Rajasthan Gk Question In Hindi 2024

rajasthan Gk question in hindi 2024!

Q.1 लोक देवता गोगाजी किस शासक के समकालीन थे?

  • (1) महमूद गजनवी
  • (2) मुहम्मद गौरी
  • (3) इल्तुतमिश
  • (4.) अलाउद्दीन ख़िलजी

Ans. (1) महमूद गजनवी

Keypoints – गोगाजी जी का जन्म ददरेवा गाँव (चूरु) में भाद्रपद कृष्ण नवमी को वि.स. 1003 में चौहान गोत्र में हुआ।

इन्होंने महमूद गजनवी से युद्ध किया था।

Q.2 मीरा द्वारा चित्तौड़ परित्याग के समय मेवाड़ का शासक कौन था?

  • (1) अर्जुन सिंह
  • (2) संग्राम सिंह
  • (3) उदय सिंह
  • (4) विक्रमादित्य

Ans (4) विक्रमादित्य

Keyponits– 1533 व 1544 ई. में गुजरात के शासक बहादुरशाह ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया। इस समय राणा सांगा के द्वितीय पुत्र विक्रमादित्य (1531-36 ई.) का शासन था तथा

इसी के शासनकाल के दौरान मीरा ने चित्तौड़ परित्याग किया था।

Q.3 किस दुर्ग में जौहर नहीं हुआ?

  • (1) जयगढ़
  • (2) गागरोन
  • (3) सिवाना
  • (4) जलौर

Ans (1) जयगढ़

Keypoints – गागरोन दुर्ग में 14231444 में, सिवाना दुर्ग में 13081582 में तथा जलौर दुर्ग में 1311 में जौहर हुआ था।

Q.4: किस चित्रकला शैली में पुरुषों के चेहरों पर चोट व चेचक के दाग प्रदर्शित हैं?

  • (1) बून्दी
  • (2) मेवाड़
  • (3) अलवर
  • (4) जयपुर

Ans (4) जयपुर

Keypoints – जयपुर चित्र शैली का उदभव एवं विकास सन् 1700 से 1900 तक की लंबी अवधि में माना जाता हैं। इस शैली की कला सवाई जयसिंह द्वितीय के राज्यकाल में विशेष संरक्षण प्राप्त हुआ।

Q.5: परबतसर का मेला किस लोकदेवता की स्मृति में आयोजित किया जाता हैं?

  • (1) तेजाजी
  • (2) पाबूजी
  • (3) गोगाजी
  • (4) रामदेव जी

Ans (1) तेजाजी

keyponits – प्रतिवर्ष श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या तक परबतसर (नागौर) में लोक देवता तेजाजी की याद में वीर तेजाजी पशु मेला भरता हैं।

Q.6 छेड़े किस अवसर पर गाये जाते हैं?

  • (1) शिशु मृत्यु
  • (2) जागरण
  • (3) वधू आगमन
  • (4) फसल कटाई

Ans (1) शिशु मृत्यु

Keypoints – छेड़े गीत शिशु की मृत्यु के उपरांत गाया जाता हैं।

Q.7 राजकुमारी मूमल किस स्थान से सम्बन्धित थी?

  • (1) कोलायत
  • (2) अर्थुणा
  • (3) लोद्रवा
  • (4) केलापानी

Ans. (3) लोद्रवा

Keypoints – मूमल एक श्रृंगारीक लोकगीत हैं, यह गीत एक ऐतिहासिक प्रेमाख्यान हैं, जिसका सम्बन्ध राजकुमारी मूमल राजकुमार महेंद्र से हैं। महेंद्र के पास चीतल ऊँट था। यह कथा मीनाक्षी स्वामी ने लिखी थी।

Q.8 राजस्थान लोकसेवा आयोग अपने किए गए कार्य के बारे में वार्षिक प्रतिवेदन किसे प्रस्तुत करता हैं।

  • (1) राज्यपाल
  • (2) राष्ट्रपति
  • (3) संसद
  • (4) राज्य विधान सभा

Ans. (1) राज्यपाल

keypoints – संविधान के अनु. 315 के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 20 अगस्त, 1949 को जयपुर में की गईं,

Q.9 ‘डाबडा काण्ड’ किस क्षेत्रों के किसानों से सम्बन्धित हैं?

  • (1) अलवर
  • (2) भरतपुर
  • (3) सीकर
  • (4) जोधपुर

Ans (4) जोधपुर

keypoints– जागीरदारों के जुल्मों के विरुद्ध किसान सभा एवं मारवाड़ लोक परिषद ने 13 मार्च, 1947 ई. को डीडवाना परगने के डाबडा गाँव में एक संयुक्त अधिवेशन किया, जिस पर पुलिस हमले में 12 लोगो की मृत्यु हो गईं,

Q.10 मेवाड़ प्रजामण्डल के प्रथम अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?

  • (1) माणिक्यलाल वर्मा
  • (2) बलवंतसिंह मेहता
  • (3) रमेशचन्द्र व्यास
  • (4) मोहनलाल सुखाडिया

Ans (1) माणिक्यलाल वर्मा

keypoints– माणिक्यलाल वर्मा की अध्यक्षता में 25-26 नवम्बर, 1941 ई. को मेवाड़ प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन उदयपुर में हुआ,

9 thoughts on “Rajasthan Gk Question In Hindi 2024”

Leave a Comment