Rajasthan Gk Question In Hindi 2024

Q.51 ढोला-मारू कहानी में ढोला की विवाह के समय उम्र थी-

  • (1) 3 वर्ष
  • (2) 11 वर्ष
  • (3) 14 वर्ष
  • (4.) 16 वर्ष

Ans. (1) 3 वर्ष

Q.52 रमा देवी किस किसान आंदोलन से सम्बन्धित रही?

  • (1) बेंगू
  • (2) बिजौलिया
  • (3) बरड़
  • (4) बीकानेर

Ans (2) बिजौलिया

Q.53 किस राज्य के प्रजामण्डल ने 1936 ई. में ‘कृष्णा दिवस’ मनाया?

  • (1) उदयपुर
  • (2) कोटा
  • (3) करौली
  • (4) जोधपुर

Ans (4) जोधपुर

Q.54 किस दुर्ग को गढ़बिठली नाम से भी जाना जाता हैं?

  • (1) तारागढ़ किला (अजमेर)
  • (2) तारागढ़ किला (बूँदी)
  • (3) जालौर का दुर्ग
  • (4) सिवाणा का किला

Ans(1) तारागढ़ किला (अजमेर)

Q.55 पाबूजी का मुख्य तीर्थ स्थल हैं-

  • (1) ठीकरिया गाँव
  • (2) जोधपुरिया गाँव
  • (3) कोलू गाँव
  • (4) पाँचोटा गाँव

Ans (3) कोलू गाँव

Q.56 ‘रूठी रानी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं?

  • (1) उमादे
  • (2) रूपादे
  • (3) हंसा बाई
  • (4) जोधा बाई

Ans (1) उमादे

Q.57 बादशाह का प्रसिद्ध मेला राजस्थान के किस शहर में आयोजित होता हैं?

  • (1) हिण्डोन सिटी
  • (2) करौली
  • (3) ब्यावर
  • (4) चाकसू

Ans.(3) ब्यावर

Q.58 ‘छिद्रित मटका जिसमे दीपक जलता हैं,’ किस नृत्य की विशेषता हैं-

  • (1) गरबा
  • (2) घुड़ला
  • (3) वालर
  • (4) चरी नृत्य

Ans. (2) घुड़ला

Q.59 मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के द्वारा किस राजकुमारी के साथ विवाह करने के कारण औरंगजैब उनसे नाराज़ था?

  • (1) रूपमति
  • (2) चारूमति
  • (3) भानुमति
  • (4) गुणवती

Ans (2) चारूमति

Q.60 पिछवाई चित्रकला कहाँ की प्रसिद्ध हैं?

  • (1) बीकानेर
  • (2) बूँदी
  • (3) नाथद्वारा
  • (4) जयपुर

Ans (3) नाथद्वारा

10 thoughts on “Rajasthan Gk Question In Hindi 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top