#1. निम्नकिखित में से उस बही का चयन कीजिए जिसमें एक शासक/राजा की दिनचर्या का उल्लेख मिलता है?
#2. बप्पा रावल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं हैं?
#3. राजस्थान के प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल बैराठ से अशोक द्वारा निर्मित गोल मंदिर और अशोक स्तंभ के अवशेष मिले है, यह किस सम्प्रदाय से संबंधित है?
#4. 6 जनवरी, 1818 को कंपनी सरकार और जोधपुर राज्य के मध्य संधि हुई थी, इस संधि पर महाराजा मानसिंह की और से किसने हस्ताक्षर नहीं किए थे ?
#5. आहड़ (आघाट) नगर किसके द्वारा बसाया गया था?
#6. झाला जालिम सिंह को किस वर्ष में कोटा का फौजदार/ दीवान नियुक्त किया गया था?
#7. बिजौलिया किसान आंदोलन की समस्याओं को उजागर करने के लिये दिसंबर, 1919 में कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में किसने भाग लिया था?
#8. राजपूताना मध्य भारत सभा के चार अधिवेशन आयोजित किए गए थे, निम्नलिखित में से किस शहर में अधिवेशन आयोजित नहीं किया गया था?
#9. राजस्थान का कौन सा दुर्ग यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल नहीं है?
#10. उदयपुर में स्थित जगदीश मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
#11. निम्नलिखित में से किसे ‘ जैन चित्रशैली का चितेरा ‘ कहा जाता हैं?
#12. मुहनौत नैनसी व मोडजी आशिया के अनुसार पाबूजी का जन्म किस जिले में हुआ?
#13. राजस्थान में गौड़ीय सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ कहाँ स्थित हैं?
#14. सीताबाड़ी मेले का आयोजन कब किया जाता हैं?
#15. ‘ गीगला का बापू ‘ नाम से प्रसिद्ध अभिनय और गायन के स्वामी गणपतलाल डांगी का जन्म कहा हुआ ?
#16. शिव-शक्ति से सम्बंधित काव्यात्मक रचनाएँ ‘ दंगल ‘ किस लोकनाट्य शैली से सम्बंधित हैं?
#17. किस वाध यंत्र को बजाने के लिए सरगरा जाति के लोग प्रसिद्ध हैं?
#18. निम्नलिखित में से किस कला के लिए सरदार कुदरतसिंह को वर्ष 1988 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया?
#19. डॉ. ग्रियर्सन ने अपनी पुस्तक में राजस्थानी भाषा की कितनी बोलिया बताई हैं?
#20. जिस काव्य ग्रन्थ में किसी राजा की कीर्ति, विजय, युद्ध , वीरता का विस्तृत वर्णन हो, उस रचना को क्या कहा जाता हैं?
Previous
Next
#21. राजस्थान का कौनसा भू आकृतिक प्रदेश सबसे नवीनतम है ?
#22. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?
#23. निम्नलिखित में से कौनसी मीठे पानी की प्रमुख झील नहीं हैं?
#24. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस मृदा के उपमृदाकण टोरी सामेट्स व डस्ट फ्लूबेट्स है?
#25. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिला युग्म में उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन पाए जाते हैं?
#26. निम्नलिखित में से कौनसी एक किस्म मक्के से संबंधित नहीं हैं?
#27. राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक बाल लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है?
#28. निम्नलिखित में से राजस्थान सरकार का पहला लिग्नाइट गैसीकरण तकनीक पर आधारित पावर प्लांट कौनसा है?
#29. निम्नलिखित में से राजस्थान में ‘ नाड़ी ‘ एव ‘ टांका ‘ प्रकार है?
#30. निम्नलिखित में से मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान को तीसरे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा कब दिया गया?
#31. निम्नलिखित में से वर्तमान राजस्थान राज्य पर्यटन का आदर्श वाक्य (ध्येय वाक्य) क्या हैं?
#32. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई ?
#33. भारतीय संविधान में संघ में अवशिष्ट शक्तियां निहित करके किसका अनुसरण किया गया हैं?
#34. भारतीय संविधान का कौनसा भाग उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित हैं?
#35. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 77 से संबंधित है
#36. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त मुख्य न्यायाधीश और अधिकतम अन्य न्यायाधीश शामिल होते है –
#37. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पद का कार्यकाल कितना होता है?
#38. निम्नलिखित में से आपातकालीन प्रावधान कौनसे देश के संविधान से ग्रहण किए गए हैं?
#39. संविधान के निम्नलिखित में से किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
#40. भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहाँ उल्लेख है?
Previous
Next
#41. निम्नलिखित में से कौनसा एक राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा के लिए पर्याप्त आधार नहीं माना जाएगा?
#42. निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकारों के संबंध में राज्य शब्द की परिभाषा में शामिल हैं?
#43. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में उल्लेख है कि प्रत्येक राज्य में एक राज्यपाल होगा ?
#44. निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद में उल्लिखित हैं कि प्रत्येक राज्य में एक विधानमंडल होगा?
#45. किसी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त होने के लिए न्यूनतम कितनी आयु निर्धारित की गई हैं?
#46. निम्नलिखित में से कौनसा ग्राम पंचायत की आय का स्रोत हैं?
#47. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृति की आयु क्या हैं?
#48. निम्नलिखित में से कौनसी विधानसभा भंग होने के कारण राजस्थान में प्रथम मध्यावधि चुनाव हुए ?
#49. राजस्थान के कौनसे प्रथम सांसद जो लोकसभा अध्यक्ष बने ?
#50. निम्नलिखित में से असुमेलित हैं-
#51. राजस्थान से लोकसभा एवं राज्यसभा की कितनी सीटे हैं?
#52. ‘राजस्थान की राजनीति सामंतवाद से जातिवाद के भंवर में ‘ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
#53. ग्राम सभा के सदस्य होते हैं
#54. मेघालय, मिजोरम तथा नागालैंड में पंचायतों का गठन नहीं किया गया हैं! इन राज्यों में कौनसी संस्था कार्य करती हैं?
#55. निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिश पर राजस्थान में लोकायुक संस्था बनी ?
#56. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 राजस्थान राज्य के राजपत्र में प्रकाशित कब हुआ ?
#57. राज्य के शहरी निकायों में नाम निर्दिष्ट किये जाने वाले व्यक्तियों में एक सदस्य दिव्यांग कब से शामिल किया गया?
#58. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में मनोनीत किये जाने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या कितनी है?
#59. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में धारा 11 में नगरपालिका से संबंधित कौनसा कृत्य है?
#60. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की किस धारा में पदावधि या कार्यकाल का उल्लेख है –
Previous
Next
#61. किसी भी नगरपालिका के वार्डो का संख्यांकन भौगोलिक रूप से किस दिशा से शुरू होता हैं?
#62. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 21 के अनुसार नगरपालिका बोर्ड का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
#63. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के संदर्भ में, चुनाव याचिका को किसे दायर किया जा सकता हैं?
#64. राजस्थान नगरपालिका ( शहरी भूमि निपटान) नियम 1974 के अनुसार जब कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए आवंटित भूखंड बेचता है, तो क्या प्रभाव होता हैं?
#65. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 24 किससे संबंधित हैं?
#66. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार जब अध्यक्ष का पद रिक्त हो जाता हैं और उसका पदभार लेने के लिए वहां कोई उपाध्यक्ष नहीं है तो पदभार किसे सौंपा जाता हैं?
#67. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 11 के अंतर्गत किसकी सिफारिशों के आधार पर राज्य सरकार सदस्यों का चुनाव करने के लिए सभी वार्डो को बुलाती हैं?
#68. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत विकास हेतु किसी ‘ निष्पादन योजना ‘ की समय अवधि क्या निर्धारित की गई हैं?
#69. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत किसी नगरपालिका में निर्वाचन हेतु न्यूनतम स्थानों/ वार्डो की संख्या कितनी है ?
#70. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत जिला न्यायाधीश के आदेशों की अपीलें धारा 32 के तहत की जाती हैं?
#71. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत आपात स्थिति के मामले में किसे असाधारण शक्तियां दी जाती है?
#72. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) को राज्य में क्रियान्वित करने हेतु नोडल विभाग / एजेंसी है –
#73. राजस्थान का छठा टाइगर रिजर्व किसे बनाया जाएगा?
#74. वर्ष 2024 के इमर्जिंग एशिया कप की विजेता टीम कौनसी है?
#75. रेलवे सुरक्षा बल ने ‘ डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर’ का अनावरण कहा किया है?
#76. पीएम मोदी द्वारा लॉन्च ‘ कल्पा सुवर्णा ओर कल्पा शताब्दी ‘ किस्मों का संबंध किससे है?
#77. कर्मचारी चयन आयोग का प्रमुख किसे नियुक किया गया हैं?
#78. T – 20 विश्व कप, 2024 का खिताब किसने जीता है?
#79. विश्व न्याय परियोजना रूल ऑफ लॉ सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
#80. BSF की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी हैं?
Previous
Next
#81. भारत और यूएई के बीच संयुक सैन्य अभ्यास ‘ डेजर्ट साइक्लोन 2024’ कहा हुआ ?
#82. तेलंगाना वृक्ष पुरुष पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?
#83. ब्रिक्स खेल 2024 में भारत को पदक तालिका में कौनसा स्थान मिला है?
#84. एशिया का पहला ग्रीन ब्रांड इकोजेन किसने लॉन्च किया है?
#85. दर्शीनी शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम किस राज्य ने प्रारंभ किया है?
#86. संयुक राष्ट्र जल सम्मेलन का 53 वा सदस्य कौन बना है?
#87. अलाई बलाई समारोह कहा आयोजित हुआ ?
#88. समर्पित सेमीकंडक्टर नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
#89. अंग्रेजों की सहायता करने के कारण 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों द्वारा किस रियासत में एक वर्ष का खिराज माफ किया गया था?
#90. स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा अजमेर में आर्य समाज की स्थापना कब की गई थी?
#91. मकबुल आलम और रतनलाल का संबंध किस प्रजामण्डल आंदोलन से है ?
#92. पूर्णतः हिंदी भाषा में प्रकाशित ‘ जगलाभ चिंतक और जगहितकारक समाचार पत्र का प्रकाशन कहा से हुआ था ?
#93. राजपूताना रेजिडेंसी मुख्यालय अजमेर से माउंट आबू किस वर्ष में स्थानांतरित किया गया था ?
#94. राजस्थान के किस किले में एक कोट का निर्माण करवाकर उसका नाम ‘ मुस्तफाबाद ‘ रखा गया?
#95. राजस्थान का प्रथम तिथि अंकित मंदिर कहा स्थित हैं?
#96. कमला व इलायची नामक महिला चित्रकार किस चित्रशैली से संबंधित हैं?
#97. बिठू मेहा के रावले में किस लोकदेवता की बहादुरी का वर्णन किया गया हैं?
#98. निम्नलिखित में से किस लोकदेवी को महामाया माता के नाम से जाना जाता हैं?
#99. निम्नलिखित में से किस संत द्वारा प्रसिद्ध ‘ कायबेली ‘ ग्रन्थ की रचना की गई ?
#100. सूर्यमल्ल मिश्रण किस राज्य के दरबारी कवि थे ?