पशु परिचर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर -Quizbazar

पशु परिचर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Quizbazar पर अपलोड किए गये सबसे महत्वपूर्ण हैं इन प्रश्नों को अगर हल कर लिया तो नौकरी पक्की।

Table of Contents

Q1: राजस्थान की देशी गाय की नस्ल हैं-

(1) थारपारकर

(2) कांकरेज

(3) राठी

(4) उपर्युक्त सभी

Ans: (4) उपर्युक्त सभी

Q2: निम्नलिखित वर्गों में से कौनसी भैंस की नस्ल हैं-

(1) गिर, राठी व कांकरेज

(2) पश्मीना, बारबरी व मालाबरी

(3) मुर्रा, जाफराबादी व सुरती

(4) लोही, मेरीनो व कोरीडैल

Ans: (3) मुर्रा, जाफराबादी व सुरती

Q3: सुरती कौनसे पशु की नस्ल हैं-

(1) गाय

(2) भैंस

(3) भेड

(4) सुअर

Ans: (2) भैंस

Q4: राजस्थान में राठी नस्ल की गाय किस जिले में पाई जाती हैं-

(1) जयपुर

(2) बीकानेर

(3) करौली

(4) जालौर

Ans: (2) बीकानेर

Q5: कौनसी नस्ल के बैल तेज धावक होते हैं-

(1) कांकरेज

(2) नागौरी

(3) राठी

(4) साहीवाल

Ans: (2) नागौरी

Q6: राजस्थान में भेड़ो की नस्ल में कौनसी नस्ल सबसे अच्छी ऊन पैदा करती हैं-

(1) चोकला

(2) मारवाड़ी

(3) सोनाडी

(4) कोई नहीं

Ans (1) चोकला

Q7: मुर्रा भैंस का उद्ग़म स्थल कौनसा हैं?

(1) पंजाब

(2) राजस्थान

(3) गुजरात

(4) उत्तर प्रदेश

Ans (1) पंजाब

Q8: किस नस्ल के सिंग दराती के समान होते हैं-

(1) मुर्रा

(2) भदावरी

(3) सूरती 

(4) मेहसाना

Ans (3) सूरती

Q9: भारतीय नस्ल की गाय जो औसत दूध देती हैं तथा जिसके कान पत्ते जैसे मुड़े होते हैं-

(1) थारपारकर

(2) कांकरेज

(3) गीर

(4) हरियाणा

Ans (3) गीर

Q10: कौनसी भेड़ की नस्ल ‘अविकानगर’ में उत्पन्न की गई-

(1) अविकालीन

(2) अविवस्त्रा

(3) A व B दोनों

(4) हिसारडले

Ans (3) A व B दोनों

Q.11 गाय की द्विप्रयोजनीय नस्ल हैं-

(1) नागौरी

(2) गीर

(3) जर्सी

(4) थारपारकर

Ans (4) थारपारकर

Q.12 जमुनापारी बकरी का मूल स्थान हैं-

(1) आगरा क्षेत्र

(2) तराई क्षेत्र 

(3) बुन्देल खण्ड

(4) कोई नहीं

Ans (1) आगरा क्षेत्र

Q.13 भारत में सर्वाधिक पशु किस प्रजाति के है-

(1) गाय

(2) भैंस

(3) बकरी

(4) भेड़

Ans (3) बकरी

Q.14 भैंस की सबसे अधिक दूध देने वाली नस्ल हैं-

(1) सूरती

(2) नीली रावी

(3) अराबरी

(4) मुर्रा

Ans (4) मुर्रा

Q.15 सबसे ज्यादा गर्मी सहन करने वाला पशु हैं-

(1) घोड़ा 

(2) गाय

 (3) ऊँट

 (4) बकरी

Ans  (3) ऊँट

Q.16 नीली क्रांति किससे सम्बन्धित हैं-

(1) दूध उत्पादन

(2) उर्वरक उत्पादन

(3) मछली उत्पादन

(4) कोई नहीं

Ans (3) मछली उत्पादन

Q.17 राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित हैं-

(1) बीकानेर

(2) जोधपुर

(3) जयपुर

(4) जालौर

Ans (1) बीकानेर

Q.18 निम्न में से बकरी की नस्ल नहीं हैं-

(1) कश्मीरी

(2) बारबर

(3) मालपुरा

(4) लोही

Ans (3) मालपुरा

Q.19 सबसे अधिक अण्डा देने वाली मुर्गी की नस्ल हैं-

(1) कड़कनाथ

(2) RIR

(3) मिनार्का

(4) लैंगहार्न

Ans (4) लैंगहार्न

Q.20 मेरीनो कहाँ की नस्ल हैं-

(1) ऑस्ट्रेलिया

(2) यू.एस.ए.

(3) फ्रांस

(4) स्वीडन

Ans (4) स्वीडन

Q.21 व्हाइट लैंगहॉर्न की उत्पत्ति स्थान हैं-

(1) अमेरिका

(2) रुस

(3) जर्मनी

(4) इटली

Ans (4) इटली

Q.22 सर्वाधिक वसा की मात्रा किस नस्ल की भैंस के दूध में होती हैं-

(1) मुर्रा

(2) भदावरी

(3) सूरती

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans (2) भदावरी

Q.23 गाय की नस्ल जिसे ‘मालानी’ के नाम से भी जाना जाता हैं-

(1) गिर

(2) कांकरेज

(3) थारपारकर

(4) नागौरी

Ans (3) थारपारकर

Q.24 सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय की देशी नस्ल हैं-

(1) साहिवाल

(2) थारपारकर

(3) H.F.

(4) B.S.

Ans (1) साहिवाल

Q.25 गाय की किस नस्ल के लिए ‘जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला भरतपुर’ आयोजित किया जाता हैं-

(1) मालवी

(2) हरियाणा

(4) नागौरी

(3) साहिवाल

Ans (2) हरियाणा

Q.26 निम्न में से ‘सवाई चाल’ किसकी विशेषता हैं-

(1) नागौरी

(2) थारपारकर

(3) कांकरेज

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans (3) कांकरेज

Q.27 भैंस की कौनसी नस्ल गुजरात ग्रुप के अन्तर्गत नहीं आती हैं-

(1) मेहसाना

(2) जाफराबादी

(3) भदावरी

(4) गोदावरी

Ans (3) भदावरी

Q.28 बकरी की वह नस्ल जिसके सिंग नहीं होती हैं-

(2) अल्पाइन

(1) अंगोरा

(3) टॉगेनबर्ग

(4) सानेन

Ans (3) टॉगेनबर्ग

Q.29 भेड़ के समान बकरी हैं-

(1) मगरा

(2.) अंगोरा

(3) चेंगथेंगी

(4) नेल्लोर

Ans (2.) अंगोरा

Q.30 निम्न में से ऊँट की सबसे अच्छी नस्ल हैं-

(1) मेवाड़ी

(2) जैसलमेरी

(3) बीकानेरी

(4) मारवाड़ी

Ans (3) बीकानेरी

Q.31 गाय की वह नस्ल जो दुधारू नहीं हैं-

(1) साहीवाल

(2) थारपारकर

(3) कांकरेज

(4) गीर

Ans (3) कांकरेज

Q.32 राजस्थान के किस जिले में भेड़ की ‘चोकला’ नस्ल पाई जाती हैं-

(1) चूरु

(2) झुंझुनू

(3) सीकर

(4) उपरोक्त सभी

Ans (4) उपरोक्त सभी

Q.33 इंडियन मेरीनो के नाम से प्रसिद्ध नस्ल जिसमें रोमन नाक पाई जाती हैं-

(1) नाली

(2) पूगल

(3) मगरा

(4) चोकला

Ans (4) चोकला

Q.34 बकरी की वह नस्ल जो ‘पश्मीना’ नाम से प्रसिद्ध हैं-

(1) गड्डी

(2) मारवाड़ी

(3) चैंगथेंगी

(4) चेगू

Ans (3) चैंगथेंगी

Q.35 मोंटगोमेरी के नाम से प्रसिद्ध गाय की नस्ल हैं-

(1) थारपारकर

(2) सिंधी

(3) गीर

(4) साहिवाल

Ans (4) साहिवाल

Q.36 ‘सिटी ब्रीड’ के नाम से प्रसिद्ध बकरी की नस्ल हैं-

(1) नेल्लोर

(2) जमुनापारी

(3) मगरा

(4) बारबरी

Ans (4) बारबरी

Q.37 गाय, भैंस व बकरी में प्रजनन (समागम) की क्रिया कहलाती हैं?

(1) ट्रूपिंग

(2) कपलिंग

(3) मेटिंग

(4) सर्विंग

Ans (4) सर्विंग

Q.38 सुअर में प्रजनन की क्रिया को कहते हैं?

(1) सर्विंग

(2) मेटिंग

(3) टूपिंग

(4) कपलिंग

Ans (4) कपलिंग

Q.39 भैंस में गर्भकाल कितने दिन का होता हैं-

(1) 125 दिन

(2) 281 दिन

(3) 310 दिन

(4) 38 दिन

Ans (3) 310 दिन

Q.40 समान गुण वाले पशुओं को 4-6 वंशों तक मिलाने को क्या कहा जाता हैं?

(1) इन ब्रिडिंग

(2) लाइन ब्रिडिंग

(3) क्लोज ब्रिडिंग

(4) आउट क्रॉसिंग

Ans (1) इन ब्रिडिंग

Q.41 पशुओं की विभिन्न नस्लों को मिलाने (mating) को कहते हैं-

(1) लाइन ब्रिडिंग

(2) क्रॉस ब्रिडिंग

(3) आउट क्रासिंग

(4) इन ब्रिडिंग

Ans (2) क्रॉस ब्रिडिंग

Q.42 बकरी में मदकाल समय होता हैं?

(1) 12-15 घंटे

(2) 15-18 घंटे

(3) 28-36 घंटे

(4) 24-48 घंटे

Ans (4) 24-48 घंटे

Q.43 ऊँट के पेट के कितने भाग होते हैं?

(1) 3

(2) 2

(3) 4

(4) 1

Ans (1) 3

Q.44 ऋतु अनुसार बच्चा देने वाली हैं?

(1) गाय

(2) बकरी

(3) भैंस

(4) भेड़

Ans (4) भेड़

Q.45 वीर्य संरक्षण हेतु सबसे अच्छा पी.एच.मान होता हैं?

(1) 6.5

(2) 7.4

(3) 7.2

(4) 6.8

Ans (4) 6.8

Q.46 भैंस में दूध देने की सामान्य अवधि होती हैं?

(1) 145 दिन

(2) 175 दिन

(3) 281 दिन

(4) 332 दिन

Ans (3) 281 दिन

Q.47 राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता हैं-

(1) 8 अक्टूबर

(2) 26 नवम्बर

(3) 22 दिसंबर

(4) 12 जनवरी

Ans (2) 26 नवम्बर

Q.48 निम्न में से किसे ‘मशीन मिल्किंग’ का हृदय कहा जाता हैं-

(1) teat cup

(2) vaccum

(3) pulsator

(4) None

Ans (3) pulsator

 Q. 49 दुग्धशाला में बर्तनों की सफ़ाई करते हैं-

(1) ठण्डे जल से

(2) गर्म जल से

(3) नहरी जल से

(4) उपर्युक्त सभी

Ans (2) गर्म जल से

Q.50 दूध की शुद्धता किसके द्वारा नापी जाती हैं-

(1) हाइड्रोमीटर

(2) लेक्टोमीटर

(3) हाइग्रोमीटर

(4) बेरोमीटर

Ans (2) लेक्टोमीटर

Q.51 दुधारू पशुओं के लिए उपयुक्त चारा हैं-

(1)सरसों का ज्वार

(2) चावल व मक्का

(3) गेंहूँ व जौ

(4)राई

Ans (3) गेंहूँ व जौ

Q.52 भारत में दूध से बनने वाला सर्वाधिक पदार्थ हैं-

(1) कृमि

(2) मक्खन

(3) घी

(4) खोआ (मावा)

Ans (3) घी

Q.53 भारत का दूध उत्पादन प्रतिवर्ष कितना मिलियन टन हैं-

(1) 200.58

(2) 220

(3) 230.58

(4) 215.85

Ans (3) 230.58

Q.54 ऊँटनी के दूध सेवन से किस रोग का बचाव होता हैं-

(1) पेट रोग

(2) मधुमेह रोग

(3) शिरा रोग

(4) वायु रोग

Ans (2) मधुमेह रोग

Q.55 दूध के निम्न उत्पादों में से किसमे सर्वाधिक वसा पाई जाती हैं-

(1) घी

(2) पनीर

(3) चीज

(4) मक्खन

Ans (2) पनीर

Q.56 ऑपरेशन फ़्लड का उद्देश्य हैं-

(1) उत्पादन बढ़ाना

(2) दूध का उचित मूल्य दिलाना

(3) ग्रामीणों की आय बढ़ाना

(4)उपरोक्त सभी

Ans (4)उपरोक्त सभी

Q.57 भारत में प्रतिव्यक्ति दूध उपलब्धता कितनी हैं-

(1) 180 gram

(2) 227 gram

(3) 210 gram

(4) 444 gram

Ans (4) 444 gram

Q.58 गाय के दूध में वसा की औसतन मात्रा कितनी होती हैं-

(1) 3.5

(2) 4.5

(3) 5.5

(4) 7.5

Ans (1) 3.5

 Q. 59 गाय के नवजात बछड़े को पिलाते हैं-

(1) दूध

(2) मक्खन

(3) खीस

(4) घी

Ans (3) खीस

Q.60 दुग्ध मापी (lectometer) निशान लगे होते हैं-

(1) 0-30

(2) 0-40

(3) 0-50

(4) 0-60

Ans (2) 0-40

Q.61 दूध छुड़ाने के लिए बछड़े को गाय से अलग करना कहलाता हैं-

(1) Weaning 

(2) Deworming 

(3) Selection

(4) Culling

Ans (1) Weaning

Q.62 किस पशु के दूध में इन्सुलिन की मात्रा अधिक होती हैं-

(1) गाय

(2) भैंस

(3) बकरी

(4) ऊँटनी

Ans (4) ऊँटनी

Q.63 पशु प्रबंधन में सम्मिलित हैं-

(1) आवास व्यवस्था

(2) आहार व्यवस्था

(3) नस्ल सुधार

(4) उपर्युक्त सभी

Ans (4) उपर्युक्त सभी

Q.64 गाय-भैंस ब्याने के कितने समय बाद पुनः कितने समय के अंदर मदकाल में आ जाती हैं-

(1) 1 माह

(2) 2-3 माह

(3) 4-6 माह

(4) 6-8 माह

Ans (2) 2-3 माह

Q.65 पशु अपशिष्ट का उपयोग करते हैं-

(1) खाद के रूप में 

(2) ऊर्जा के लिए

(3) पशु चारे के रूप में

(4) उपरोक्त सभी

Ans (4) उपरोक्त सभी

Q.66 डेयरी फॉर्म कचरे की प्रबंधन पद्धति हैं-

(1) कंपोस्टिंग

(2) रीसाइक्लिंग

(3) रेडलिंग

(4)उपरोक्त सभी

Ans (4)उपरोक्त सभी

Q.67 प्राचीन काल में लड़ाई के लिए मुर्गी की कौनसी नस्ल पाली जाती थी?

(1) व्हाइट लैगहॉर्न

(2) रोड आयरलैंड

(3) असील

(4) कड़कनाथ

Ans (3) असील

Q.68 अंडा उत्पादन के लिए मुर्गी की सबसे अच्छी नस्ल हैं-

(1) रोड आइलैंड रेड

(2) असील

(3) रेड कोर्निस

(4) व्हाइट लैगहॉर्न

Ans (1) रोड आइलैंड रेड

 Q. 69 भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान कहाँ स्थित हैं-

(1) मथुरा

(2) लखनऊ

(3) बरेली

(4) जयपुर

Ans (3) बरेली

Q.70 दुधारू पशुओं के लिए क्या आवश्यक होता हैं-

(1) गौशाला की सफाई

(2) व्यायाम

(3) खुरैरा

(4) उपरोक्त सभी

Ans (4) उपरोक्त सभी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top