CET important Questions / rajasthan gk

Q.111  हनुमानगढ़ किस वर्ष बनाया गया था?

(1) 1997

(2) 1999

(3) 1994

(4) 1995

Ans (3) 1994

Q.112 जोधपुर का प्राचीन नाम क्या हैं? 

(1) पीली नगरी

(2) गुलाबी नगरी

(3) निली नगरी

(4) श्वेत नगरी

Ans (3) निली नगरी

Q.113 खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किस वर्ष लड़ा गया?

(1) 1527

(2) 1515

(3) 1512

(4) 1522

Ans (1) 1527

Q.114 महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष हुआ?

(1) 1540

(2) 1535

(3) 1530

(4) 1525

Ans (1) 1540

Q.115 माधोसिंह व गोविंद सिंह का सम्बन्ध किस किसान आंदोलन से था?

(1) बिजौलिया किसान आंदोलन

(2) मेवाड़ भील आंदोलन

(3) बेंगू किसान आंदोलन

(4) अलवर किसान आंदोलन

Ans (4) अलवर किसान आंदोलन

Q.116 मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई?

(1) 1932

(2) 1938

(3) 1942

(4) 1930

Ans (2) 1938

Q.117 प्राचीन राजस्थान में कौनसा क्षेत्र बौद्ध धर्म का प्रमुख क्षेत्र रहा हैं?

(1) बैराठ

(2) जैतारण

(3) सागवाड़ा

(4) बालोतरा

Ans (1) बैराठ

Q.118 साधु सीताराम दास किस कृषक आंदोलन से सम्बन्धित था-

(1) बिजौलिया

(2) शेखावाटी

(3) सीकर

(4) बूँदी

Ans (1) बिजौलिया

 Q. 119 मेवाड़ में किस शासक के समय जावर में चाँदी की खान से खनन प्रारम्भ हुआ?

(1) क्षेत्रसिंह

(2) रतनसिंह

(3) लक्षसिंह (लाखा)

(4) राणा कुम्भा

Ans (3) लक्षसिंह (लाखा)

Q.120 रणमल की हत्या के बाद उसके पुत्र जोधा ने कौनसे गाँव में शरण ली?

(1) काहूनी

(2) सादडिया

(3) रक्ततलाई

(4) गोगुन्दा

Ans (1) काहूनी 

Q.121 बीकानेर का प्रथम शासक जिसने 1570 में नागौर दरबार में उपस्थित होकर अकबर की अधीनता स्वीकार की?

(1) राव जैतसी

(2) राव कल्याणमल

(3) महाराजा रायसिंह

(4) महाराजा कर्णसिंह

Ans (2) राव कल्याणमल

Q.122 प्रसिद्ध कृष्णाकुमारी विवाद कौनसे मेवाड़ महाराणा के समय का हैं?

(1) सज्जन सिंह

(2) स्वरूपसिंह

(3) भीमसिंह

(4) जगतसिंह

Ans (3) भीमसिंह

Q.123 श्रावण माह के दौरान राजस्थानी महिलाओं द्वारा गाये जाने वाले लोकप्रिय गीत का नाम बताएँ-

(1) तीज

(2) लोटिया

(3) रसिया गीत

(4) कजरी

Ans (1) तीज

Q.124 राजस्थान में गोला, दरोगा, चाकर, चेला आदि संबोधन किसके लिए प्रयुक्त होते थे?

(1) तांत्रिक के लिए

(2) घरेलू दास के लिए

(3) पुलिसकर्मी के लिए

(4) बंधुआ मज़दूर के लिए

Ans (2) घरेलू दास के लिए

Q.125 किसकी कहानी पर आधारित फिल्म ‘पहेली’ का निर्माण अमोल पालेकर द्वारा किया गया था?

(1) कन्हैया लाल सेठिया

(2) विजयदान देथा

(3) लक्ष्मी कुमारी चुडावत

(4) मनोहर प्रथम

Ans (2) विजयदान देथा

Q.126 ईगल की पहाड़ी पर कौनसा किला स्थित हैं?

(1) जयगढ़

(2) चित्तौड़गढ़

(3) सोनारगढ़

(4) माण्डलगढ़

Ans (1) जयगढ़

Q.127 कौनसा आभूषण गर्दन में पहना जाता हैं, परंतु नेकलेस से बड़ा और भारी होता हैं?

(1) ठड्डा

(2) ठुस्सी

(3) टनका

(4) सुरलिया

Ans (2) ठुस्सी

Q.128 श्री लाल जोशी, जिन्हें 2006 में पद्मश्री पुरस्कार मिला था, किसके लिए जाना जाता हैं?

(1) नीलवर्णी भांडकर्म

(2) टेराकोटा कार्य

(3) फड़ चित्रकारी

(4) उस्ता कला

Ans (3) फड़ चित्रकारी

 Q.129 जोधपुर का प्रसिद्ध ‘बादला’ निम्नलिखित में से क्या हैं?

(1) लकड़ी का मंदिर

(2) जस्ते से बनी पानी की बोतल

(3) जरी की साड़ी

(4) टेराकोटा की मूर्तियाँ

Ans (2) जस्ते से बनी पानी की बोतल

Q.130 किस समाज सुधारक ने अपने शिष्यों से 29 नियमों का पालन करने हेतु जोर दिया?

(1) पीपा जी

(2) जांभोजी

(3) दादूदयाल जी

(4) जसनाथ जी

Ans (2) जांभोजी

Q.131 उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?

(1) जयपुर

(2) अजमेर

(3) अलवर

(4) सीकर

Ans (3) अलवर

Q.132 ‘कटिबंधु’ के नाम से कौन सा राजा प्रसिद्ध था?

(1) धारावर्ष

(2) विग्रहराज चतुर्थ

(3) कुम्भा

(4) सांगा

Ans (2) विग्रहराज चतुर्थ

Q.133  रेगिस्तान का जलमहल किसे कहा जाता हैं?

(1) सरडा रानी की बावड़ी

(2) बाटाडू का कुँआ, बाड़मेर

(3) रानी जी की बावड़ी

(4) महिला बाग का झालरा, जोधपुर

Ans (2) बाटाडू का कुँआ, बाड़मेर

Q.134 पटवों की हवेली कहाँ स्थित हैं?

(1) उदयपुर

(2) जैसलमेर

(3) जोधपुर

(4) झुंझुनूँ

Ans (2) जैसलमेर

Q.135 मकराना में मिलने वाला विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या हैं?

(1) केल्साइट

(2) डोलोमाइट

(3) सिलिसियम

(4) मार्बोनाइट

Ans (1) केल्साइट

Q.136 अरावली पर्वत श्रंखला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौनसी हैं?

(1) कुम्भलगढ़

(2) नाग पहाड़

(3) सेर

(4) अचलगढ़

Ans (3) सेर

Q.137  पशु धन की दृष्टि से रथ क्षेत्र में किस नस्ल का बाहुल्य हैं-

(1) गाय

(2) भैंस

(3) भेड़

(4) बकरी

Ans (2) भैंस

Q.138 ‘सुपासनाह चरित्रम’ क्या हैं?

(1) चित्रित ग्रंथ

(2) शीलालेख

(3) हथियार

(4) रथ

Ans (1) चित्रित ग्रंथ

 Q.139 काजरी का सम्बन्ध किस जिले से हैं?

(1) जोधपुर

(2) जयपुर

(3) उदयपुर

(4) बीकानेर

Ans (1) जोधपुर

Q.140 खुंडी भैंस किस नस्ल की भैंस को कहा जाता हैं?

(1) मुर्रा भैंस

(2) हरियाणवी नस्ल

(3) सुरती नस्ल

(4) जाफराबादी नस्ल

Ans (1) मुर्रा भैंस

Q.141 राजस्थान के किस जिले में ताँबा प्रगालक (स्मेल्टर) स्थित हैं?

(1) बाड़मेर

(2) बूँदी

(3) झुंझुनूं

(4) डूँगरपुर

Ans (3) झुंझुनूं

Q.142 गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह ने चित्तौड़गढ़ किले पर किस वर्ष हमला किया था?

(1) 1533

(2) 1303

(3) 1568

(4) 1616

Ans (1) 1533

Q.143 1793ई. में राजा बख्तावर सिंह द्वारा निर्मित कौन सा भवन अब जिला कलेक्टरेट हाउसिंग सरकारी कार्यालय हैं?

(1) भानगढ़

(2) पहाड़ी क़िला केसररोली

(3) अलवर सिटी पैलेस

(4) मूसी महारानी छतरी

Ans (3) अलवर सिटी पैलेस

Q.144 किस शहर के भील शासक को पराजित करने के बाद जगमाल सिंह ने स्वयं महारावल का ताज पहना था?

(1) टोंक

(2) कोटा

(3) बाँसवाड़ा

(4) डूँगरपुर

Ans (3) बाँसवाड़ा

Q.145 राणा राजसिंह (मेवाड़) समकालीन था-

(1) अकबर

(2) जहांगीर

(3) औरंगजेब

(4) कोई नहीं

Ans (3) औरंगजेब

Q.146 किस राजवंश ने 7वी से 16वी शताब्दी ईस्वी तक चित्तौड़गढ़ किले पर शासन किया?

(1) कच्छवाहा

(2) राणा

(3) डोगरा

(4) सिसोदिया

Ans (4) सिसोदिया

Q.147  1939 में करौली प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी?

(1) ठाकुर पूरन सिंह

(2) हुकम सिंह

(3) त्रिलोक चंद माथुर

(4) नारायण सिंह

Ans (3) त्रिलोक चंद माथुर

Q.148 उदयपुर में राजस्थान परिषद् की संस्थापक कौन थी?

(1) शांता त्रिवेदी

(2) कृष्णा व्यास

(3) लक्ष्मा देवी काबरा

(4) कमला स्वाधीन

Ans (1) शांता त्रिवेदी

 Q.149 बीकानेर का कौनसा शासक अकबर और जहांगीर दोनों की सेवा में रहा-

(1) राव बिका

(2) कल्याणमल

(3) रायसिंह

(4) दलपत

Ans (3) रायसिंह

Q.150 अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ वासीयो के बीच चित्तौड़गढ़ की घेराबंदी किस वर्ष हुई थी?

(1) 1567

(2) 1303

(3) 1534

(4) 1467

Ans (2) 1303

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top