Q.51 किस दुर्ग को अबुल फजल ने बख्तरबंद दुर्ग कहा हैं-
(1) चित्तौड़गढ़
(2) कुम्भलगढ़
(3) मेहरानगढ़
(4) रणथम्भौर
Ans (4) रणथम्भौर
–
Q.52 श्री जिनसूरी ज्ञानभंडार किस जिले दुर्ग में स्थित हैं?
(1) जैसलमेर
(2) अजमेर
(3) सिरोही
(4) कोटा
Ans (1) जैसलमेर
–
Q.53 जैसलमेर शहर को निम्नलिखित में से किस लोकप्रिय नाम से भी जाना जाता हैं?
(1) सुनहरा शहर
(2) गुलाबी शहर
(3) नीला शहर
(4) श्वेत शहर
Ans (1) सुनहरा शहर
–
Q.54 चारो ओर से पहाड़ियो से घिरे हुए उदयपुर बेसिन को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता हैं?
(1) भाकर
(2) गीरवा
(3) भोराट
(4) वागड़
Ans (2) गीरवा
–
Q.55 राजस्थान का कौनसा जिला ‘हाड़ौती के पठार’ में सम्मिलित नहीं किया जाता हैं?
(1) दौसा
(2) कोटा
(3) बांरा
(4) झालावाड
Ans (1) दौसा
–
Q.56 राजस्थान में ‘मावठ’ द्वारा होने वाली वर्षा किस फसल के लिए वरदान मानी जाती हैं?
(1) गेंहूँ
(2) मक्का
(3) चावल
(4) बाजरा
Ans (1) गेंहूँ
–
Q.57 मुख्यत दक्षिणी राजस्थान में पाये जाने वाले किस वृक्ष की पत्तियों का उपयोग ‘बिड़ियाँ’ बनाने में किया जाता हैं?
(1) सागवान
(2) धोकड़ा
(3) सालर
(4) तेंदू
Ans (4) तेंदू
–
Q.58 ‘साईबेरियन सारस’ किस ऋतु में घना पक्षी राष्ट्रीय उधान में आते हैं?
(1) ग्रीष्म ऋतु
(2) शीत ऋतु
(3) वर्षा ऋतु
(4) सभी ऋतुओं में
Ans (2) शीत ऋतु
–
Q. 59 किस स्थल से शासक मिनेंडर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(1) बैराठ
(2) नगरी
(3) रैढ़
(4) नगर
Ans (1) बैराठ
–
Q.60 क्रांतिकारी, जिसे महंत प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी-
(1) जोरावर सिंह
(2) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(3) केसरीसिंह बारहठ
(4) विजयसिंह पथिक
Ans (3) केसरीसिंह बारहठ
–
Q.61 ‘त्याग भूमि’ के संस्थापक कौन थे?
(1) हरिभाऊ उपाध्याय
(2) जयनारायण व्यास
(3) देवीदत्त त्रिपाठी
(4) ऋषभदत्त मेहता
Ans (1) हरिभाऊ उपाध्याय
–
Q.62 शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था?
(1) सीकर
(2) झुझुनूँ
(3) खेतड़ी
(4) फतेहपुर
Ans (2) झुझुनूँ
–
Q.63 निम्नलिखित में से कौनसा विद्वान कुम्भा के दरबार में नहीं था?
(1) टिल्ला भट्ट
(2) मुनि सुन्दर सूरी
(3) मुनि जिन विजय सूरी
(4) नाथा
Ans (3) मुनि जिन विजय सूरी
–
Q.64 राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था?
(1) बदनौर
(2) ओसियां
(3) बयाना
(4) अलवर
Ans (3) बयाना
–
Q.65 निम्नलिखित में से कौनसा ग्रंथ कुम्भा की रचना नहीं हैं?
(1) रसिकप्रिया
(2) सुधा प्रबंध
(3) नृत्यरत्नकोष
(4) कलानिधि
Ans (4) कलानिधि
–
Q.66 दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सह-सम्बन्धित हैं?
(1) गरासिया
(2) सहरिया
(3) मीना
(4) भील
Ans (4) भील
–
Q.67 कमला और इलायची किस चित्रकला शैली की अग्रगण्य महिला चित्रकार हैं?
(1) जोधपुर
(2) नाथद्वारा
(3) किशनगढ़
(4) बूंदी
Ans (2) नाथद्वारा
–
Q.68 निम्नलिखित में से कौनसा युगल नृत्य हैं?
(1) चरी नृत्य
(2) शंकरिया नृत्य
(3) मांदल नृत्य
(4) गिंदड़ नृत्य
Ans (2) शंकरिया नृत्य
–
Q. 69 ‘बमरसिया’ कौनसे क्षेत्र का लोक-नृत्य हैं?
(1) वागड़
(2) मेवाड़
(3) शेखावाटी
(4) अलवर-भरतपुर
Ans (4) अलवर-भरतपुर
–
Q.70 ‘राव जैतसी रो छंद’ के रचयिता हैं-
(1) बिठू सूजा
(2) चन्दरबरदाई
(3) सूर्यमल्ल मिश्रण
(4) मुहणोत नैणसी
Ans (1) बिठू सूजा
–
Q.71 ‘रतवई’ लोक नृत्य सम्बन्धित हैं-
(1) हाड़ौती क्षेत्र से
(2) मेवात क्षेत्र से
(3) मालवा क्षेत्र से
(4) मेवाड़ क्षेत्र से
Ans (2) मेवात क्षेत्र से
–
Q.72 कौनसे लोक देवता को ‘ऊँटो के देवता’ के रूप में पूजा जाता हैं?
(1) रामदेवजी
(2) तेजाजी
(3) देवनारायण जी
(4) पाबूजी
Ans (4) पाबूजी
–
Q.73 नारियो द्वारा शिकार करते हुए चित्रण किस चित्रकला शैली की विशेषता हैं?
(1) जोधपुर शैली
(2) मेवाड़ शैली
(3) कोटा शैली
(4) उनियारा शैली
Ans (3) कोटा शैली
–
Q.74 सेन (नाई) समाज की कुलदेवी के रूप में प्रसिद्ध लोक देवी कौन हैं?
(1) शीतला माता
(2) आई माता
(3) घेवर माता
(4) नारायणी माता
Ans (4) नारायणी माता
–
Q.75 ‘राजपूत पेंटिंग’ शीर्षक से 1916 में किसने पुस्तक लिखी ?
(1) आनंद कुमारस्वामी
(2) जयसिंह नीरज
(3) वाचस्पती गैरेला
(4) रायकृष्णदास
Ans (1) आनंद कुमारस्वामी
–
Q.76 ‘कजली तीज’ का त्योहार किस तिथि को मनाया जाता हैं-
(1) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(2) आषाढ़ कृष्ण तृतीय
(3) श्रवण शुक्ल तृतीया
(4) चैत्र शुक्ल तृतीया
Ans (1) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
–
Q.77 निम्नलिखित में से कौनसा दुर्ग ‘जल दुर्ग’ की श्रेणी में आता हैं?
(1) गागरोन
(2) कुम्भलगढ़
(3) नाहरगढ
(4) रणथम्भौर
Ans (1) गागरोन
–
Q.78 लम्बी बावड़ी कहाँ स्थित हैं-
(1) धौलपुर
(2) डूँगरपुर
(3) जोधपुर
(4) बूँदी
Ans (1) धौलपुर
–
Q. 79 राजस्थान में ‘सेवण’ शब्द का संबंध किससे हैं?
(1) घास
(2) फसल
(3) वृक्ष
(4) झाड़ी
Ans (1) घास
–
Q.80 ‘स्थानांतरित कृषि’ को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता हैं?
(1) झूमिंग
(2) वालरा
(3) कुमारी
(4) चेना
Ans (2) वालरा
–
Q.81 राणा प्रताप सागर सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(1) बनास
(2) चंबल
(3) माही
(4) बाणगंगा
Ans (2) चंबल
–
Q.82 भारत के किस राज्य को ‘खनिजो का संग्रहालय’ कहा जाता हैं?
(1) पंजाब
(2) हरियाणा
(3) राजस्थान
(4) गुजरात
Ans (3) राजस्थान
–
Q.83 ‘झीलों की नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं-
(1) जयपुर
(2) माउंट आबू
(3) अजमेर
(4) उदयपुर
Ans (4) उदयपुर
–
Q.84 ‘प्लाया’ झीलें राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती हैं?
(1) अरावली पर्वत
(2) थार का मरुस्थल
(3) हाड़ौती पठार
(4) पूर्वी मैदान
Ans (2) थार का मरुस्थल
–
Q.85 थार के मरुस्थल में पाय जाने वाले अर्द्ध-चंद्राकार रेत के टीलों को क्या कहा जाता हैं?
(1) बरखान
(2) सम
(3) रण
(4) खड़ींन
Ans (1) बरखान
–
Q.86 राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा किस स्थान पर होती हैं?
(1) माउंट आबू
(2) भोराट पठार
(3) फलौदी
(4) फतेहपुर
Ans (1) माउंट आबू
–
Q.87 राजस्थान ने अपनी प्रथम वन नीति किस वर्ष अपनाई?
(1) 2010
(2) 2015
(3) 2006
(4) 2007
Ans (1) 2010
–
Q.88 बनास नदी पर कौनसा बांध हैं?
(1) रामगढ़ बाँध
(2) मेजा बाँध
(3) बीसलपुर बाँध
(4) जवाई बाँध
Ans (3) बीसलपुर बाँध
–
Q. 89 कोटा में वीर भारत सभा की स्थापना की-
(1) प्यारेलाल
(2) साधु सीताराम
(3) नयनुराम
(4) केसरी सिंह
Ans (4) केसरी सिंह
–
Q.90 राजपूताना की किस रियासत में आजाद मोर्चे की स्थापना हुई?
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) कोटा
(4) बीकानेर
Ans (2) जयपुर
–
Q. 91 स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ नगेंद्रबाला किस शहर से सम्बन्धित हैं?
(1) जयपुर
(2) कोटा
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर
Ans (2) कोटा
–
Q. 92 राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया?
(1) मत्स्य क्षेत्र
(2) जयपुर
(3) सिरोही
(4) अजमेर तथा आबू
Ans (4) अजमेर तथा आबू
–
Q.93 महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
(1) खातोली का युद्ध
(2) सारंगपुर का युद्ध
(3) सिवाना का युद्ध
(4) खानवा का युद्ध
Ans (1) खातोली का युद्ध
–
Q.94 19वी शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामन्तवादी व्यवस्था के बारे में लिखा, वह कौन था?
(1) कर्नल जेम्स टॉड
(2) डॉ. एल.पी. टेसिटोरी
(3) जॉर्ज ग्रियर्सन
(4) जॉन थॉमस
Ans (1) कर्नल जेम्स टॉड
–
Q.95 1857 की क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलीटिकल एजेंट कौन था?
(1) शॉवर्स
(2) मॉरिसन
(3) बर्टन
(4) मैसन
Ans (2) मॉरिसन
–
Q.96 ‘पाल’ किसे कहते हैं?
(1) भीलों की बस्ती
(2) मिणाऔ की बस्ती
(3) सहरियाओ की बस्ती
(4) जनजातियों द्वारा की जाने वाली खेती
Ans (1) भीलों की बस्ती
–
Q.97 ‘मांड’ प्राचीन नाम था-
(1) प्रतापगढ़ का
(2) जैसलमेर का
(3) करौली का
(4) बूंदी का
Ans (2) जैसलमेर का
–
Q.98 ‘अटपटी पगड़ी’ चित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित हैं-
(1) बूंदी
(2) कोटा
(3) मेवाड़
(4) आमेर
Ans (3) मेवाड़
–
Q. 99 लघु चित्रकारी की कला को भारत भूमि पर सर्वप्रथम किनके द्वारा पेश किया गया था?
(1) तुगलको
(2) मुगलों
(3) राजपूतों
(4) अरबों
Ans (2) मुगलों द्वारा
–
Q.100 राजस्थान में किस स्थान पर तेजाजी की स्मृति में पशु मेला आयोजित होता हैं?
(1) आसिंद
(2) परबतसर
(3) तिलवाड़ा
(4) देशनोक
Ans (2) परबतसर
–
Q. 101 लोकदेवता गोगाजी की जन्मस्थली हैं-
(1) ददरेवा
(2) रामदेवरा
(3) खरनाल
(4) गोगमेड़ी
Ans (1) ददरेवा
–
Q. 102 संत मीराबाई का जन्म स्थान ‘कुड़की’ वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) राजसमंद
(3) पाली
(4) उदयपुर
Ans (3) पाली
–
Q.103 दादू पंथ की प्रमुख पीठ स्थित हैं?
(1) करौली
(2) आमेर
(3) नरैना
(4) मंडौर
Ans (3) नरैना
–
Q.104 ‘कांहड़ दे प्रबन्ध’ नामक काव्य का लेखक कौन हैं?
(1) प. जीवाधर
(2) पद्मनाभ
(3) वीरभाण
(4) भट्ट जीगजवन
Ans (2) पद्मनाभ
–
Q.105 ‘गिन्दड़ नृत्य’ राजस्थान के किस क्षेत्र में किया जाता हैं?
(1) शेखावाटी
(2) मेवाड़
(3) हाड़ौती
(4) वागड़
Ans (1) शेखावाटी
–
Q.106 बयाना दुर्ग स्थित वरीक विष्णुवर्धन विजय स्तंभ किस काल का माना जाता हैं?
(1) सल्तनत काल
(2) मुगल काल
(3) मौर्य काल
(4) गुप्त काल
Ans (4) गुप्त काल
–
Q.107 बखानाजी, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधोदास नामक संतों का सम्बन्ध किस संप्रदाय के साथ था?
(1) दादू पंथ
(2) लालदासी संप्रदाय
(3) जसनाथी संप्रदाय
(4) रामस्नेही संप्रदाय
Ans (1) दादू पंथ
–
Q.108 इमारती लकड़ी के लिए प्रसिद्ध सागवान के वन किस जिले में सर्वाधिक पाए जाते हैं?
(1) दौसा
(2) बाँसवाड़ा
(3) पाली
(4) जयपुर
Ans (2) बाँसवाड़ा
–
Q. 109 राजस्थान का कौन सा जिला मैंगनीज खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं?
(1) जोधपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) बीकानेर
(4) झालावाड
Ans (2) बांसवाड़ा
–
Q.110 राजस्थान के किस अंचल को ‘बांगर प्रदेश’ भी कहा जाता हैं?
(1) हाड़ौती का अंचल
(2) शेखावाटी अंचल
(3) माही का मैदान
(4) बनास बेसिन
Ans (2) शेखावाटी अंचल