Rajasthan Gk Question In Hindi 2024

Q.61 मेवाड़ की किस राजकुमारी को 1810 में अमीर खान पिण्डारी की सलाह पर जहर दे दिया गया?

  • (1) प्रेमल देवी
  • (2) सलह कंवर
  • (3) कृष्णा कुमारी
  • (4) गुमान कँवर

Ans. (3) कृष्णा कुमारी

Q.62 जयपुर नगर की स्थापना के समय मुख्य वास्तुकार एवं नगर नियोजक कौन था?

  • (1) मण्डन मिश्रा
  • (2) विधाधर भट्टाचार्य
  • (3) राजवल्लभ
  • (4) लालचंद

Ans (2) विधाधर भट्टाचार्य

Q.63 वाध यंत्र ‘टामक’ का सम्बन्ध किस क्षेत्र से हैं?

  • (1) मेवात
  • (2) मेरवाडा
  • (3) मारवाड़
  • (4) मेवाड़

Ans (1) मेवात

Q.64 धोलागढ़ देवी का मंदिर किस जिले में स्थित हैं।

  • (1) अलवर
  • (2) बूँदी
  • (3) भरतपुर
  • (4) कोटा

Ans (1) अलवर

Q.65 रूपाजी और कृपाजी किस किसान आंदोलन में गोलीबारी में मारे गए?

  • (1) बिजौलिया
  • (2) नीमूचाणा
  • (3) दूधवाखारा
  • (4) बेंगूँ

Ans (4) बेंगूँ

Q.66 1303 में चित्तौड़ विजय के बाद अलाउद्दीन ने चित्तौड़ का नया नाम रखा।

  • (1) नसीराबाद
  • (2) मोमिनाबाद
  • (3) होशंगाबाद
  • (4) खिज्राबाद

Ans (4) खिज्राबाद

Q.67 कटारगढ़ किस दुर्ग का हिस्सा हैं।

  • (1) चित्तौड़गढ़
  • (2) गागरोन
  • (3) कुम्भलगढ़
  • (4) अचलगढ़

Ans.(3) कुम्भलगढ़

Q.68 चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता हैं?

  • (1) सिर
  • (2) माथा
  • (3) नाक
  • (4) गर्दन

Ans. (4) गर्दन

Q.69 1574 में चंद्रसेन के विद्रोही होने पर अकबर ने उसे दण्ड देने के लिए किसे भेजा ?

  • (1) कल्याण मल
  • (2) दलपत सिंह
  • (3) राम सिंह
  • (4) राय सिंह

Ans (4) राय सिंह

Q.70 पंचायतों से सम्बन्धित संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में कितने विषय सम्मिलित हैं-

  • (1) 18 विषय
  • (2) 28 विषय
  • (3) 19 विषय
  • (4) 29 विषय

Ans (4) 29 विषय

10 thoughts on “Rajasthan Gk Question In Hindi 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top