REET Rajasthan Gk questions 2025 : 400+ REET General Knowledge Questions with Answers

Q.201 ग्यारह कमरों वाला विशाल भवन राजस्थान के किस सभ्यता स्थल में पाया गया हैं?

(1) कालीबंगा

(2) आहड़

(3) बालाथल

(4) बैराठ

Ans (3) बालाथल

Q.202 किस शासक को ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से जाना जाता था?

(1) कुम्भा

(2) सांगा

(3) भारमल

(4) जयसिंह

Ans (1) कुम्भा

Q.203  30 मार्च, 1949 को स्थापित वृहद् राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

(1) लाल बहादुर शास्त्री

(2) गोकुल भाई भट्ट

(3) हीरालाल शास्त्री

(4) मथुरादास माथुर

Ans (3) हीरालाल शास्त्री

Q.204 महर्षि दयानंद का स्वर्गवास निम्न में से किस स्थान पर हुआ था?

(1) जयपुर

(2) अलवर

(3) अजमेर

(4) जोधपुर

Ans (3) अजमेर

Q.205 राजस्थान में यादव राजवंश कहाँ शासनकर्ता थे?

(1) केवल जैसलमेर

(2) करौली, जैसलमेर एवं बीकानेर

(3) करौली एवं जैसलमेर दोनों

(4) केवल करौली

Ans (3) करौली एवं जैसलमेर दोनों

Q.206 निम्न में से कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था?

(1) अमीर खाँ पिण्डारी

(2) गुलाल खाँ कायमखानी

(3) नबाव मोहम्मत शाह

(4) हसन खाँ मेवाती

Ans (1) अमीर खाँ पिण्डारी

Q.207  ‘राजपूताना’ नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब और किसने किया था?

(1) 1800 ई. जॉर्ज थॉमस

(2) 1890 ई. विलियम बेंटले

(3) 1922 ई. सर जॉन

(4) 1902 ई. लॉर्ड कर्ज़न

Ans (1) 1800 ई. जॉर्ज थॉमस

Q.208 राणा कुम्भा द्वारा निर्मित अचलगढ़ का किला किस स्थान पर स्थित हैं?

(1) पाली

(2) आहोर

(3) सिवाना

(4) माउण्ट आबू

Ans (4) माउण्ट आबू

 Q.209 किस स्थान पर इतिहास में ‘जौहर’ होने का उल्लेख नहीं पाया गया हैं?

(1) गागरोन

(2) रणथम्भौर

(3) जालौर

(4) सिरोही

Ans (4) सिरोही

Q.210 जयपुर शहर को ‘गुलाबी रंग’ किस राजा के द्वारा दिया गया?

(1) प्रतापसिंह

(2) रामसिंह द्वितीय

(3) सवाई जयसिंह

(4) ईश्वर सिंह

Ans (2) रामसिंह द्वितीय 

Q.211 स्वतंत्रता संग्राम के भामाशाह कहे जाने वाले दामोदर दास राठी का जन्म स्थल हैं?

(1) सांचौर

(2) आसोतरा

(3) पोकरण

(4) नीमराणा

Ans (3) पोकरण

Q.212 राजस्थान में ‘एकी आंदोलन’ को किसने नेतृत्व प्रदान किया?

(1) दामोदरदास राठी

(2) बलवंत सिंह मेहता

(3) मोतीलाल तेजावत

(4) सागरमल गोपा

Ans (3) मोतीलाल तेजावत

Q.213 किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति का सम्बन्ध राजस्थान से हैं?

(1) कथकली

(2) कुचीपुड़ी

(3) कत्थक

(4) भरतनाट्यम

Ans (3) कत्थक

Q.214 ‘वीर विनोद’ पुस्तक के रचयिता कौन थे?

(1) सूर्यमल्ल मिश्रण

(2) श्यामल दास

(3) गोविंद दान देथा

(4) कन्हैयालाल सेठिया

Ans (2) श्यामल दास

Q.215 टेराकोटा मूर्तियाँ किससे बनायी जाती हैं?

(1) सिरेमिक जैसी मिट्टी से

(2) लकड़ी की कला-कृति से

(3) लौह अयस्क से

(4) प्लास्टिक से

Ans (1) सिरेमिक जैसी मिट्टी से

Q.216 तिलवाडा राजस्थान के किस लोक देवता से जुड़ा हुआ हैं?

(1) रामदेव जी

(2) मल्लीनाथ जी

(3) शीतला माता

(4) मावजी

Ans (2) मल्लीनाथ जी

Q.217 ऐतिहासिक पर्यटक स्थल ‘आमेर का किला’ राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?

(1) जयपुर

(2) जैसलमेर

(3) टोंक

(4) बाँरा

Ans (1) जयपुर

Q.218 केरीभांत की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय हैं?

(1) जाट महिलाएँ

(2) आदिवासी महिलाएँ

(3) ब्राह्मण महिलाएँ

(4) राजपूत महिलाएँ

Ans (2) आदिवासी महिलाएँ

 Q.219 करौली क्षेत्र में ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत-

(1) लाँगुरिया

(2) हिण्डों

(3) इण्डोनी

(4) लावणी

Ans (1) लाँगुरिया

Q.220 निम्न में से किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता हैं?

(1) गवरी देवी

(2) मांगी बाई

(3) बन्नो बेगम

(4) अल्लाह जिल्लाई बाई

Ans (4) अल्लाह जिल्लाई बाई 

Q.221 मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता हैं?

(1) बीकानेर

(2) जोधपुर

(3) जैसलमेर

(4) उदयपुर

Ans (3) जैसलमेर

Q.222 प्रसिद्ध बेनेश्वर धाम कहाँ स्थित हैं?

(1) नवाटापुरा गाँव

(2) देसूरी गाँव

(3) भूमगढ़ गाँव

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans (1) नवाटापुरा गाँव

Q.223 राजस्थान में सीमेंट उधोग के स्थानीयकरण का प्रमुख कारक कौनसा हैं?

(1) बाजार

(2) कच्चे माल की उपलब्धता

(3) प्रशिक्षित श्रमिक

(4) शक्ति संसाधनों की उपलब्धता

Ans (2) कच्चे माल की उपलब्धता

Q.224 राजस्थान में कौनसी भेड़ की नस्ल नहीं हैं?

(1) मालवी

(2) नाली

(3) मालपुरी

(4) सोनाडी

Ans (1) मालवी

Q.225 मेजा बाँध कहाँ हैं?

(1) भीलवाड़ा

(2) बाँसवाड़ा

(3) अजमेर

(4) उदयपुर

Ans (1) भीलवाड़ा

Q.226 उड़न गिलहरियाँ कहाँ पाई जाती हैं?

(1) जयसमन्द अभयारण्य

(2) केसरबाग अभयारण्य

(3) दर्रा अभयारण्य

(4) सीतामाता अभयारण्य

Ans (4) सीतामाता अभयारण्य

Q.227 राज्य में सर्वाधिक धनिया का उत्पादन किस जिले में होता हैं?

(1) जालौर

(2) सीकर

(3) झालावाड

(4) भरतपुर

Ans (3) झालावाड

Q.228 राजस्थान का कौनसा जिला वस्त्रनगरी के रूप में विख्यात हैं?

(1) जोधपुर

(2) पाली

(3) कोटा

(4) भीलवाड़ा

Ans (4) भीलवाड़ा

 Q.229 उत्तर-पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय कहाँ पर स्थित हैं?

(1) जयपुर

(2) जोधपुर

(3) उदयपुर

(4) अजमेर

Ans (1) जयपुर

Q.230 संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा जिला अग्रणी हैं?

(1) झालावाड

(2) भरतपुर

(3) अजमेर

(4) भीलवाड़ा

Ans (1) झालावाड 

Q.231 राजस्थान का ऐसा जिला जिसका आकार ‘घोड़े की नाल’ के समान हैं-

(1) अजमेर

(2) चित्तौड़गढ़

(3) सीकर

(4) टोंक

Ans (2) चित्तौड़गढ़

Q.232 हल्दीघाटी एवं खानवा से सम्बन्धित जिलो का क्रमशः सही युग्म कौनसा हैं?

(1) उदयपुर एवं धौलपुर

(2) राजसमंद एवं करौली

(3) चित्तौड़गढ़ एवं धौलपुर

(4) राजसमंद एवं भरतपुर

Ans (4) राजसमंद एवं भरतपुर

Q.233 सागरमल गोपा का संबंध किस रियासत से हैं?

(1) बीकानेर

(2) उदयपुर

(3) जैसलमेर

(4) किशनगढ़

Ans (3) जैसलमेर

Q.234 किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाये गए हैं?

(1) कांतली

(2) लुणी

(3) चंबल

(4) बनास

Ans (1) कांतली

Q.235 वनस्थली विधापीठ (डिम्ड वीश्वविधालय) किस जिले में हैं?

(1) जयपुर

(2) अजमेर

(3) टोंक

(4) सवाई माधोपुर

Ans (3) टोंक

Q.236 ‘तिरिया,तेल, हम्मीर हठ, चढ़े ना दूजी बार’ यह किस दुर्ग के शासक से सम्बन्धित हैं?

(1) रणथम्भौर

(2) मेहरानगढ़

(3) चित्तौड़गढ़

(4) आमेर

Ans (1) रणथम्भौर

Q.237 ‘जूनागढ़ प्रशस्ति’ जूनागढ़ किले में किसके द्वारा स्थापित करवाई गई?

(1) रायसिंह

(2) गंगासिंह

(3) राव कल्याणमल

(4) महाराजा कर्णसिंह

Ans (1) रायसिंह

Q.238 ‘कालपी’ नामक स्थान का सम्बन्ध हैं?

(1) महाराणा सांगा से

(2) महाराणा रायमल से

(3) महाराणा उदयसिंह से

(4) महाराणा प्रताप से

Ans (1) महाराणा सांगा से

 Q.239 जयपुर के साथ की गई ‘अधीनस्थ पार्थक्य’ की संधि पर जयपुर राज्य की और से हस्ताक्षर किसने किए थे?

(1) ठाकुर अजीतसिंह

(2) ठाकुर रावल बैरिसाल नाथावत

(3) टी. जे. एडम

(4) ओझा काशी नाथ

Ans (2) ठाकुर रावल बैरिसाल नाथावत

Q.240 किस टकसाल के बने रुपये पर हिजरी सन् 1188 का निशान होने से वह रुपया ‘अठयासिया’ कहलाता था?

(1) पाली की टकसाल

(2) सोजत की टकसाल

(3) भरतपुर की टकसाल

(4) मेड़ता की टकसाल

Ans (4) मेड़ता की टकसाल 

Q.241 मारवाड़ में उत्तरदायी शासन दिवस कब मनाया गया?

(1) जून 1940

(2) जून 1941

(3) मार्च 1941

(4) मार्च, 1942

Ans मार्च, 1942

Q.242 कंजर जाति की सर्वाधिक जनसंख्या राज्य के किस जिले में हैं?

(1) उदयपुर

(2) पाली

(3) कोटा

(4) सिरोही

Ans (3) कोटा

Q.243 मारवाड़ के किस राजा ने मुगलो की अधीनता स्वीकार नहीं की?

(1) राव चन्द्रसेन

(2) राव उदयसिंह

(3) महाराजा जसवंतसिंह प्रथम

(4) महाराजा अजीत सिंह

Ans (1) राव चन्द्रसेन

Q.244 ब्यावर में सनातन धर्म विधालय के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी थे-

(1) केसरी सिंह बारहठ

(2) रामनारायण चौधरी

(3) हरिभाई किंकर

(4) दामोदरदास राठी

Ans (4) दामोदरदास राठी

Q.245 मुगल सेवा में सर्वोच्च पद तक पहुँचने वाला मारवाड़ का पहला शासक कौन था?

(1) गजसिंह

(2) जसवंतसिंह

(3) सूरसिंह

(4) मोटाराजा उदयसिंह

Ans (2) जसवंतसिंह

Q.246 ‘सुवंटिया’ लोकगीत का सम्बन्ध किससे हैं?

(1) गरासिया स्त्री से

(2) सती स्त्री से

(3) वीरांगना स्त्री से

(4) भील स्त्री से

Ans (4) भील स्त्री से

Q.247 मथैरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला हैं?

(1) जोधपुर

(2) चूरु

(3) बीकानेर

(4) उदयपुर

Ans (3) बीकानेर

Q.248 ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता हैं?

(1) मेवाड़ शैली

(2) मारवाड़ शैली

(3) किशनगढ़ शैली

(4) बीकानेर शैली

Ans (4) बीकानेर शैली

 Q.249 वैशाख शुक्ल तृतीय और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौन से त्यौहार पड़ते हैं?

(1) बड़ी तीज और आखा ऋषि पंचमी

(2) आखा तीज और नाग पंचमी

(3) छोटी तीज और बसंत पंचमी

(4) गणगौर और रक्षा बंधन

Ans (2) आखा तीज और नाग पंचमी

Q.250 ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता हैं?

(1) गरासिया

(2) भील-मीणा

(3) सहरिया

(4) कालबेलिया

Ans (3) सहरिया 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top