Q.21 राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (RCDF) का मुख्यालय कहाँ हैं?
(1) जैसलमेर
(2) बीकानेर
(3) जयपुर
(4.) अजमेर
Ans. (3) जयपुर
Keypoints – राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन की स्थापना 1975 में ‘राज्य डेयरी विकास निगम लिमिटेड’ के नाम से की गईं,
परंतु 1977 में इसका वर्तमान नाम ‘राजस्थान राज्य डेयरी फेडरेशन लिमिटेड’ कर दिया गया।
Q.22 राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या और सेवा शर्तों का अवधारण कौन करता हैं?
(1) राज्यपाल
(2) राष्ट्रपति
(3) राज्य विधानसभा
(4) मुख्यमंत्री
Ans (1) राज्यपाल
Q.23 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ?
(1) 1998
(2) 1999
(3) 2002
(4) 2001
Ans (2) 1999
Keypoints – मानवाधिकार का अर्थ हैं ‘मनुष्य को मनुष्य होने के नाते प्राप्त अधिकार’।
Q.24 शिमला समझौते पर किस वर्ष में हस्ताक्षर हुए?
(1) 1961
(2) 1966
(3) 1972
(4) 1999
Ans (3) 1972
Keypoints – 1972 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद शिमला में एक संधि पर हस्ताक्षर हुए जिसमें भारत की तरफ़ से इंदिरा गांधी और पाक की तरफ से जुल्फीकार अली भुट्टो शामिल थे।
Q.25 अकबर ने मानसिंह को 7000 जात व 6000 सवार का मनसब कब प्रदान किया?
(1) 1599
(2) 1601
(3) 1603
(4) 1605
Ans (4) 1605
Q.26 बीजक पहाड़ी (बैराठ) स्थित अशोक के शिलालेख को किसने खोजा?
(1) कैप्टन बर्ट
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) कैप्टन हॉकिन्स
(4) आर. सी. अग्रवाल
Ans (1) कैप्टन बर्ट
Q.27 ‘सम्प सभा’ की स्थापना किसने की थी?
(1) गोविंद गुरु
(2) मोतीलाल तेजावत
(3) रामनारायण चौधरी
(4) गोपालसिंह खरवा
Ans. (1) गोविंद गुरु
Q.28 मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी?
(1) मिठालाल व्यास
(2) माणिक्यलाल वर्मा
(3) हीरालाल शास्त्री
(4) मघाराम वैध
Ans. (2) माणिक्यलाल वर्मा
Q.29 मत्स्य संघ का राजस्थान में विलय कब हुआ?
(1) 18 अप्रैल, 1948
(2) 30 मार्च, 1949
(3) 15 मई, 1949
(4) 26 जनवरी, 1950
Ans (3) 15 मई, 1949
Q.30 किस लोकदेवता की पत्नी उनकी मृत्यु के बाद सती हो गई?
Supur
Excellent sir
super
Agriculture supervisor
Very nice
Nice nice
Nice
Very nice
Nice sir
nice