CET important Questions / rajasthan gk

Q.151 किस चाहमान (चौहान) शासक ने 12 वीं शताब्दी ईस्वी में बीसलपुर की स्थापना की थी?

(1) उदय सिंह द्वितीय

(2) राणा सांगा

(3) विग्रहराज चतुर्थ

(4) राणा हम्मीर सिंह

Ans (3) विग्रहराज चतुर्थ

Q.152 किस दुर्ग में जौहर नहीं हुआ?

(1) जयगढ़

(2) गागरोन

(3) सिवाना

(4) जालौर

Ans (1) जयगढ़

Q.153 रसकपुर के नाम के सिक्के का प्रचलन कौनसी रियासत में था?

(1) मेवाड़

(2) भरतपुर

(3) बीकानेर

(4) जयपुर

Ans (4) जयपुर

Q.154 ‘हम्मीरमदमर्दन’ नामक साहित्यिक कृति के लेखक कौन हैं?

(1) रूपक

(2) जयसिंह

(3) गुणभाष

(4) रत्नाकर

Ans (2) जयसिंह

Q.155 किस चित्रकला शैली में पुरुषों के चेहरों पर चोट व चेचक के दाग प्रदर्शित हैं?

(1) बूंदी

(2) मेवाड़

(3) अलवर

(4) जयपुर

Ans (4) जयपुर

Q.156 किस लोक वाध यंत्र में बांस का लंबा तना होता हैं जिसमें बकरी के चमड़े की परत से ढका आधे नारियल का खोल जुड़ा होता हैं?

(1) रावणहत्था

(2) धाप

(3) अलगोजा

(4) भपंग

Ans (1) रावणहत्था

Q.157 लाच्छा गुर्जरी की गाये चोरी हो जाने पर किस लोक देवता ने उसकी सहायता की?

(1) बाबा रामदेव

(2) पाबूजी

(3) गोगाजी

(4) तेजाजी

Ans (4) तेजाजी

Q.158  राजस्थानी लोक गीत ‘होलर’ किस अवसर पर गाए जाते हैं?

(1) विवाह के समय

(2) शिशु जन्म होने पर

(3) गणगौर उत्सवों में

(4) विवाह के समापन

Ans (2) शिशु जन्म होने पर

 Q.159 ‘रखन’ किसका आभूषण हैं-

(1) गले

(2) पैर

(3) दांत

(4) बाजू व हाथ

Ans (3) दांत

Q.160 राजस्थान के किस किले में त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित हैं?

(1) रणथम्भौर

(2) चित्तौड़गढ़

(3) जालौर

(4) सिवाना

Ans (1) रणथम्भौर

Q.161 राजस्थान का कौनसा पर्यटन स्थल हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता हैं?

(1) रामदेवरा

(2) देलवाड़ा

(3) नाथद्वारा

(4) रणकपुर

Ans (1) रामदेवरा

Q.162 भील समुदाय द्वारा कौनसा लोक नृत्य किया जाता हैं?

(1) आग नृत्य

(2) तेरहताली

(3) गैर

(4) चरी

Ans (3) गैर

Q.163 कठपुतलियाँ निम्न में से किसकी लकड़ी से बनायी जाती हैं-

(1) आडू

(2) नीम

(3) पीपल

(4) तुलसी

Ans (1) आडू

Q.164  राजस्थान में मानसून का जुआ किसे कहा जाता हैं-

(1) उधोगों को

(2) कृषि को

(3) व्यापार को

(4) कोई नहीं

Ans (2) कृषि को

Q.165 ‘चूहों का मंदिर’ नाम से मशहूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करणी माता का मंदिर कहाँ स्थित हैं?

(1) जयपुर

(2) जोधपुर

(3) अजमेर

(4) बीकानेर

Ans (4) बीकानेर

Q.166  किन जिलो में कोई नदी नहीं हैं?

(1) जैसलमेर-बाडमेर

(2) जैसलमेर-जालौर

(3) बीकानेर-चूरु

(4) जोधपुर-पाली

Ans (3) बीकानेर-चूरु

Q.167  सोम, कमला, अंबा सिंचाई परियोजना निम्न में से किस जिले में हैं?

(1) डूँगरपुर

(2) बांसवाडा

(3) उदयपुर

(4) चित्तौड़

Ans (1) डूँगरपुर

Q.168  भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित हैं?

(1) शाहपुरा

(2) डेगाना

(3) माण्डलगढ़

(4) चौपासनी

Ans (2) डेगाना

 Q.169 अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता हैं?

(1) बांडी

(2) बेडच

(3) साबी

(4) कांकनी

Ans (1) बांडी

Q.170 राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौनसा हैं?

(1) कोटा

(2) सवाई माधोपुर

(3) डूँगरपुर

(4) उदयपुर

Ans (4) उदयपुर

Q.171  रॉक फास्फेट की खान कहाँ पर स्थित हैं?

(1) दरीबा

(2) आगूचा

(3) नाथो की पाल एवं जावर

(4) झामर कोटडा

Ans (4) झामर कोटडा

Q.172 ‘राजस्थान का सिंह द्वार’ किसे कहते हैं?

(1) अलवर

(2) झुंझुनूँ

(3) भरतपुर

(4) जयपुर

Ans (1) अलवर

Q.173 किस स्थल को ताम्रवती नगरी के नाम से भी जाना जाता हैं?

(1) आहड़

(2) कालीबंगा

(3) बैराठ

(4) बागौर

Ans (1) आहड़

Q.174 किस शासक ने टोंक में प्रसिद्ध मंदिर ‘श्री कल्याण जी’ का निर्माण करवाया था?

(1) राव सुरजन हाड़ा

(2) राव दिग्व

(3) महाराणा प्रताप

(4) राणा राज सिंह

Ans (2) राव दिग्व

Q.175  1938 में जयपुर प्रजामंडल के अध्यक्ष कौन थे?

(1) भंवरलाल सर्राफ

(2) बलवंत सिंह मेहता

(3) जमनालाल बजाज

(4) जी.डी. बिड़ला

Ans (3) जमनालाल बजाज

Q.176 1916 में किसने बिजौलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था?

(1) नानजी पटेल

(2) विजय सिंह पथिक

(3) माणिक्यलाल वर्मा

(4) मदन मोहन मालवीय

Ans (2) विजय सिंह पथिक

Q.177 वह कौनसा मेवाड़ का मशहूर शासक था, जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत करवायी-

(1) महाराणा कुम्भा

(2) राणा रतनसिंह

(3) राणा सांगा

(4) महाराणा राजसिंह

Ans (1) महाराणा कुम्भा

Q.178 सागड़ी प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाले शासक कौन थे?

(1) सवाई रामसिंह द्वितीय

(2) जयसिंह द्वितीय

(3) मिर्जा जयसिंह

(4) प्रताप सिंह

Ans (1) सवाई रामसिंह द्वितीय

 Q.179 ‘रायसिंह की प्रशस्ति’ का सम्बन्ध किससे हैं?

(1) जयपुर के शासकों से

(2) बीकानेर के शासकों से

(3) उदयपुर के शासकों से

(4) कोटा के शासकों से

Ans (2) बीकानेर के शासकों से

Q.180 कदम्बवास या केम्बवास किस राजा के समय उनके मुख्यमंत्री थे?

(1) मालदेव

(2) जयमल

(3) कुमारपाल

(4) पृथ्वीराज तृतीय

Ans (4) पृथ्वीराज तृतीय

Q.181 परबतसर का मेला किस लोक देवता की –

स्मृति में आयोजित किया जाता हैं?

(1) तेजाजी

(2) पाबूजी

(3) गोगाजी

(4) रामदेव जी

Ans (1) तेजाजी

Q.182 अजमेर में नसीराबाद छावनी कब स्थापित की गई?

(1) दिसम्बर, 1820

(2) जनवरी, 1833

(3) नवम्बर, 1818

(4) नवम्बर, 1840

Ans (3) नवम्बर, 1818

Q.183 बेनेश्वर मेले का आयोजन किस दिन किया जाता हैं?

(1) माघ पूर्णिमा

(2) वैशाख पूर्णिमा

(3) कार्तिक पूर्णिमा

(4) भाद्रपद पूर्णिमा

Ans (1) माघ पूर्णिमा

Q.184 किस समारोह में , किसी देवता या देवी के सामने छोटे बच्चे के बाल पहली बार काटे जाते हैं?

(1) बढ़ार

(2) आखया

(3) जडूला

(4) सामेला

Ans (3) जडूला

Q.185 ‘फ्रॉम पर्दा टू द पीपुल’ की लेखिका हैं-

(1) रीमा हुजा

(2) लक्ष्मी कुमारी चूड़ावत

(3) फ़्रांसिस टेक्ट

(4) प्रभा खेतान

Ans (3) फ़्रांसिस टेक्ट

Q.186 ‘सुरलिया’ एक आभूषण हैं जिसे पहना जाता हैं-

(1) गर्दन में

(2) कान में

(3) पैर में

(4) कलाई में

Ans (2) कान में

Q.187 कौनसा लोकनृत्य गुर्जर (गुज्जर) समुदाय से सम्बन्धित हैं?

(1) अग्नि नृत्य

(2) तेरह ताली

(3) गैर

(4) चरी

Ans (4) चरी

Q.188 छेड़े किस अवसर पर गाये जाते हैं?

(1) शिशु मृत्यु

(2) जागरण

(3) वधू आगमन

(4) फ़सल कटाई

Ans (1) शिशु मृत्यु

 Q.189 राजस्थान में पशुधन के लिए निःशुल्क दवा योजना कब प्रारम्भ हुई-

(1) 2012

(2) 2015

(3) 2006

(4) 2008

Ans (1) 2012

Q.190 राजस्थान में संभाव्य वाष्पीकरण-वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर सर्वाधिक किस जिले में हैं?

(1) गंगानगर

(2) कोटा

(3) डूँगरपुर

(4) जैसलमेर

Ans (4) जैसलमेर

Q.191 शेखावाटी क्षेत्र में स्थानीय भाषा में कुएँ को क्या कहते हैं?

(1) जोहड़

(2) बावड़ी

(3) बेरा

(4) खूं

Ans (1) जोहड़

Q.192 आभानेरी की चांद बावड़ी किस जिले में स्थित हैं?

(1) दौसा

(2) जयपुर

(3) भरतपुर

(4) करौली

Ans (1) दौसा

Q.193 हरा संगमरमर किस जिले में पाया जाता हैं?

(1) उदयपुर

(2) नागौर

(3) प्रतापगढ़

(4) झालावाड

Ans (1) उदयपुर

Q.194 बाँसवाड़ा व डूँगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता हैं?

(1) कांठल

(2) भाकर

(3) गिरवा

(4) मेवल

Ans (4) मेवल

Q.195 निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नहीं हैं?

(1) सांभर

(2) पचपदरा

(3) कायलाना

(4) लूणकरणसर

Ans (3) कायलाना

Q.196 रामसागर वन्यजीव अभयारण्य स्थित हैं-

(1) धौलपुर

(2) बाँसवाड़ा

(3) चित्तौड़गढ़

(4) बाँरा

Ans (1) धौलपुर

Q.197 जवाहर सागर बांध किस जिले में हैं?

(1) झालावाड

(2) चित्तौड़गढ़

(3) सवाई माधोपुर

(4) कोटा-बूँदी

Ans (4) कोटा-बूँदी

Q.198 राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता हैं?

(1) पाली

(2) बीकानेर

(3) श्रीगंगानगर

(4) भीलवाड़ा

Ans (3) श्रीगंगानगर

 Q.199 सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए जाना जाता हैं?

(1) सीसा-जस्ता की खान

(2) टंगस्टन की खान

(3) अभ्रक की खान

(4) स्लेट की खान

Ans (1) सीसा-जस्ता की खान

Q.200 अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान के किस जिले से प्रारंभ होकर उत्तर-पूर्व तक जाती हैं?

(1) जालौर

(2) उदयपुर

(3) प्रतापगढ़

(4) सिरोही

Ans (4) सिरोही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top