Q1: पुरास्थल ‘आहड़’ से प्राप्त प्राचीन अवशेष संबंधित हैं?
(1) लौह युग से
(2) ताम्रपाषाण युग से
(3) पुरापाषाण युग से
(4) काँस्य युग से
Ans: (2) ताम्रपाषाण युग से
–
Q2: 1734 ई. में हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की-
(1) सवाई जयसिंह
(2) ज़ोरावर सिंह
(3) दुर्जन सिंह
(4) जगत सिंह
Ans: (4) जगत सिंह
–
Q3: 1907 ई. में स्थापित ‘जैन वर्धमान विधालय’ के संस्थापक थे-
(1) हीरालाल शास्त्री
(2) राधाकृष्णन बोहरा
(3) अर्जुन लाल सेठी
(4) माणिक्यलाल वर्मा
Ans: (3) अर्जुन लाल सेठी
–
Q4: ‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी-
(1) अर्जुन लाल सेठी
(2) विजय सिंह पथिक
(3) केसरी सिंह बारहठ
(4) सागरमल गोपा
Ans: (3) केसरी सिंह बारहठ
–
Q5: भील जनजाति में पेय पदार्थ हेतु किस वृक्ष/पौधा का अधिक उपयोग किया जाता हैं?
(1) आम
(2) अंगूर
(3) महुआ
(4) खेजड़ी
Ans: (3) महुआ
–
Q6: जैसलमेर की स्थापना हुई थी-
(1) 10 वीं शताब्दी में
(2) 11 वीं शताब्दी में
(3) 12 वीं शताब्दी में
(4) 13 वीं शताब्दी में
Ans (3) 12 वीं शताब्दी में
–
Q7: मानगढ़ नरसंहार कब हुआ था?
(1) 13 अक्टूबर, 1913
(2) 17 नवम्बर, 1913
(3) 21 जनवरी, 1914
(4) 23 मार्च, 1914
Ans (2) 17 नवम्बर, 1913
–
Q8: ‘पोपाबाई की पोल’ नामक पुस्तिका किसने लिखी?
(1) भँवरलाल सर्राफ
(2) जयनारायण व्यास
(3) आनन्दराज सुराणा
(4) मथुरादास माथुर
Ans (2) जयनारायण व्यास
–
Q9: किसकी सिफारिशो के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?
(1) महात्मा गांधी
(2) फजल अली
(3) गुरूमुख निहाल सिंह
(4) गोकुल भाई भट्ट
Ans (4) गोकुल भाई भट्ट
–
Q10: ‘डामोर’ जनजाति अधिकतर पायी जाती हैं-
(1) कोटा और बाँरा में
(2) भीलवाड़ा में
(3) डूँगरपुर और बांसवाड़ा
(4) प्रतापगढ़ में
Ans (3) डूँगरपुर और बांसवाड़ा
–
Q.11 राव रायसिंह को ‘राजपूताने का कर्ण’ किसने कहा?
(1) मुंशी देवीप्रसाद
(2) गंगानंद मैथिल
(3) बिठु सूजा
(4) चिंतामणि भट्ट
Ans (1) मुंशी देवीप्रसाद
–
Q.12 राजस्थान में, किसी महिला द्वारा दांतों के बीच में सोने की कील जड़वाने को कहा जाता हैं?
(1) भोगली
(2) टोटी
(3) चूँप
(4) पीपल पन्ना
Ans (3) चूँप
–
Q.13 भटनेर किला किसने बनवाया था?
(1) सूरत सिंह
(2) भूपत
(3) बर सिंह
(4) जयसिंह II
Ans (2) भूपत
–
Q.14 शाहपुरा का फुलडोल मेला किस महीने में आयोजित किया जाता हैं?
(1) चैत्र
(2) वैशाख
(3) कार्तिक
(4) पौष
Ans (1) चैत्र
–
Q.15 मणि कौल की फिल्म ‘दुविधा’ किसकी कृति पर आधारित हैं?
(1) कन्हैया लाल सेठिया
(2) यादवेन्द्र शर्मा
(3) विजयदान देथा
(4) नथमल सेठी
Ans (3) विजयदान देथा
–
Q.16 राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?
(1) डॉ. फैयाज अली
(2) डब्लू जी. आर्चर
(3) आनंद कुमार स्वामी
(4) एरिक डिक्सन
Ans (3) आनंद कुमार स्वामी
–
Q.17 निम्न में से किसे मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय दिया जाता हैं?
(1) गोगाजी
(2) तेजाजी
(3) देवनारायण जी
(4) पाबूजी
Ans (4) पाबूजी
–
Q.18 राजस्थान के रीति-रिवाज में ‘मौसर’ किसे कहा जाता हैं?
(1) दहेज
(2) मृत्यु भोज
(3) गृह प्रवेश
(4) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज
Ans (2) मृत्यु भोज
–
Q.19 किस लोक नृत्य में डफली, घूरालियों, खंजरी और पुंगी वाधयंत्रों का प्रयोग किया जाता हैं?
(1) कच्छी घोड़ी
(2) कालबेलिया
(3) अग्नि नृत्य
(4) ग़ैर
Ans (2) कालबेलिया
–
Q.20 ‘लाठी सिरिज’ क्या हैं?
(1) भूमिगत जल पट्टी
(2)वन्यजीव श्रृंखला
(3) खनिज पट्टी
(4) उपर्युक्त सभी
Ans (1) भूमिगत जल पट्टी
–
Q.21 राजस्थान का कौनसा भौगोलिक अंचल मालवा के पठार का विस्तार हैं?
(1) हाड़ौती का पठार
(2) चंबल का मैदान
(3) लूनी का मैदान
(4) भोराट का पठार
Ans (1) हाड़ौती का पठार
–
Q.22 शीत ऋतु में पश्चिमी राजस्थान में अधिक ठंड पड़ने का प्रमुख कारण क्या हैं?
(1) रेतीला धरातल होना
(2) वन क्षेत्र का अधिक होना
(3) बर्फबारी होना
(4) अधिक वर्षा होना
Ans (1) रेतीला धरातल होना
–
Q.23 राजस्थान के राज्य पक्षी का दर्जा किसे दिया गया हैं?
(1) मोर
(2) साइबेरियन सारस
(3) गोडावन
(4) कुरंजा
Ans (3) गोडावन
–
Q.24 राजस्थान में डेयरी विकास हेतु ‘राजस्थान सहकारी डेयरी संघ’ (RCDF) की स्थापना कब की गई?
(1) 2002
(2) 1988
(3) 1952
(4) 1977
Ans (4) 1977
–
Q.25 नागौर जिले में स्थित ‘गोटन’ स्थान किस उद्दोग के लिए प्रसिद्ध हैं?
(1) शक्कर उधोग
(2) सीमेंट उधोग
(4) कांच उधोग
(3) धातु उधोग
Ans (2) सीमेंट उधोग
–
Q.26 राजस्थान का कौनसा भौगोलिक अंचल सबसे अधिक ऊँचा हैं?
(1) अरावली पर्वत
(2) थार का मरूस्थल
(3) हाड़ौती का पठार
(4) पूर्वी मैदानी अंचल
Ans (1) अरावली पर्वत
–
Q.27 ‘राजस्थान पर्यटन विकास निगम’ (RTDC) का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
(1) उदयपुर
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) अजमेर
Ans (2) जयपुर
–
Q.28 निम्नलिखित में से किस नदी का जल अंततः बंगाल की खाड़ी में मिलता हैं?
(1) माही
(2) बनास
(3) लुणी
(4) घग्घर
Ans (2) बनास
–
Q.29 राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?
(1) अप्रैल 1949
(2) अप्रैल 1950
(3) नवम्बर 1949
(4) नवम्बर 1950
Ans (1) अप्रैल 1949
–
Q.30 किस वर्ष में राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हुई?
(1) 1996
(2) 1997
(3) 1998
(4) 1999
Ans (4) 1999
–
Q.31 अग्नि कुण्डों के साक्ष्य मिले हैं-
(1) मोहनजोदडो
(2) चन्हूदडो
(3) लोथल
(4) कालीबंगा
Ans (4) कालीबंगा
–
Q.32 राजस्थान के लोकनायक के नाम से किन्हे जाना जाता हैं-
(1) मोहनलाल सुखाडिया
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) जयनारायण व्यास
(4) हरिदेव जोशी
Ans (3) जयनारायण व्यास
–
Q.33 जोती हुई कृषि भूमि का साक्ष्य प्राप्त हुआ हैं?
(1) कालीबंगा से
(2) मोहनजोड़डो से
(3) बनवाली से
(4) हड़प्पा से
Ans (1) कालीबंगा से
–
Q.34 मारवाड़ से निष्कासन के बाद दुर्गादास को मेवाड़ राज्य में क्या पद दिया गया?
(1) सेनापति
(2) हाकिम
(3) प्रधान
(4) मंसबदार
Ans (2) हाकिम
–
Q.35 राव जोधा ने किस वर्ष में जोधपुर नगर की स्थापना की?
(1) 1459 ई
(2) 1539ई
(3) 1526 ई
(4) 1113 ई
Ans (1) 1459 ई
–
Q.36 जयपुर स्थित हवामहल का निर्माण किसने करवाया?
(1) सवाई जयसिंह प्रथम
(2) सवाई जयसिंह द्वितीय
(3) सवाई प्रताप सिंह
(4) सवाई मानसिंह
Ans (3) सवाई प्रताप सिंह
–
Q.37 ‘हुंजा’ नामक घोड़ा किसका था-
(1) मेवाड़ के राणा प्रताप
(2) बूँदी के उम्मेद सिंह
(3) आमेर के मानसिंह
(4) मारवाड़ के मालदेव
Ans (2) बूँदी के उम्मेद सिंह
–
Q.38 नाथद्वारा का मूल नाम था?
(1) बेदला
(2) बनेडा
(3) कानोड
(4) सिहाड
Ans (4) सिहाड
–
Q.39 समाचार पत्र ‘मजहरूल सरूर’ कहाँ से और कब प्रकाशित हुआ?
(1) भरतपुर, 1849
(2) जयपुर, 1856
(3) अजमेर, 1840
(4) उदयपुर, 1879
Ans (1) भरतपुर, 1849
–
Q.40 1857 के विद्रोह का कोटा में नेतृत्व किसने किया था?
(1) जयदयाल और मेहराब खां
(2) श्रवण सिंह और जयवीर
(3) राम सिंह और तख्त सिंह
(4) मकबूल खां और बख्त सिंह
Ans (1) जयदयाल और मेहराब खां
–
Q.41 गरासिया जनजाति में गाँव के मुखिया को क्या कहा जाता हैं?
(1) मुखी
(2) पटेल
(3) लदवी
(4) कोतवाल
Ans (2) पटेल
–
Q.42 केसरियाजी का मेला कहाँ भरता हैं?
(1) धुलेव में
(2) झालरापाटन में
(3) परबतसर में
(4) किराडू में
Ans (1) धुलेव में
–
Q.43 ‘मूसी रानी की छतरी’ कहाँ स्थित हैं?
(1) उदयपुर
(2) जैसलमेर
(3) अलवर
(4) जोधपुर
Ans (3) अलवर
–
Q.44 किस रम्मत कलाकार ने महात्मा गांधी को ‘स्वतंत्र बावनी’ पुस्तक भेंट की थी?
(1) तेज कवि जैसलमेरी
(2) तुलसीदास
(3) फागू महाराज
(4) सुआ महाराज
Ans (1) तेज कवि जैसलमेरी
–
Q.45 तेरहताली नृत्य में किस लोकदेवता का यशोंगान किया जाता हैं?
(1) देवनारायणजी
(2) तेजाजी
(3) रामदेवजी
(4) पाबूजी
Ans (3) रामदेवजी
–
Q.46 ‘निमाड़ी एवं रागड़ी’ किस बोली की उप-बोलियाँ हैं?
(1) मेवाती
(2) मारवाड़ी
(3) मालवी
(4) हाड़ौती
Ans (3) मालवी
–
Q.47 कौनसा आभूषण महिलाओं द्वारा नहीं पहना जाता हैं?
(1) रखड़ी
(2) मेमंद
(3) कंडोरा
(4) मोरखा
Ans (4) मोरखा
–
Q.48 ग्रियर्सन ने किस बोली को भीलों की बोली की संज्ञा दी हैं?
(1) अहीरवाटी
(2) डिंगल
(3) निमाड़ी
(4) वागड़ी
Ans (4) वागड़ी
–
Q. 49 वाध यंत्र, जो कच्छी घोड़ी नृत्य में बजाया जाता हैं-
(1) अलगोजा
(2) झांझ
(3) सुरनाई
(4) कामायचा
Ans (2) झांझ
–
Q.50 लोकनाट्य चारबैत किस शहर से सम्बन्धित हैं?
(1) उदयपुर
(2) अलवर
(3) भरतपुर
(4) टोंक
Ans (4) टोंक