Q.11 किस समिति ने ‘मत्स्य संघ’ के वृहद् राजस्थान में विलय की अनुशंसा की?
(1) बलवंत राय मेहता
(2) फजल अली
(3) वी.एन. गाड़गिल
(4) शंकर राव
Ans.(4) शंकर राव
Keypoints – भारत सरकार ने शंकर राव देव समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए मत्स्य संघ को वृहत् राजस्थान में 15 मई, 1949, को मिलाया।
Q.12 चन्द्रसेन अपने राज्य की आम जनता में अलोकप्रिय क्यों हो गये?
(1) जनता पर कर
(2) महाजन वर्ग से धन की लूट
(3) सामाजिक प्रथाओं में अनावश्यक हस्तक्षेप
(4) स्वयं की विलासीता पर अत्यधिक खर्च
Ans (2) महाजन वर्ग से धन की लूट
Q.13 ‘मारवाड़ म्युरल्स’ के लेखक कौन हैं-
(1) जयसिंह
(2) रामावतार अग्रवाल
(3) महाराजा बख़्तसिंह
(4) सावंतसिंह
Ans (2) रामावतार अग्रवाल
Q.14: ‘रमझोल’ आभूषण मध्यकालीन मारवाड़ में शरीर के किस भाग से सम्बन्धित हैं?
(1) कमर
(2) नाक
(3) पैर
(4) अंगुली
Ans (3) पैर
Keypoints – रमझोल/रोला पायजेब का ही एक प्रकार हैं, जो मारवाड़ में सर्वाधिक प्रचलित हैं।
Q.15: पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा रचित पुस्तक ‘वेलि क्रिसन रुकमणी री’ किस भाषा में लिखी गईं हैं?
(1) पिंगल
(2) डिंगल
(3) मारवाड़ी
(4) संस्कृत
Ans (2) डिंगल
keyponits – वेलि क्रिसन रुकमणी री वचनिका नामक ग्रंथ की रचना डिंगल भाषा में सम्राट अकबर के नवरत्नों में से एक पृथ्वीराज राठौड़ ने गागरोन दुर्ग में बैठकर की।
Q.16 ‘गींदड़’ नृत्य का सम्बन्ध किस स्थान से हैं?
(1) मारवाड़
(2) शेखावाटी
(3) ढूँढाड़
(4) वागड़
Ans (2) शेखावाटी
Q.17 ओसियाँ के जैन मंदिर किस जिले में स्थित हैं?
(1) जयपुर
(2) जैसलमेर
(3) बाड़मेर
(4) जोधपुर
Ans. (4) जोधपुर
Keypoints – महामारू शैली में निर्मित ओसियाँ में महावीर जी का मंदिर बड़ा दर्शनीय हैं तथा ओसियां को राजस्थान का भुवनेश्वर कहा जाता हैं।
Q.18 दादू पंथ का साहित्य किस भाषा में संगृहीत हैं?
(1) मारवाड़ी
(2) बागड़ी
(3) मेवाती
(4) ढूँढाड़ी
Ans.(4) ढूँढाड़ी
Q.19 किस दुर्ग को ‘गढ़ बीठली’ के नाम से जानते हैं?
(1) तारागढ़
(2) मेहरानगढ़
(3) अचलगढ़
(4) कुम्भलगढ़
Ans (1) तारागढ़
keypoints– यह गिरी दुर्ग हैं, जो ‘बिठली’ नामक पहाड़ी (अजमेर) पर बना हुआ हैं, इसलिए यह ‘गढ़ बिठली’ कहलाता हैं।
Q.20 राजस्थान में 12 वाँ ज्योतिर्लिंग कहाँ पर स्थित हैं?
(1) पुष्कर
(2) शिवाड़
(3) श्री कोलायत
(4) आमेर
Ans (2) शिवाड़
keypoints– घुमेश्वर महादेव शिवाड़ गाँव (सवाई माधोपुर) में भगवान शिव का 12वाँ ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं। मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग सदैव जल में डूबा रहता हैं।
Supur
Excellent sir
Agriculture supervisor
Very nice
Nice nice
Nice
Very nice
Nice sir
nice