नमस्कार दोस्तों Rajasthan geography mcq in hindi with answers आज की पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित भौतिक प्रदेश की जानकारी से संबंधित कुछ प्रश्न आर्टिकल में लिखे गए है, इनमें से कुछ प्रश्नों को आपने बहुत बार देखा होगा और कुछ प्रश्न आपके लिए नये साबित होंगे ये सभी पिछली परीक्षाओ में आए हुए हैं, उम्मीद करता हूँ आपको इनसे कुछ हेल्प मिलेगी अगर आपको कुछ कहना हो तो नीचे कमेंट करके अपनी बात रख सकते है –
Q1: जुरासिक युग की चट्टाने राजस्थान के किन जिलों में पाई जाती हैं?
(1) जयपुर एवं टोंक
(2) बांसवाड़ा- डूंगरपुर
(3) जैसलमेर- बाड़मेर
(4) अजमेर- नागौर
Ans: (3) जैसलमेर- बाड़मेर
व्याख्या– थईयत गाँव (जैसलमेर) में 180 मिलियन साल पूर्व के ग्रेरालेटर तथा थिरापॉड प्रजाति के डायनोसोर के जीवाश्म मिले जो जुरासिक युग के हैं ।
Q2: भू-जलवायविक प्रमाणों के आधार पर आज से लगभग कितने वर्ष पूर्व राजस्थान में मरुस्थल का अस्तित्व नहीं था?
(1) 1,000
(2) 7,000
(3) 10,000
(4) 25,000
Ans: (2) 7,000
व्याख्या– प्लिस्टोसिन हिमयुग 7,000 वर्ष पहले पूर्ण हुआ , इस समय तक राजस्थान में मरुस्थल का अस्तित्व नहीं था । पश्चिमी राजस्थान में वनों की उपस्थिति थी ।
Q3: बाप बोल्डर बेड राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
(1) जैसलमेर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) हनुमानगढ़
Ans: (2) जोधपुर
व्याख्या– बाप बोल्डर बैड- परमियन कार्बोनिफेरस इरा (युग) से संबंधित। – बाप (फलौदी)।
Q4: सेंदडा स्टेशन के पास चट्टाने आकृति में पाई जाती हैं-
(1) भूसाकार
(2) भेषाकार
(3) सर्पाकार
(4) इनमे से कोई नहीं
Ans: (3) सर्पाकार
व्याख्या– सेंदरा ग्रेनाइट रायपुर (ब्यावर) – राजस्थान का राष्ट्रीय भू-स्मारक ( 1977), सेंदरा स्टेशन के पास सर्पिलाकार आकृति की ग्रेनाइट चट्टाने जो पंचमुखी, त्रिमुखी है । यहाँ उल्लू का जीवाश्म प्राप्त हुआ है ।
Q5: राजस्थान में प्री-केम्ब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किसके द्वारा किया गया है?
(1) सी.ए.हैकेट
(2) एम.एस. खुराना
(3) ला टोचे
(4) ए. एम. हैरोन
Ans: (4) ए. एम. हैरोन
Q6: पश्चिमी मरुस्थल क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग है –
(1) 242239 वर्ग किमी.
(2) 75000 वर्ग किमी.
(3) 175000 वर्ग किमी.
(4) 213688 वर्ग किमी.
Ans (4) 213688 वर्ग किमी.
व्याख्या– राजस्थान में पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश का सम्पूर्ण विस्तार लगभग 1,75,000 वर्ग किमी. है। पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र का विस्तार 213,688 वर्ग किमी. है।
Q7: राजस्थान में मरुस्थलीय बालू का प्रमुख स्रोत निम्न में से क्या है?
(1) प्राचीन नदियाँ द्वारा लाई गई मिट्टी
(2) सतपुड़ा पर्वत के कण
(3) चम्बल नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
(4) बनास नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
Ans (1) प्राचीन नदियाँ द्वारा लाई गई मिट्टी
व्याख्या– ब्रूस फूट के अनुसार सिंधु घाटी तथा लूनी बेसिन की प्राचीन नदीयों द्वारा लाई गई रेत इसका प्रमुख कारण है ।
Q8: थार मरुस्थल का सर्वाधिक विस्तार मिलता है?
(1) ईरान
(2) पाकिस्तान
(3) भारत
(4) अफ़गानिस्तान
Ans (3) भारत
व्याख्या– थार का मरुस्थल, भारत का सबसे बड़ा रेतीला मरुस्थल कहलाता है । भारत में इसका विस्तार 85 प्रतिशत है ।
Q9: राजस्थान के किस अंचल को ‘ बांगड़ प्रदेश ‘ भी कहा जाता है?
(1) हाड़ौती अंचल
(2) शेखावाटी अंचल
(3) माही का मैदान
(4) बनास बेसिन
Ans (2) शेखावाटी अंचल
Q10: राजस्थान कौनसा भौतिक विभाग थार मरुस्थल का भाग है?
(1) माही बेसिन
(2) लूनी बेसिन
(3) बनास बेसिन
(4) चंबल बेसिन
Ans (2) लूनी बेसिन
व्याख्या– लूनी नदी का सम्पूर्ण अपवाह तंत्र एक जलौढ़ मैदान का निर्माण करते हैं । इसे लूनी बेसिन के नाम से जाना जाता है ।
Q.11 घग्घर का मैदान स्थित है-
(1) झुझुनू व सीकर जिलो में
(2) जालौर व सिरोही जिलों में
(3) गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में
(4) जैसलमेर व बाड़मेर जिलों में
Ans (3) गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में
–
Q.12 ‘ लाठी सीरिज ‘ क्या है ?
(1) भूमिगत जल पट्टी
(2) वन संरक्षण कार्यक्रम
(3) सेवन घास पट्टी
(4) उपयुक्त सभी
Ans (1) भूमिगत जल पट्टी
व्याख्या– थार के मरुस्थल में ( जैसलमेर ) में पाकिस्तान सीमा के किनारे 60 किमी. लंबी । भूगर्भीय जल का पट्टीनुमा क्षेत्र ।
Q.13 आकल काष्ठ जीवाश्म पार्क राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
(1) बीकानेर
(2) अजमेर
(3) जोधपुर
(4) जैसलमेर
Ans (4) जैसलमेर
Q.14 अकली शैल समूह निम्न में से कौनसी द्रोणी में मिलता हैं?
(1) जैसलमेर ( द्रोणी)
(2) बाड़मेर ( द्रोणी)
(3) बीकानेर नागौर ( द्रोणी)
(4) महानदी द्रोणी
Ans (2) बाड़मेर ( द्रोणी)
Q.15 पश्चिमी रेतीले मैदान की पूर्वी सीमा निर्धारित होती है-
(1) 30 सेमी वर्षा रेखा से
(2) 50 सेमी वर्षा रेखा से
(3) 60 सेमी वर्षा रेखा से
(4) 20 सेमी वर्षा रेखा से
Ans (2) 50 सेमी वर्षा रेखा से
Q.16 राजस्थान के मैदानी के उपजाऊ क्षेत्र को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(1) रोही
(2) घग्घर
(3) चार्स
(4) धया
Ans (1) रोही
व्याख्या – रोही बाढ़ के उपजाऊ मैदान जो छोटी छोटी नदियों से निर्मित है रोही/राही के मैदान कहलाते हैं ।
Q.17 प्लाया झीले राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती हैं?
(1) अरावली पर्वत
(2) थार का मरुस्थल
(3) हाड़ौती का पठार
(4) पूर्वी मैदान
Ans (2) थार का मरुस्थल
व्याख्या– प्लाया झील वर्षा जल से युक्त अस्थायी झील । सामान्यतः शुष्क रहती है ।
Q.18 कौनसा भौतिक प्रदेश राजस्थान की जीवनरेखा कहा जाता हैं?
(1) अर्द्ध शुष्क मरुस्थल
(2) अरावली पहाड़िया
(3) हाड़ौती पठार
(4) पूर्वी मैदान
Ans (2) अरावली पहाड़िया
Q.19 कर्नल जेम्स टॉड ने ‘ हिंदू ओलंपस ‘ किसे कहा है?
(1) टॉडगढ़
(2) ऊपरमाल का पठारी भाग
(3) माउंट आबू
(4) उत्तर – पश्चिमी मरुस्थल
Ans (3) माउंट आबू
Q.20 जालौर ग्रेनाइट से निर्मित पहाड़िया होती हैं?
(1) गुम्बदाकार
(2)चौकोर
(3) रेखीय
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (1) गुम्बदाकार