राजस्थान के प्रमुख बांध mcq – महत्वपूर्ण प्रश्न

 

#1. गांधी सागर और राणा प्रताप सागर बांध निम्न में से किस नदी पर अवस्थित है ?

राजस्थान के प्रमुख बांध mcq व महत्वूर्ण प्रश्न उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते है ।

Q.1 राणा प्रताप सागर बाँध किस जिले में स्थित हैं?

(1) राजसमंद 

(2) कोटा  

(3) चित्तौड़गढ़ 

(4) टोंक 

Ans (3) चित्तौड़गढ़

Q.2 गांधी सागर और राणा प्रताप सागर बांध निम्न में से किस नदी पर अवस्थित है ?

(1) माही 

(2) चंबल 

(3) बनास  

(4) साबरमती 

Ans (2) चंबल

Q.3 चंबल नदी पर निर्मित कौन सा बांध राजस्थान राज्य में नहीं है ?

(1) गांधी सागर 

(2) राणा प्रताप सागर  

(3) जवाहर सागर 

(4) कोटा बैराज 

Ans (1) गांधी सागर

Q.4 चुलिया जल प्रपात के नीचे की ओर (पास) राजस्थान में कौनसा बांध बना है?

(1) राणा प्रताप सागर 

(2) गांधी सागर 

(3) बजाज सागर 

(4) जवाहर सागर 

Ans (1) राणा प्रताप सागर

Q.5 चंबल घाटी परियोजना पर निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में स्थित बांध है ?

(1) जवाहर सागर बांध 

(2) कोटा बाँध 

(3) गाँधी सागर बाँध 

(4) राणा प्रताप सागर 

Ans (3) गाँधी सागर बाँध

Q.6 चम्बल नदी पर निर्मित बाँधो को नदी प्रवाह की दिशा में सही क्रम में पहचानिए-

(1) राणा प्रताप सागर – गांधी सागर – जवाहर सागर- कोटा बैराज 

(2) राणा प्रताप सागर- जवाहर सागर- गांधी सागर-कोटा बैराज 

(3) गांधी सागर – राणा प्रताप सागर- जवाहर सागर – कोटा बैराज 

(4) राणा प्रताप सागर – गांधी सागर-कोटा बैराज- जवाहर सागर 

Ans (3) गांधी सागर – राणा प्रताप सागर- जवाहर सागर – कोटा बैराज 

Q.7 ‘ मेजा बाँध ‘ किस नदी पर स्थित है ?

(1) कोठारी 

(2) माही 

(3) बनास  

(4) कांतली 

Ans (1) कोठारी

Q.8 मेजा बाँध राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

(1) भीलवाड़ा 

(2) बाँसवाड़ा 

(3) अजमेर  

(4) उदयपुर  

Ans (1) भीलवाड़ा

 Q.9 बीसलपुर बांध का निर्माण किस वर्ष पूर्ण हुआ ?

(1) 1989

(2) 1992

(3) 1996

(4) 1999

Ans (4) 1999

Q.10 राजस्थान में किस नदी पर बीसलपुर बांध अवस्थित है ?

(1) बनास 

(2) चंबल 

(3) कांतली 

(4) बाणगंगा 

Ans (1) बनास 

।।।

Q.11 जाखम बाँध परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?

(1) प्रतापगढ़ 

(2) राजसमंद 

(3) झुझुनूँ 

(4) दौसा 

Ans (1) प्रतापगढ़

Q.12 निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?

(1) कोठारी- मेजा बाँध 

(2) बनास – बीसलपुर 

(3) माही – बजाज सागर 

(4) जाखम- उदयसागर

Ans (4) जाखम- उदयसागर

Q.13 कौनसा युग्म ( बाँध-जिला) सही सुमेलित नहीं है?

(1) पांचना – करौली 

(2) मेजा – भीलवाड़ा 

(3) जवाई- जालौर 

(4) चाकन- बूंदी 

Ans (3) जवाई- जालौर

Q.14 जवाई बांध किस जिले में स्थित हैं?

(1) पाली 

(2) जयपुर  

(3) जोधपुर 

(4) कोटा  

Ans (1) पाली

Q.15 जवाई बाँध योजना से सिंचित जिले है ?

(1) पाली और जालौर 

(2) पाली और बाड़मेर 

(3) सिरोही और जालौर 

(4) पाली और सिरोही 

Ans (1) पाली और जालौर

Q.16 ‘ बजाज सागर ‘ बांध किस नदी पर स्थित है?

(1) बनास  

(2) चंबल 

(3) लूनी 

(4) माही 

Ans (4) माही

Q.17 माही बजाज सागर बाँध किस जिले में स्थित हैं?

(1) भीलवाड़ा 

(2) बाँसवाड़ा 

(3) कोटा 

(4) जालौर 

Ans (2) बाँसवाड़ा

Q.18 नवनेरा बाँध किस तहसील में स्थित है ?

(1) सांगोद 

(2) बिगोद

(3) दिगोद

(4) पिपलोद

Ans (3) दिगोद

 Q.19 नौनेरा (नवनेरा) बाँध का निर्माण कार्य चल रहा है?

(1) चंबल पर 

(2) माही पर 

(3) कालीसिंध पर 

(4) बनास पर 

Ans (3) कालीसिंध पर

Q.20 राजस्थान का बाँकली बाँध किस नदी पर बना है ?

(1) बांडी 

(2) जवाई 

(3) लूणी 

(4) सूकड़ी 

Ans (4) सूकड़ी 

Q.21 मदार बाँध किस नदी पर बनाया गया था?

(1) साबरमती 

(2) बेड़च 

(3) सोम  

(4) माही 

Ans (2) बेड़च

Q.22 अमर-सागर किस जिले में स्थित हैं?

(1) जैसलमेर 

(2) जयपुर  

(3) उदयपुर  

(4) जोधपुर  

Ans (1) जैसलमेर

Q.23 पन्ना मीना का कुंड स्थित है ?

(1) उदयपुर में  

(2) नाथद्वारा में 

(3) जयपुर में  

(4) जैसलमेर में 

Ans (3) जयपुर में

Q.24 प्रसिद्ध जैत सागर तालाब कहाँ स्थित हैं?

(1) डूंगरपुर 

(2) बूँदी 

(3) जोधपुर 

(4) अलवर 

Ans (2) बूँदी

Q.25 निम्नलिखित में से कौनसा ( बाँध – अवस्थिति) सुमेलित नहीं है ?

(1) हेमावास-पाली 

(2) बाकली – बाँसवाड़ा 

(3) पीचियाक- जोधपुर 

(4) मेजा – भीलवाड़ा 

Ans (2) बाकली – बाँसवाड़ा

Q.26 कौनसा (बांध-जिला) सही सुमेलित नहीं है ?

(1) घोसुण्डा बाँध – चित्तौड़गढ़ 

(2) हिंगोनिया बाँध- जयपुर 

(3) मोरा सागर बाँध – टोंक 

(4) पांचना बाँध- करौली 

Ans (3) मोरा सागर बाँध – टोंक

Q.27 ‘ लेवा तालाब ‘ नामक वर्षाजल संरचना किस जिले में स्थित हैं?

(1) कोटा  

(2) बाँरा 

(3) बूंदी 

(4) भीलवाड़ा 

Ans (2) बाँरा

Q.28 निम्नलिखित में से कौनसा एक सुमेलित नहीं है ?

(1) तालाबशाही  –  धौलपुर 

(2) बन्ध बरेठा    –  भरतपुर 

(3) गढ़ीसर        –  जोधपुर 

(4) गलता         –  जयपुर 

Ans (3) गढ़ीसर        –  जोधपुर

 Q.29 रानीजी की बावड़ी राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?

(1) बूँदी 

(2) कोटा 

(3) चित्तौड़गढ़ 

(4) भीलवाड़ा 

Ans (1) बूँदी 

Q.30 निम्नलिखित में से कौन सा बाँध कोटा बाँध भी कहलाता है ?

(1) मोरेल 

(2) घोसुण्डा बाँध 

(3) खंडिप बाँध 

(4) सरजू सागर बाँध

Ans (4) सरजू सागर बाँध 

Q.31 पाँचना बाँध कहाँ स्थित है ?

(1) भीलवाड़ा में 

(2) करौली 

(3) कोटा  

(4) बूँदी 

Ans (2) करौली

Q.32 ‘ थार का घड़ा ‘ किसे कहा जाता है?

(1) चाँदन नलकूप 

(2) मांडल नलकूप 

(3) खारा नलकूप 

(4) ताजा नलकूप 

Ans (1) चाँदन नलकूप

Q.33 निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की खारे पानी की प्रमुख झील नहीं है ?

(1) ढेबर

(2) डीडवाना 

(3) पचपद्रा 

(4) लूणकरणसर 

Ans (1) ढेबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top