ChatGPT से अब फ्री में बनाएं Studio Ghibli-Style वाली फोटो, step by step process

OpenAI ने हाल ही में अपने ChatGPT के अंदर नया इमेज जनरेशन फीचर को ऐड किया है, जिससे आप सब लोग सिर्फ  प्रॉम्प्ट देकर Ghibli आर्ट को आसानी से बना सकते हैं. कुछ दिनों से Ghibli AI आर्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

अगर आप भी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं, तो आपने इस तरह की Ghibli -Style वाली वायरल फोटो को जरूर देखा होगा . कुछ दिनों से लोग अपने फोटो और पॉपुलर कैरेक्टर्स को Ghibli स्टाइल में बदल रहे है और सोशल मीडिया पर काफी जोरो से शेयर कर रहे हैं. सबसे ज्यादा ये फोटो आपको इंस्टाग्राम की  रील्स और पोस्ट में दिखी होगी जहाँ इस तरह के फोटोज की मानो बाढ़ सी आ गई है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप भी बिल्कुल फ्री में ( ChatGPTT Ghibli-style AI images For Free) ऐसी फोटोज को आसानी से बना सकते हैं? 

आइए जानते हैं कि आखिर यह फीचर क्या है चीज है और यह कैसे काम करता है और हम इसे बिना पैसे दिए या बिना चार्ज के कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं…

हम ChatGPT से Ghibli-Style इमेज कैसे बनाएं?

OpenAI ने हाल ही में अपने ChatGPT में नया इमेज जनरेशन फीचर को ऐड किया है, जिससे आप केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर आसानी से Ghibli आर्ट को बना सकते हैं. यहां नीचे हम आपको इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं. ध्यान से फॉलो करे –

step 1- 

  • सबसे पहले आपको google  पर chatgpt search करना होगा और chat.openai.com पर लॉगिन करें. 

Step 2- 

  • अब आपको  New Chat ऑप्शन को सेलेक्ट करना है 

Step 3- 

  • यहां पर plus का sign दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है और अपनी फोटो सेलेक्ट करनी है और फोटो के नीचे प्रॉम्प्ट टाइप करें ( make this image into ghibli )

Step 4- 

  • इसके बाद आप (Enter ) दबाएं और कुछ मिनट्स में chatgpt आपको एक Ghibli-Style इमेज को जेनरेट करके दे देगा.

Step 5- 

  • इमेज को अपनी उंगली से होल्ड करे  और ‘Save image as…’ से उसे सेव कर लें.
  • अब आपकी  इमेज आपके फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी .

आखिर Studio Ghibli style क्या है 

दोस्तों Studio Ghibli जापान की एक बहुत मशहूर एनीमेशन कंपनी है, इस कंपनी को हयाओ मियाजाकी ने अपने देश में बनाया. यह स्टूडियो एनिमेशन movies जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस Ghibli स्टाइल के अंदर पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग तथा मैजिकल थीम आदि होती है. अब इसको AI की मदद से खास आर्ट स्टाइल को आसानी से लोगो द्वारा रीक्रिएट किया जा रहा है.

दोस्तों Ghibli-Style AI आर्ट सोशल मीडिया पर काफी जोरो  में तेजी से वायरल हो रहा है. उपर बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके अब आप लोग भी इसे बड़ी आसानी से बना सकते हैं. दोस्तों अगर आप ChatGPT Plus यूजर हैं तो आपको OpenAI का यह नया फीचर जरूर ट्राय करना चाहिए . इस AI टूल्स से अपना मैजिक खुद क्रिएट करें. बस आपको एक बढ़िया सा प्रॉम्प्ट लिखना है  और अपनी खुद की Ghibli इमेज बनाकर अपने इंस्टाग्राम के  इस ट्रेंड में शामिल हो जाए.

2 thoughts on “ChatGPT से अब फ्री में बनाएं Studio Ghibli-Style वाली फोटो, step by step process”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top