (1) टांकला-सालावास
Q.321 भील जनजाति के लोगो के घर कहलाते हैं-
(1) कू
(2) झोपड़ी
(3) बाडा
(4) छप्पर
Ans (1) कू
Q.322 दक्षिणी राजस्थान की गाने बजाने वाली जनजाति हैं-
(1) सहरिया
(2) मीणा
(3) डामोर
(4) गरासीया
Ans (3) डामोर
Q.323 चौथमाता किस जनजाति की आराध्य देवी हैं?
(1) सांसी
(2) कंजर
(3) डामोर
(4) गरासिया
Ans (2) कंजर
Q.324 ‘बादशाह मेले’ को पर्यटन मेले के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को किस और ध्यान केन्द्रित करना होगा?
(1) पाली
(2) केकड़ी
(3) भीलवाड़ा
(4) ब्यावर
Ans (4) ब्यावर
Q.325 बीकानेर जिले में कपिल मुनि ने जहाँ तपस्या की थी, उस स्थान का नाम हैं-
(1) कोलायत
(2) जैनसागर
(3) नवल सागर
(4) गलता
Ans (1) कोलायत
Q.326 ‘ढोलामारू रा दुहा’ के रचयिता हैं-
(1) कवि कल्लोल
(2) मुहनौत नैनसी
(3) बाँकीदास
(4) शारंगधर
Ans (1) कवि कल्लोल
Q.327 मेवाड़ के अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोकनाट्य हैं-
(1) गंधर्व
(2) गवरी
(3) भवाई
(4) रम्मत
Ans (2) गवरी
Q.328 पिछवाई चित्रशैली का मुख्य विषय हैं-
(1) युद्ध
(2) राजदरबार
(3) प्रणय प्रसंग
(4) श्रीकृष्ण लीला
Ans (4) श्रीकृष्ण लीला
Q.329 मशहूर लोकनृत्य ‘गिंदड़’ किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
(1) शेखावाटी
(2) वागड़
(3) मारवाड़
(4) मेवाड़
Ans (1) शेखावाटी
Q.330 ‘चंग नृत्य’ राजस्थान के किस क्षेत्र का लोकनृत्य हैं?
(1) मारवाड़
(2) शेखावाटी
(3) मेवाड़
(4) कोटा
Ans (2) शेखावाटी
Q.331 देवीकुण्ड सागर की छतरियाँ कहाँ पर स्थित हैं-
(1) उदयपुर
(2) जैसलमेर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर
Ans (4) बीकानेर
Q.332 राजस्थान में रेल वैगन का कारखाना (सिमको) स्थित हैं-
(1) टोंक
(2) भरतपुर
(3) जयपुर
(4) डूँगरपुर
Ans (2) भरतपुर
Q.333 राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान-
(1) उदयपुर
(2) बांसवाडा
(3) माउण्ट आबू
(4) गंगानगर
Ans (3) माउण्ट आबू
Q.334 राजस्थान में तांबे की खाने कहाँ हैं?
(1) जावर
(2) खेतड़ी
(3) कोलायत
(4) गोटन
Ans (2) खेतड़ी
Q.335 राजस्थान में चूलिया जल प्रपात किस नदी पर हैं?
(1) माही
(2) लूनी
(3) चम्बल
(4) सोम
Ans (3) चम्बल
Q.336 किस वंश ने चित्तौड़ पर शासन किया था?
(1) गुहिल
(2) चौहान
(3) राठौड़
(4) गढ़वाल
Ans (1) गुहिल
Q.337 वर्धा से ‘राजस्थान केसरी’ नामक समाचार-पत्र का संपादन किसने किया था?
(1) विजय सिंह पथिक
(2) अर्जुनलाल सेठी
(3) माणिक्यलाल वर्मा
(4) सागरमल गोपा
Ans (1) विजय सिंह पथिक
Q.338 कोटा राज्य की नींव रखी-
(1) माधोसिंह ने
(2) राजसिंह ने
(3) सवाई जयसिंह ने
(4) बप्पा रावल ने
Ans (1) माधोसिंह ने
Q.339 राणा राजसिंह (मेवाड़) समकालीन था-
(1) अकबर
(2) जहाँगीर
(3) औरंगजेब
(4) शाहजहाँ
Ans (3) औरंगजेब
Q.340 महाराणा कुम्भा की हत्या की थी-
(1) ऊदा ने
(2) खिज्र खां ने
(3) स्वयं के द्वारा
(4) करणसिंह ने
Ans (1) ऊदा ने
Q.341 बिजौलिया आंदोलन का नेतृत्व किया-
(1) गुलाबचंद ने
(2) जमनालाल बजाज ने
(3) केसरी सिंह बारहठ ने
(4) विजयसिंह पथिक ने
Ans (4) विजयसिंह पथिक ने
Q.342 राठौड़ वंश का प्रथम बड़ा शासक था-
(1) राव चूड़ा
(2) राव रणमल
(3) मोकल
(4) राजा भारमल
Ans (1) राव चूड़ा
Q.343 राजस्थान के एकीकरण का प्रमुख श्रेयधारी हैं-
(1) पंडित नेहरू
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) सरदार पटेल
(4) माउण्टबेटन
Ans (3) सरदार पटेल
Q.344 विशाल राजस्थान राज्य की स्थापना के समय 30 मार्च, 1949 को इसकी राजधानी कहाँ थी?
(1) जयपुर
(2) बीकानेर
(3) अजमेर
(4) डेगाना
Ans (1) जयपुर
Q.345 जयपुर में ‘रामप्रकाश थियेटर’ की स्थापना किस महाराजा के काल में हुई?
(1) महाराजा रामसिंह II
(2) महाराजा ईश्वरसिंह
(3) महाराजा मानसिंह
(4) महाराजा विजयसिंह
Ans (1) महाराजा रामसिंह II
Q.346 करौली राज्य में सर्वप्रथम सिक्के ढालने का श्रेय किस शासक को हैं?
(1) महाराजा माणकपाल
(2) महाराजा गजसिंह
(3) महाराजा गंगासिंह
(4) महाराजा तख़्तसिंह
Ans (1) महाराजा माणकपाल
Q.347 भरतपुर के घेरे के दौरान किस अंग्रेज सेनापति की प्रमुख भूमिका रही थी-
(1) मेलकस
(2) कर्जन
(3) चाल्स मेटकॉफ
(4) जनरल लेक
Ans (4) जनरल लेक
Q.348 सन् 1730 में राजस्थान के जोधपुर जिले में ‘खेजड़ली आंदोलन’ किसके लिए हुआ था?
(1) जल संरक्षण के लिए
(2) वन संरक्षण के लिए
(3) नदी संरक्षण के लिए
(4) मृदा संरक्षण के लिए
Ans (2) वन संरक्षण के लिए
Q.349 राजकुमारी मूमल किस स्थान से सम्बन्धित थी?
(1) कोलायत
(2) अर्थुणा
(3) लोद्रवा
(4) केलापानी
Ans (3) लोद्रवा
Q.350 ‘जाजम’ छपाई का सम्बन्ध किस स्थान से हैं?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) बाड़मेर
(3) सांगानेर
(4) पाली
Ans (1) चित्तौड़गढ़