कृष्णाकुमारी विवाद, जिसके लिए हुआ भयंकर युद्ध-
महाराणा हम्मीरसिंह के अल्पायु में मृत्यु को प्राप्त होने पर उनके बाद उनके छोटे भाई भीमसिंह को 1778 ई. को मेवाड़ के सिंहासन पर बैठाया गया।
मेवाड़ के महाराणा भीमसिंह की पुत्री कृष्णाकुमारी के विवाह को लेकर जयपुर एवं जोधपुर में संघर्ष हुआ।
महाराणा भीमसिंह ने अपनी पुत्री का रिश्ता जोधपुर नरेश भीमसिंह से तय किया था, परंतु विवाह से पूर्व ही जोधपुर नरेश की मृत्यु हो गई, जिसके कारण भीमसिंह ने अपनी पुत्री कृष्णाकुमारी का रिश्ता जयपुर के नरेश जगतसिंह से तय कर दिया।
इस पर मारवाड़ के शासक मानसिंह नाराज हो गए, और कहा कि कृष्णाकुमारी का रिश्ता जोधपुर तय हुआ था। अतः विवाह भी उनसे (मानसिंह से) ही होना चाहिए।
इसके फलस्वरूप जयपुर शासक जगतसिंह ने अपनी सेना और अमीर खाँ पिण्डारी की सहायता से जोधपुर पर आक्रमण के लिए रवाना हुए,
अतः मार्च 1807 में गिंगोली नामक स्थान पर जोधपुर की सेना और जयपुर की सेना के बीच युद्ध हुआ तथा इस युद्ध में जोधपुर के शासक मानसिंह की पराजय हुई,
उसके बाद जयपुर की सेना ने जोधपुर पर आक्रमण कर दिया।
अमीर खाँ पिण्डारी और अजीत सिंह चुण्डावत को ये एहसास हो गया कि ये युद्ध भयंकर दुश्मनी पैदा करेगा और जोधपुर और जयपुर के बीच हमेशा युद्ध चलता रहेगा। अतः उन्होंने इस लड़ाई को समाप्त करने के लिए मेवाड़ के महाराणा भीमसिंह की सहायता ली,
और महाराणा भीमसिंह से निवेदन किया कि वो अपनी पुत्री कृष्णाकुमारी की हत्या करवा दे, जिससे जयपुर और जोधपुर के बीच की लड़ाई रुक सके!
अन्ततः अमीर खाँ पिण्डारी व अजीत सिंह चूण्डावत की सलाह पर मेवाड़ महाराणा भीमसिंह द्वारा 21 जुलाई, 1810 ई. को कृष्णाकुमारी को जहर देकर मरवा दिया और इस विवाद को समाप्त किया गया।
महाराणा भीमसिंह से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण बात यह हैं कि 1818 ई. में महाराणा भीमसिंह ने ईस्ट इंडिया कम्पनी से अधीनस्थ पार्थक्य (Subordinate Isolation) की संधि कर ली। और इस प्रकार मेवाड़ एक विदेशी शक्ति की दासता का शिकार हो गया।
FAQ
प्रश्न- गिंगोली का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर – मार्च 1807 में
प्रश्न- गिंगोली का युद्ध किनके बीच हुआ था?
उत्तर- जयपुर के शासक जगतसिंह और मारवाड़ के शासक मानसिंह के बीच
प्रश्न- गिंगोली का युद्ध होने का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर- मेवाड़ के भीमसिंह की पुत्री कृष्णाकुमारी से विवाह को लेकर विवाद हुआ था।
प्रश्न- कृष्णाकुमारी किसकी पुत्री थी?
उत्तर- मेवाड़ के महाराणा भीमसिंह की
प्रश्न- कृष्णाकुमारी का विवाह पहले किससे तय हुआ था?
उत्तर- मारवाड़ के शासक भीमसिंह से