राजस्थानी चित्रकला Quiz

राजस्थानी चित्रकला

1 / 30

‘राजपूत पेंटिग’ शीर्षक से 1916 ई. में किसने पुस्तक लिखी?

2 / 30

राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?

3 / 30

‘राग-रागिनियों’ का अंकन किस शैली में सर्वाधिक हुआ हैं?

4 / 30

राजस्थानी चित्रकला शैली का स्वर्णिम काल कौनसी सदी मानी जाती हैं?

5 / 30

निम्न में से किसका चित्रण कपड़े पर नहीं किया जाता हैं?

6 / 30

प्रसिद्ध चित्रकार साहिबद्दीन चित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित हैं?

7 / 30

कौनसी चित्रशैली गीत गोविन्द पर आधारित चित्रों के लिए जानी जाती हैं?

8 / 30

साहिबदीन नामक चित्रकार को मेवाड़ के किस शासक का संरक्षण प्राप्त था?

9 / 30

उदयपुर के राजमहल में चितेरों की ओवरी की स्थापना किसने की?

10 / 30

रागमाला किस शैली का प्रसिद्ध चित्र हैं?

11 / 30

चित्रकार निसारदीन और साहिबदीन किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित हैं?

12 / 30

किस शैली में चमकीले पीले रंग और लाल रंग की प्रधानता देखी जाती हैं?

13 / 30

हवेली  हित्रकला किस शताब्दी की देन हैं?

14 / 30

चावण्ड शैली की चित्रकला किसके शासन काल में प्रारंभ हुई?

15 / 30

महिला चित्रकारों कमला एवं इलायची के नाम किस चित्रशैली से सम्बन्धित हैं?

16 / 30

किस क्षेत्र को राजस्थानी चित्रकला का जन्मदाता माना जाता हैं?

17 / 30

जोधपुर शैली में लोकगाथाओ का कौनसा प्रेमी युगल सर्वाधिक चित्रित किया गया हैं?

18 / 30

कौन सी चित्रशैली पंचतंत्र चित्रांकन के लिए भी जानी जाती हैं?

19 / 30

किस ग्रंथकार ने अपने ग्रंथों का नाम बीकानेर महाराजा अनूप सिंह के नाम पर रखा था?

20 / 30

चंदूलाल, मुकुंद, मुन्नालाल किस चित्र शैली के चित्रकार थे?

21 / 30

किसके शासन काल में किशनगढ़ शैली को स्वतंत्र स्वरूप प्राप्त हुआ?

22 / 30

कवि और चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था?

23 / 30

बूँदी शैली, कोटा शैली, झालावाड उपशैली राजस्थानी चित्रकला को किस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया हैं?

24 / 30

बूँदी महल की रंगशाला क्यों प्रसिद्ध हैं?

25 / 30

बूँदी स्थित रंगमहल, जो सुंदर भित्तिचित्रों से सुसज्जित हैं, किसने बनवाया?

26 / 30

राजस्थान की किस चित्र शैली में नारियो को शिकार करते हुए दर्शाया गया हैं?

27 / 30

मुहम्मद शाह और साहिबराम किस राजस्थानी चित्रकला शैली के प्रसिद्ध चित्रकार थे?

28 / 30

चित्रांकन की उणियारा शैली को किस चित्रशैली की उपशैली के रूप में माना जाता हैं?

29 / 30

फड़ चित्रण के लिए जाना जाता हैं?

30 / 30

किस चित्रकार को ‘भीलों का चितेरा’ उपनाम से जाना जाता हैं?

Your score is

The average score is 61%

0%

राजस्थानी चित्रकला

Q1: ‘राजपूत पेंटिग’ शीर्षक से 1916 ई. में किसने पुस्तक लिखी?

(1) जयसिंह नीरज

(2) रायकृष्णदास

(3) वाचस्पति गैरेला

(4) आनंद कुमार स्वामी

Ans: (4) आनंद कुमार स्वामी

Q2: राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?

(1) आनंद कुमार स्वामी

(2) डॉ. फैयाज अली

(3) डब्लू. जी. आर्चर

(4) एरिक डिकिंसन

Ans: (1) आनंद कुमार स्वामी

Q3: ‘राग-रागिनियों’ का अंकन किस शैली में सर्वाधिक हुआ हैं?

(1) कांगड़ा

(2) पाल

(3) राजस्थानी

(4) मुगल

Ans: (3) राजस्थानी

Q4: राजस्थानी चित्रकला शैली का स्वर्णिम काल कौनसी सदी मानी जाती हैं?

(1) 15वी सदी

(2) 16वी सदी

(3) 17वी सदी

(4) 18वी सदी

Ans: (3) 17वी सदी

Q5: निम्न में से किसका चित्रण कपड़े पर नहीं किया जाता हैं?

(1) फड़

(2) परिपत्र

(3) पिछवाई

(4) पाने

Ans: (4) पाने

Q6: प्रसिद्ध चित्रकार साहिबद्दीन चित्रकला की किस शैली से सम्बन्धित हैं?

(1) अलवर

(2) मेवाड़

(3) मारवाड़

(4) ढूँढाड़

Ans (2) मेवाड़

Q7: कौनसी चित्रशैली गीत गोविन्द पर आधारित चित्रों के लिए जानी जाती हैं?

(1) मेवाड़

(2) मेवात

(3) किशनगढ़

(4) मारवाड़

Ans (1) मेवाड़

Q8: साहिबदीन नामक चित्रकार को मेवाड़ के किस शासक का संरक्षण प्राप्त था?

(1) महाराणा रायसिंह

(2) महाराणा अमरसिंह

(3) महाराणा जगतसिंह-1

(4) महाराणा कुम्भा

Ans (3) महाराणा जगतसिंह-1

Q9: उदयपुर के राजमहल में चितेरों की ओवरी की स्थापना किसने की?

(1) महाराणा उदयसिंह

(2) महाराणा अमरसिंह

(3) महाराणा जगतसिंह

(4) महाराणा जयसिंह

Ans (3) महाराणा जगतसिंह

Q10: रागमाला किस शैली का प्रसिद्ध चित्र हैं?

(1) चावण्ड शैली

(2) नाथद्वारा शैली

(3) देवगढ़ शैली

(4) उदयपुर शैली

Ans (4) उदयपुर शैली

Q.11 चित्रकार निसारदीन और साहिबदीन किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित हैं?

(1) मेवाड़

(2) बीकानेर

(3) बूँदी

(4) जयपुर

Ans (1) मेवाड़

Q.12 किस शैली में चमकीले पीले रंग और लाल रंग की प्रधानता देखी जाती हैं?

(1) मारवाड़ शैली

(2) किशनगढ़ शैली

(3) मेवाड़ शैली

(4) हाड़ौती शैली

Ans (3) मेवाड़ शैली

Q.13 हवेली  हित्रकला किस शताब्दी की देन हैं?

(1) 17वीं शताब्दी

(2) 20वीं शताब्दी

(3) 18वीं शताब्दी

(4) 19वीं शताब्दी

Ans (4) 19वीं शताब्दी

Q.14 चावण्ड शैली की चित्रकला किसके शासन काल में प्रारंभ हुई?

(1) साँगा

(2) प्रताप

(3) अमरसिंह द्वितीय

(4) राजसिंह

Ans (2) प्रताप

Q.15 महिला चित्रकारों कमला एवं इलायची के नाम किस चित्रशैली से सम्बन्धित हैं?

(1) किशनगढ़

(2) अलवर

 (3) नाथद्वारा

 (4) जोधपुर

Ans     (3) नाथद्वारा

Q.16 किस क्षेत्र को राजस्थानी चित्रकला का जन्मदाता माना जाता हैं?

(1) हाड़ौती

(2) मारवाड़

(3) मेवाड़

(4) ढूँढाड़

Ans (2) मारवाड़

Q.17 जोधपुर शैली में लोकगाथाओ का कौनसा प्रेमी युगल सर्वाधिक चित्रित किया गया हैं?

(1) ढोला-मारू 

(2) लैला-मजनूँ

(3) हीर-रांझा

(4) उक्त कोई नहीं

Ans (1) ढोला-मारू 

Q.18 कौन सी चित्रशैली पंचतंत्र चित्रांकन के लिए भी जानी जाती हैं?

(1) बूँदी

(2) मारवाड़

(3) मेवाड़

(4) नाथद्वारा

Ans (2) मारवाड़

Q.19 किस ग्रंथकार ने अपने ग्रंथों का नाम बीकानेर महाराजा अनूप सिंह के नाम पर रखा था?

(1) भाव भट्ट

(2) लोचन

(3) हृदय नारायण देव

(4) पुण्डरीक विट्ठल

Ans (1) भाव भट्ट

Q.20 चंदूलाल, मुकुंद, मुन्नालाल किस चित्र शैली के चित्रकार थे?

(1) मेवाड़ शैली

(2) बीकानेर शैली

(3) जयपुर शैली

(4) अलवर शैली

Ans (2) बीकानेर शैली

—-/——

Q.21 किसके शासन काल में किशनगढ़ शैली को स्वतंत्र स्वरूप प्राप्त हुआ?

(1) राजा किशनसिंह

(2) राजा जगमाल

(3) राजा रूपसिंह

(4) राजा सावंतसिंह

Ans (4) राजा सावंतसिंह

Q.22 कवि और चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था?

(1) कृष्णदेव

(2) राजा सावंत सिंह

(3) वृंदावनदास

(4) राणा कुम्भा

Ans (2) राजा सावंत सिंह

Q.23 बूँदी शैली, कोटा शैली, झालावाड उपशैली राजस्थानी चित्रकला को किस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया हैं?

(1) मेवाड़ स्कूल

(2) मारवाड़ स्कूल

(3) हाड़ौती स्कूल 

(4) ढूँढाड़ स्कूल

Ans (3) हाड़ौती स्कूल

Q.24 बूँदी महल की रंगशाला क्यों प्रसिद्ध हैं?

(1) मूर्तियों के लिए

(2) भित्ति चित्रों के लिए

(3) स्तम्भों के लिए

(4) उक्त कोई नहीं

Ans (2) भित्ति चित्रों के लिए

Q.25 बूँदी स्थित रंगमहल, जो सुंदर भित्तिचित्रों से सुसज्जित हैं, किसने बनवाया?

(1) राव रतन सिंह

(2) राव सुरजन सिंह

(3) राव छत्रशाल

(4) महराव बुद्धसिंह

Ans (3) राव छत्रशाल

Q.26 राजस्थान की किस चित्र शैली में नारियो को शिकार करते हुए दर्शाया गया हैं?

(1) बीकानेर

(2) जयपुर

(3) कोटा

(4) अलवर

Ans (3) कोटा

Q.27 मुहम्मद शाह और साहिबराम किस राजस्थानी चित्रकला शैली के प्रसिद्ध चित्रकार थे?

(1) जयपुर

(2) बूँदी

(3) अलवर

(4) उदयपुर

Ans (1) जयपुर

Q.28 चित्रांकन की उणियारा शैली को किस चित्रशैली की उपशैली के रूप में माना जाता हैं?

(1) किशनगढ़

(2) ढूँढाड़

(3) मारवाड़

(4) मेवाड़

Ans (2) ढूँढाड़

Q.29 फड़ चित्रण के लिए जाना जाता हैं?

(1) शाहपुरा

(2) चित्तौड़गढ़

(3) नाथद्वारा

(4) किशनगढ़

Ans (1) शाहपुरा

Q.30 किस चित्रकार को ‘भीलों का चितेरा’ उपनाम से जाना जाता हैं?

(1) गोवर्धन लाल जोशी

(2) भूरसिंह शेखावत

(3) देवकीनंदन शर्मा

(4) उक्त कोई नहीं

Ans (1) गोवर्धन लाल जोशी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top