Rajasthan Gk Question In Hindi 2024

Q.41 सात अग्नि वेदिकाओ की पंक्ति प्राप्त हुई हैं-

  • (1) आहड़
  • (2) बैराठ
  • (3) गणेश्वर
  • (4.) कालीबंगा

Ans. (4.) कालीबंगा

Q.42 रणथम्भौर के शासक हम्मीर देव द्वारा किस मंगोल नेता को शरण देने पर अलाउद्दीन ने रणथम्भौर पर आक्रमण किया?

  • (1) तैमूर खाँ
  • (2) मुहम्मद शाह
  • (3) खेब्रू
  • (4) मोहम्मद खान

Ans (2) मुहम्मद शाह

Q.43 नाटक ‘ललित विग्रहराज’ की रचना की गईं?

  • (1) हेमचन्द्र सूरी द्वारा
  • (2) राजशेखर द्वारा
  • (3) सोमदेव द्वारा
  • (4) चंद्रबरदाई द्वारा

Ans (3) सोमदेव द्वारा

Q.44 जालौर में अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था?

  • (1) शीतल देव
  • (2) कांहड़ देव
  • (3) महलक द्वारा
  • (4) विसल देव

Ans(2) कांहड़ देव

Q.45 किस ताम्रपाषाणिक स्थल पर सबसे ज़्यादा ताम्र सामग्री प्राप्त हुई?

  • (1) आहड़
  • (2) बैराठ
  • (3) कालीबंगा
  • (4) गणेश्वर

Ans (4) गणेश्वर

Q.46 प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की?

  • (1) चावण्ड
  • (2) गोगुन्दा
  • (3) दिवेर
  • (4) चित्तौड़

Ans (1) चावण्ड

Q.47 किस चौहान शासक द्वारा ‘जाबालिपुर’ को ‘ज्वालापुर’ परिवर्तित किया गया?

  • (1) जगदेव
  • (2) विग्रहराज चतुर्थ
  • (3) देवदत्त
  • (4) अर्णोराज

Ans.(2) विग्रहराज चतुर्थ

Q.48 ‘मेमंद’ आभूषण पहना जाता हैं?

  • (1) सिर पर
  • (2) कमर पर
  • (3) भुजा पर
  • (4) पैरो पर

Ans. (1) सिर पर

Q.49 विजयदान देथा का संबंध हैं?

  • (1) लोक कला से
  • (2) लोक नृत्य से
  • (3) लोक संगीत से
  • (4) लोक साहित्य से

Ans (4) लोक साहित्य से

Q.50 राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हैं?

  • (1) 9.95%
  • (2) 10.55%
  • (3) 11.45%
  • (4) 10.41%

Ans (4) 10.41%

9 thoughts on “Rajasthan Gk Question In Hindi 2024”

Leave a Comment