REET Rajasthan Gk questions 2025 : 400+ REET General Knowledge Questions with Answers

Q.251 ‘अग्नि नृत्य’ का उदगम किस जिले में हुआ हैं?

(1) जोधपुर

(2) बीकानेर

(3) बाड़मेर

(4) चूरु

Ans (2) बीकानेर

Q.252 ‘घोटिया अंबा का मेला’ किस जिले में आयोजित किया जाता हैं?

(1) डूँगरपुर

(2) करौली

(3) बांसवाडा

(4) प्रतापगढ़

Ans (3) बांसवाडा

Q.253 लोकदेवता जाम्भोजी का जन्मस्थल हैं-

(1) खरनाल

(2) मेड़ता

(3) पांचौरा

(4) पीपासर

Ans (4) पीपासर

Q.254 जयपुर की ब्लू पॉटरी को किसने  अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई?

(1) कृपाल सिंह शेखावत

(2) अर्जुन देव सेठी

(3) जमना लाल बजाज

(4) श्रीलाल जोशी

Ans (1) कृपाल सिंह शेखावत

Q.255 थेवाकला राज्य के किस जिले की पहचान हैं?

(1) चित्तौड़गढ़

(2) उदयपुर

(3) राजसमंद

(4) प्रतापगढ़

Ans (4) प्रतापगढ़

Q.256 ‘मुंडियार री ख्यात’ का विषय हैं-

(1) सिरोही के चौहान

(2) बूँदी के हाड़ा

(3) मेवाड़ के सिसोदिया

(4) मारवाड़ के राठौड़

Ans (4) मारवाड़ के राठौड़

Q.257 मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाति का लोकनाट्य हैं-

(1) गंधर्व

(2) गवरी

(3) भवई

(4) रम्मत

Ans (2) गवरी

Q.258 भीलों का प्रसिद्ध लोकगीत जिसे स्त्री-पुरुष साथ मिलकर गाते हैं-

(1) सुवंटिया

(2) झोरावा

(3) सूपणा

(4) हमसीढ़ो

Ans (4) हमसीढ़ो

 Q.259 निम्न में से कौनसी नस्ल राजस्थान में ऊँट से सम्बन्धित हैं-

(1) पूंगल

(2) बारबरी

(3) गुरहा

(4) मेवाती

Ans (3) गुरहा

Q.260 सोम एक सहायक नदी हैं?

(1) साबरमती की

(2) माही की

(3) बनास की

(4) लूनी की

Ans (2) माही की 

Q.261 राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई हैं?

(1) 1070 किमी.

(2) 1170 किमी.

(3) 970 किमी.

(4) 870 किमी.

Ans (1) 1070 किमी.

Q.262 पचपदरा में किस वस्तु का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाता हैं?

(1) नमक

(2) सिल्क

(3) लकड़ी के खिलौने

(4) मिट्टी के बर्तन

Ans (1) नमक

Q.263 भारतीय भेड़ एवं ऊँट अनुसंधान केन्द्र किस जिले में स्थित हैं?

(1) अजमेर

(2) बीकानेर

(3) टोंक

(4) नागौर

Ans (3) टोंक

Q.264 कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से गुजरती हैं?

(1) उदयपुर

(2) चित्तौड़गढ़

(3) झालावाड

(4) बाँसवाडा

Ans (4) बाँसवाडा

Q.265 ‘दर्रा वन्य जीव अभयारण्य’ किस जिले में स्थित हैं?

(1) सीकर

(2) चूरु

(3) कोटा

(4) करौली

Ans (3) कोटा

Q.266 राजस्थान राज्य मानवाधीकार आयोग का गठन कब हुआ?

(1) 1998

(2) 1999

(3) 2002

(4) 2001

Ans (2) 1999

Q.267 राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या और सेवा शर्तों का अवधारण कौन करता हैं?

(1) राज्यपाल

(2) राष्ट्रपति

(3) राज्य विधानसभा

(4) मुख्यमंत्री

Ans (1) राज्यपाल

Q.268 जयपुर शहर की योजना किस वास्तुकार ने बनाई थी?

(1) विधाधर भट्टाचार्य

(2) मिर्जा इस्माइल

(3) कर्नल जेम्स टॉड

(4) राजकुमार अल्बर्ट

Ans (1) विधाधर भट्टाचार्य

 Q.269 महाराणा प्रताप के समय अकबर ने शाहबाज खां को कितनी बार मेवाड़ पर आक्रमण के लिए भेजा-

(1) 2

(2) 3

(3) 4

(4) 1

Ans (2) 3

Q.270 राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री थे-

(1) हीरालाल शास्त्री

(2) जयनारायण व्यास

(3) मोहनलाल सुखाडिया

(4) टीकाराम पालीवाल

Ans (1) हीरालाल शास्त्री 

Q.271 राजस्थान निर्माण की प्रक्रिया कब पूर्ण हुई?

(1) 1956 ई.

(2) 1947 ई.

(3) 1948 ई.

(4) 1952 ई.

Ans (1) 1956 ई.

Q.272 किसे महाराणा प्रताप का पथ-प्रदर्शक कहा जाता हैं?

(1) राव मालदेव

(2) राव चन्द्रसेन

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) अमरसिंह राठौड़

Ans (2) राव चन्द्रसेन

Q.273 मुगल सम्राट जहाँगीर ने बीकानेर के कौनसे शासक को मृत्युदंड दिया?

(1) कर्णसिंह

(2) दलपतसिंह

(3) रायसिंह

(4) सूरसिंह

Ans (2) दलपतसिंह

Q.274 सवाई रामसिंह द्वितीय के समय प्रशासन संचालन के लिए गठित रेजीडेन्सी का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया?

(1) मेजर रॉस

(2) डी-बोई

(3) कैप्टन ब्लैक

(4) जॉन लुडलो

Ans (1) मेजर रॉस

Q.275 डूँगरपुर के महारावल जसवंतसिंह के स्थान  पर अंग्रेजों ने किसे डूँगरपुर का शासन सौंपा?

(1) प्रतापगढ़ के कुँवर दलपतसिंह

(2) रावल पृथ्वीसिंह

(3) रावल अजीतसिंह

(4) प्रतापगढ़ के शिवसिंह

Ans (1) प्रतापगढ़ के कुँवर दलपतसिंह

Q.276 कंजर जनजाति में मुखिया को क्या कहते हैं?

(1) नायक

(2) पटेल

(3) गबरु

(4) मुखी

Ans (2) पटेल

Q.277 ‘भरतपुर प्रजामण्डल’ निर्माण की घोषणा किस स्थान पर हुयी थी-

(1) भुसावर

(2) रेवाड़ी

(3) आगरा

(4) बयाना

Ans (2) रेवाड़ी

Q.278 स्वदेशी आंदोलन के दौरान जोधपुर में चाँदमल सुराणा व साथीयों द्वारा किस संस्था की स्थापना की गई?

(1) जोधपुर राज्य लोक परिषद्

(2) मारवाड़ हितकारिणी सभा

(3) परोपकारिणी सभा

(4) मारवाड़ सेवा संघ

Ans (2) मारवाड़ हितकारिणी सभा

 Q.279 किस अंग्रेज अधिकारी ने कोटा के विद्रोह का दमन किया था?

(1) ए. वैली

(2) ब्लैक कण्टम

(3) रॉबर्ट क्लाइव

(4) एच.जी. रॉबर्ट्स

Ans (4) एच.जी. रॉबर्ट्स

Q.280 कुम्भलगढ़ दुर्ग की दीवार की लंबाई हैं-

(1) 20 किमी.

(2) 27 किमी.

(3) 36 किमी.

(4) 40 किमी.

Ans (3) 36 किमी. 

Q.281 ‘धरती धोरां री’ व ‘पाथल पीथल’ जैसी अमर रचनाओं के रचयिता थे-

(1) माणिक्यलाल वर्मा

(2) पं. भरत व्यास

(3) ताराप्रकाश जोशी

(4) कन्हैयालाल सेठिया

Ans (4) कन्हैयालाल सेठिया

Q.282 ‘फाइरे-फाइरे’ किस जनजाति का रणघोष हैं?

(1) भील

(2) गरासिया

(3) डामोर

(4) मीणा

Ans (1) भील

Q.283 ‘मोरनी-मोड़ना’ किस जनजाति से सम्बन्धित हैं?

(1) भील

(2) मीणा

(3) गरासिया

(4) सहरिया

Ans (2) मीणा

Q.284 ‘बाबू महाराज’ का मेला किस जिले में भरता हैं?

(1) करौली

(2) धौलपुर

(3) सवाई माधोपुर

(4) भरतपुर

Ans (2) धौलपुर

Q.285 धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचलित हैं?

(1) गरासिया

(2) मीणा

(3) सहरीया

(4) भील

Ans (3) सहरीया

Q.286 भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया?

(1) पाबूजी

(2) देवनारायणजी

(3) रामदेवजी

(4) तेजाजी

Ans (2) देवनारायणजी

Q.287 तेरापंथी संप्रदाय किस धर्म से जुड़ा हैं?

(1) जैनधर्म

(2) वैष्णव धर्म

(3) हिन्दू धर्म

(4) बोद्ध धर्म

Ans (1) जैनधर्म

Q.288 पशु-पक्षियों को किस चित्रण-शैली में विशेष स्थान मिला हैं?

(1) नाथद्वारा शैली

(2) बूँदी शैली

(3) किशनगढ़ शैली

(4) अलवर शैली

Ans (2) बूँदी शैली

 Q.289 भित्ति चित्रण की दृष्टि से कहा कि हवेलियाँ प्रसिद्ध हैं?

(1) शेखावाटी

(2) जैसलमेर

(3) उदयपुर

(4) बीकानेर

Ans (1) शेखावाटी

Q.290 ऐसा लोकवाध जिसका निर्माण आधे कटे नारियल की कटोरी से होता हैं-

(1) सिंगी

(2) अलगोजा

(3) रावण हत्था

(4) भपंग

Ans (3) रावण हत्था

Q.291 जोधपुर में प्राचीन राजाओं की छतरियों एवं उधानो के लिए प्रसिद्ध स्थान का नाम हैं-

(1) मंडौर

(2) जसवंत थडा

(3) ओसिया

(4) लूनी

Ans (1) मंडौर

Q.292 प्रसिद्ध लोहागढ़ किस जिले में हैं?

(1) नागौर

(2) दौसा

(3) भरतपुर

(4) जयपुर

Ans (3) भरतपुर

Q.293 राजस्थान के प्रसिद्ध ‘पखावज’ वादक हैं?

(1) पंडित रामनारायण

(2) पंडित पुरुषोत्तम दास

(3) उस्ताद असदअली खाँ

(4) उस्ताद हिदायत खां

Ans (2) पंडित पुरुषोत्तम दास

Q.294 अजमेर में प्रतिवर्ष उर्स का मेला किस समय लगता हैं?

(1) प्रतिवर्ष पहली रज्जब से नौ रज्जब तक

(2) मोहर्रम के दो माह बाद

(3) रमज़ान के दो माह और दस दिन बाद

(4) रमजान के चार माह बाद

Ans (1) प्रतिवर्ष पहली रज्जब से नौ रज्जब तक

Q.295 डूंगरपुर-बाँसवाड़ा का प्राचीन नाम हैं-

(1) हाड़ौती

(2) मेवाड़

(3) बागड़

(4) कंथान

Ans (3)वागड़

Q.296 रबी की फसल का सही युग्मक कौनसा हैं?

(1) गेंहूँ-चावल

(2) सोयाबीन-सरसों

(3) सरसों-चावल

(4) गेंहूँ-सरसों

Ans (4) गेंहूँ-सरसों

Q.297 पीवणा किस जीव की प्रजाति हैं?

(1) अजगर

(2) मगरमच्छ

(3) घड़ियाल

(4) साँप

Ans (4) साँप

Q.298 विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट पाया जाता हैं-

(1) पलाना में

(2) खारी में

(3) कपूरडी व जालीपा में

(4) मेड़ता रोड में

Ans (1) पलाना में

 Q.299 राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई की जाती हैं-

(1) कुओं व नलकूपों द्वारा

(2) तालाबो द्वारा

(3) नहरों द्वारा

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans (1) कुओं व नलकूपों द्वारा

Q.300 राजस्थान में वर्ष 2011 में साक्षरता का प्रतिशत कितना हैं?

(1) 54.99%

(2) 20.44%

(3) 66.1%

(4) 64.38%

Ans (3) 66.1%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top