SSC GD Gk Questions in hindi-2024

Q.21. लोक नृत्य ‘चेराव’ मुख्य रूप से किस भारतीय राज्य से सम्बन्धित हैं?

  • (1) ओड़िशा
  • (2) बिहार
  • (3) मिजोरम
  • (4) गोवा

Ans (3) मिजोरम

Q.22 खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2020 संस्करण का मेजबान और विजेता राज्य कौन हैं?

  • (1) असम
  • (2) क्रमशः महाराष्ट्र और असम
  • (3) क्रमशः असम और महाराष्ट्र
  • (4) महाराष्ट्र

Ans (3) क्रमशः असम और महाराष्ट्र

Q.23 जानकी प्रसाद का सम्बन्ध कथक के किस घराने से हैं?

  • (1) बनारस घराना
  • (2) लखनऊ घराना
  • (3) रायगढ़ घराना
  • (4) जयपुर घराना

Ans (1) बनारस घराना

Q.24: फुटबॉल मैच में टच लाइन की अधिकतम लंबाई कितनी होती हैं?

  • (1) 90 m
  • (2) 120 m
  • (3) 100 m
  • (4) 110 m

Ans (4) 110 m

Q.25: जनगणना 2011 के अनुसार भारत की ‘महिला’ साक्षरता दर कितनी हैं?

  • (1) 63.52%
  • (2) 65.46%
  • (3) 69.89%
  • (4) 67.78%

Ans(2) 65.46%

Q.26 निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य शैली को मूल रूप से ‘सादिर अट्टम’ के नाम से जाना जाता था?

  • (1) कुचिपुडी
  • (2) मणिपुरी
  • (3) सत्रीया
  • (4) भरतनाट्यम

Ans (4) भरतनाट्यम

Q.27 किस अधिवेशन में कांग्रेस का द्वितीय विभाजन हुआ?

  • (1) दिल्ली अधिवेशन 1918
  • (2) अमृतसर अधिवेशन 1919
  • (3) नागपुर अधिवेशन 1920
  • (4) दिल्ली अधिवेशन 1924

Ans. (1) दिल्ली अधिवेशन 1918

Q.28 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला जिसने कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित किया-

  • (1) एनी बेसेंट
  • (2) सरोजनी नायडू
  • (3) मैडम भिकाजी कामा
  • (4) कादम्बिनी गांगुली

Ans (4) कादम्बिनी गांगुली

Q.29 कांग्रेस के किस अधिवेशन में सभी सदस्यों को खादी वस्त्र पहनना अनिवार्य कर दिया गया?

  • (1) गुवाहाटी अधिवेशन
  • (2) लखनऊ अधिवेशन
  • (3) गया अधिवेशन
  • (4) कराची अधिवेशन

Ans (1) गुवाहाटी अधिवेशन

Q.30 भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में अपराधो की दोषसिद्धि के सम्बंध में सुरक्षा का प्रावधान हैं?

  • (1) अनुच्छेद 20
  • (2) अनुच्छेद 19
  • (3) अनुच्छेद 21
  • (4) अनुच्छेद 18

Ans (1) अनुच्छेद 20

Q.31 भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौनसा मौलिक अधिकारों के साथ असंगत कानूनो से सम्बन्धित हैं?

  • (1) अनुच्छेद 14
  • (2) अनुच्छेद 13
  • ( 3 ) अनुच्छेद 11
  • (4) अनुच्छेद 12

Ans. (2) अनुच्छेद 13

Q.32 भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 A______ का अधिकार प्रदान करता हैं।

  • (1) काम
  • (2) गोपनीयता
  • (3) समानता
  • ( 4 ) शिक्षा

Ans ( 4 ) शिक्षा

Q.33 कौनसी भारत में मीठे पानी की झील नहीं हैं?

  • (1) लोकटक
  • (2) सांभर
  • (3) बड़ापानी
  • (4) भीमताल

Ans (2) सांभर

Q.34 1962 में, मैकमोहन रेखा के क्षेत्र में भारत का युद्ध किस देश के साथ हुआ था?

  • (1) भूटान
  • (2) नेपाल
  • (3) पाकिस्तान
  • (4) चीन

Ans (4) चीन

Q.35 GNP का पूर्ण रूप क्या हैं?

  • (1) ग्रॉस नेट प्रोडक्ट
  • (2) ग्रॉस नल प्रोडक्ट
  • (3) ग्रॉस नेग्लिजेंस प्रोडक्ट
  • (4) ग्रॉस नेशनल प्रोडक्ट

Ans (4) ग्रॉस नेशनल प्रोडक्ट

Q.36 किस उपकरण का उपयोग हवा या गैस की आद्रता को मापने के लिए किया जाता हैं?

  • (1) वायुवेगमापी
  • (2) हाइड्रोमीटर
  • (3) तेजमापी
  • (4) आद्रतामापी

Ans (4) आद्रतामापी

Q.37 रक्त होता हैं:-

  • (1) एक संयोजी ऊतक
  • (2) एक उपकलित ऊतक
  • (3) A व B दोनों
  • (4) इनमें से कोई नहीं

Ans (1) एक संयोजी ऊतक

Q.38 हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला मीथेन ईंधन वाला अंतरिक्ष रॉकेट लाँच किया हैं?

  • (1) भारत
  • (2) चीन
  • (3) जापान
  • (4) फ्रांस

Ans (2) चीन

Q.39 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर कौन बने हैं?

  • (1) लियोनेल मेसी
  • (2) रोबर्ट लेवंदोव्सकी
  • (3) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • (4) मोहम्मद अल्लाह

Ans (3) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Q.40 हाल ही में कहाँ अवस्थित हैरिस पार्क का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ किया गया हैं?

  • (1) अमेरिका
  • (2) ऑस्ट्रेलिया
  • (3) दक्षिण अफ़्रीका
  • (4) न्यूजीलैण्ड

Ans.(2) ऑस्ट्रेलिया

4 thoughts on “SSC GD Gk Questions in hindi-2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top