रीति-रिवाज,वस्त्र व आभूषण -Quiz by Results #1. निम्न में से राजस्थान में किस रीति-रिवाज का सम्बन्ध विवाह से हैं? जड़ूला जड़ूला पनघट पूजा पनघट पूजा पगड़ी का दस्तूर पगड़ी का दस्तूर सामेला सामेला #2. निम्न में से कौनसा संस्कार जन्म से सम्बन्धित हैं? सामेला सामेला बान बान मौसर मौसर जड़ूला जड़ूला #3. निम्न में से राजस्थान के लोकजीवन में ‘नारचारी’ शब्द किससे सम्बन्धित हैं? गृह क्रीड़ा गृह क्रीड़ा लोक नृत्य लोक नृत्य आभूषण आभूषण परम्परा परम्परा #4. राजस्थान में गोला, दरोगा, चाकर, चेला आदि संबोधन किसके लिए प्रयुक्त होते थे? तांत्रिक के लिए तांत्रिक के लिए घरेलू दास के लिए घरेलू दास के लिए पुलिसकर्मी के लिए पुलिसकर्मी के लिए बंधुआ मजदूर के लिए बंधुआ मजदूर के लिए #5. आदिवासियो में प्रचलित लीला-मोरिया संस्कार किस अवसर से जुड़ा हुआ हैं? विवाह विवाह सगाई सगाई जन्म जन्म नामकरण नामकरण #6. उदयपुर राज्य में डाकन प्रथा पर प्रतिबंध कब लगाया गया? 1850 1850 1853 1853 1855 1855 1858 1858 #7. बढ़ार का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता हैं? विवाह विवाह जन्म जन्म मृत्यु मृत्यु तीर्थ यात्रा तीर्थ यात्रा #8. राजस्थानी संस्कृति में ओलन्दी क्या हैं? विवाह का एक प्रकार विवाह का एक प्रकार एक देशी खेल एक देशी खेल नववधु के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री नववधु के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री राजस्थानी लोक गीत राजस्थानी लोक गीत #9. जन्म के समय एक आयोजन जिसमे पूजा के लिए गाँव के कुएँ पर एक शोभा यात्रा ले जायी जाती हैं- कैरियावार कैरियावार जलवा समारोह जलवा समारोह बोबा देना समारोह बोबा देना समारोह तोरण समारोह तोरण समारोह #10. प्रेम विवाह का परंपरागत नाम हैं- गान्धर्व विवाह गान्धर्व विवाह ब्रह्म विवाह ब्रह्म विवाह दैव विवाह दैव विवाह प्रजापत्य विवाह प्रजापत्य विवाह #11. गौना रस्म निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं? मुंडन मुंडन विवाह विवाह नामकरण नामकरण मृत्यु मृत्यु #12. आदिवासियो में वर पक्ष द्वारा वधू के पिता को वधू मूल्य के रूप में धन देने की प्रथा कहलाती हैं- नाता प्रथा नाता प्रथा दापा दापा मराडी मराडी फड़का फड़का #13. वह संस्कार, जो बालक को विधारम्भ हेतु गुरु के पास ले जाने के समय किया जाता हैं, कहलाता हैं- चूड़ाकर्म चूड़ाकर्म सीमंतोनयन सीमंतोनयन यज्ञोपवीत यज्ञोपवीत पाणिग्रहण पाणिग्रहण #14. स्त्री-पुरुषों को दासो के रूप में रखने की परम्परा को क्या कहते हैं? जड़ूला जड़ूला महर महर नाता प्रथा नाता प्रथा गोला-गोली गोला-गोली #15. ‘चंवरी कर’ की प्रकृति थी? आयात कर आयात कर निर्यात कर निर्यात कर कृषि उत्पादन पर कर कृषि उत्पादन पर कर पुत्री के विवाह पर कर पुत्री के विवाह पर कर #16. निम्न में से कौन सी प्रथा मृत्यु से सम्बन्धित नहीं हैं? बाल व दाढ़ी मुंडवाना बाल व दाढ़ी मुंडवाना उठावना उठावना रस्म पगड़ी रस्म पगड़ी दस्तूर दस्तूर #17. संस्कार की संख्या कुल कितनी हैं? बारह बारह चौदह चौदह सोलह सोलह अठारह अठारह #18. भीलों में ‘छेड़ा फाड़ना’ क्या हैं? त्योहार त्योहार तलाक़ तलाक़ विवाह विवाह पुत्र-जन्म पुत्र-जन्म #19. राजस्थान के रीति-रिवाजो में ‘मौसर’ किसे कहा जाता हैं? विवाह के अवसर पर प्रीति भोज विवाह के अवसर पर प्रीति भोज मृत्यु भोज मृत्यु भोज दहेज दहेज गृह प्रवेश गृह प्रवेश #20. वयोवृद्धों के देहावसान पर श्मशान ले जाते समय रास्ते में अर्थी पर पैसे फैंके जाते हैं, उसे कहते हैं- न्योछावर न्योछावर बिखर बिखर सामेला सामेला उछाल उछाल #21. राजस्थान में सर्वप्रथम 1832 में दास प्रथा पर रोक लगाने वाली रियासते थी- कोटा व झालावाड कोटा व झालावाड कोटा व बूँदी कोटा व बूँदी अलवर व भरतपुर अलवर व भरतपुर धौलपुर व भरतपुर धौलपुर व भरतपुर #22. निम्न में से कौनसा वस्त्र राजस्थान में प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता हैं? साड़ी साड़ी अचकन अचकन पगड़ी पगड़ी अंगोछा अंगोछा #23. मेवाड़ महाराणा के बांधने वाला व्यक्ति कहलाता था? पानेरी पानेरी छड़ीदार छड़ीदार छाबदार छाबदार जांगड़ जांगड़ #24. अमरशाही किसका नाम हैं? जूती जूती आभूषण आभूषण मिट्टी का बर्तन मिट्टी का बर्तन पगड़ी पगड़ी #25. महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा’ का रंग कौनसा होता हैं? लाल लाल पीला पीला हरा हरा नीला नीला #26. भील जनजाति में ‘कछावू’ कौन पहनता हैं? पुरुष पुरुष महिलाएँ महिलाएँ नवयुवक लड़का नवयुवक लड़का बालक बालक #27. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था? ओढ़नी का एक प्रकार ओढ़नी का एक प्रकार कलात्मक जुतिया कलात्मक जुतिया एक राजस्व कर एक राजस्व कर सिंचाई करने का ओज़ार सिंचाई करने का ओज़ार #28. युद्ध में जाते समय योद्धाओं द्वारा किस रंग की विशेष पगड़ी पहनी जाती थी? लाल रंग की लाल रंग की पीले रंग की पीले रंग की मिश्रित रंगों की मिश्रित रंगों की केसरिया रंग की केसरिया रंग की #29. मोठडा वेशभूषा के कौनसे प्रकार के अन्तर्गत आता हैं? पगड़ी पगड़ी चुनरी चुनरी ओढ़नी ओढ़नी लहंगा लहंगा #30. राजस्थान की किस पोशाक को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं? अंगरखा अंगरखा मेवाड़ी पगड़ी मेवाड़ी पगड़ी जोधपुरी कोट जोधपुरी कोट जयपुरी साफा जयपुरी साफा #31. तगड़ी शरीर के किस भाग पर पहनी जाती हैं? कमर कमर गले गले पैर पैर नाक नाक #32. निम्न में से कौनसा पुरुषों का आभूषण हैं? छैलकड़ी छैलकड़ी नेवरी नेवरी पोत पोत सरी सरी #33. पुरुषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण निम्न में से कौनसा हैं? बोरला बोरला मुरकियाँ मुरकियाँ तड्ढा तड्ढा बंगड़ी बंगड़ी #34. निम्नलिखित में से कौनसा आभूषण कान पर पहना जाता हैं? टीका टीका बूली बूली टोटी टोटी रिमझोल रिमझोल #35. शीशफूल नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता हैं? सिर सिर नाक नाक गर्दन गर्दन कान कान #36. ‘चम्पाकली’ आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता हैं? सिर सिर माथा माथा नाक नाक गर्दन गर्दन #37. ‘चूँप’ नामक आभूषण का सम्बन्ध हैं- दाँत दाँत कमर कमर अंगुली अंगुली कान कान #38. ‘मेमंद’ आभूषण पहना जाता हैं- सिर पर सिर पर कमर पर कमर पर भुजा पर भुजा पर पैरो पर पैरो पर #39. ‘झेला, जमेला, पीपलपन्ना, अंगोट्या’ शरीर के किस अंग के आभूषण हैं? कान कान गला गला हाथ हाथ पैर पैर #40. ‘बल्लया’ आभूषण कहाँ पहना जाता हैं? सिर पर सिर पर कान में कान में नाक में नाक में हाथो में हाथो में #41. कंठी नामक आभूषण कहाँ पहना जाता हैं? कान में कान में सिर पर सिर पर गले में गले में हाथ में हाथ में #42. ‘कंदोरा’ नामक आभूषण औरतो द्वारा पहना जाता हैं- नाक में नाक में कान में कान में कमर में कमर में पाँव में पाँव में #43. कौनसा आभूषण नाक का आभूषण नहीं हैं? लौंग लौंग नथ नथ चोप चोप मांदलिया मांदलिया #44. निम्नांकित में से कौनसा आभूषण कान पर पहना जाता हैं? टीका टीका बूली बूली टोंटी टोंटी रमझोल रमझोल #45. ‘रखन’ किसका आभूषण हैं? गले का गले का पैर का पैर का दाँत का दाँत का बाजू व हाथ का बाजू व हाथ का Finish
Nice Quiz