New Bolero 2025 मॉडल हुई लॉन्च, 1493CC पॉवरफुल इंजन | 120 KM/h की टॉप स्पीड

इस बार नई बोलेरो 2025 मॉडल में 1493 CC का मजबूत इंजन दिया है, जो की 3600 आरपीएम पर 75 बीएचपी की पावर प्रोड्यूस करता है।

अगर आप लोग इस नई बोलेरो को लेने की सोच रहे हैं तो इस गाड़ी के सारे फीचर्स, टॉर्क, पावर, कीमत और साथ ही ऑफर्स की जानकारी नीचे विस्तार से दी  गई है।

New Bolero Features And Specifications Full Details

Suspension & Brakes – इस गाड़ी के फ्रंट में IFS कॉइल स्प्रिंग और रियर में रिगिड लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन कंपनी की तरफ से दिया गया है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

bolero Engine Power & Torque – इस बोलेरो में आपको 1493 cc का पेट्रोल इंजन मिलता हैं । जो 75 bhp (3600 rpm) की पावर और 210 Nm (2200 rpm) का टॉर्क जनरेट करने में बड़िया है।

Sizes & Dimensions – इस गाड़ी में  60 लीटर का फ्यूल टैंक, 2740mm का व्हीलबेस, 1690mm की ऊंचाई, 3995mm की लंबाई, 1745mm की चौड़ाई, साथ ही 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1880mm की हाइट दी है।

Other Features & Specs –

 इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है , 120 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी है , 15 इंच स्टील व्हील्स और 7 लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

New  Bolero Price And Discount Details Hindi

इस महिंद्रा बोलेरो की कीमत भारत के अंदर करीब 9 लाख रुपये से शुरू होती है जो  12 लाख रुपये तक जाती है, इसकी कीमत वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी महिंद्रा शोरूम में संपर्क करें। आपको सारी जानकारी मिल जाएगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top