राजस्थान में 1857 की क्रांति Questions

राजस्थान में 1857 की क्रांति Questions , 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान (Contribution of Rajasthan in the Revolution of 1857 in Hindi) 

Q.1 जोधपुर राज्य के किलेदार________ को 1857 में आउवा में क्रांतिकारियों ने  मौत के घाट उतार दिया।

  • (1) अनाड़ सिंह
  • (2) अमर सिंह
  • (3) तखत सिंह
  • (4.) मौंक मेसन

Ans (1) अनाड़ सिंह

Q.2 राजस्थान में आउवा का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था?

  • (1) हरिसिंह
  • (2) तांत्या टोपे
  • (3) जयदयाल
  • (4) ठाकुर कुशाल सिंह

Ans (4) ठाकुर कुशाल सिंह

Q.3 8 सितम्बर, 1857 को स्थान पर ठाकुर कुशालसिंह की सेना ने जोधपुर की राजकीय सेना को पराजित किया ।

  • (1) आसोपा
  • (2) गूलर
  • (3) बिथौड़ा
  • (4) खेजड़ली

Ans (3) बिथौड़ा

Q.4: 1857 विद्रोह के समय जोधपुर के महाराजा तख्तसिंह ने किसके नेतृत्व में सेना अजमेर भेजी ?

  • (1) कुशल राज सिंघवी
  • (2) अर्जुनसिंह
  • (3) राव रामचन्द्र
  • (4) हीरालाल

Ans (1) कुशल राज सिंघवी

Q.5: 1857 के विद्रोह के दौरान मेजर बर्टन और उसके दो पुत्र कहाँ पर मारे गए थे?

  • (1) नसीराबाद
  • (2) ऐरनपुरा
  • (3) जोधपुर
  • (4) कोटा

Ans (4) कोटा

Q.6 डूंगरजी व जवाहरजी किस जिले के थे?

  • (1) जयपुर
  • (2) जोधपुर
  • (3) सीकर
  • (4) अजमेर

Ans (3) सीकर

व्याख्या-डूंगरजी-जवाहर जी ब्रिटिश छावनियों को लूटकर क्रातिकारियों व गरीबों की मदद करते थे।

Q.7 राज्य की किस रियासत ने अंग्रेजों से सर्वप्रथम सहायक संधि (Subordi- nate Alliance) की थी?

  • (1) कोटा
  • (2) भरतपुर
  • (3) बीकानेर
  • (4) उदयपुर

Ans (2) भरतपुर

Q.8 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेजिडेंट (एजेण्ट) कौन था?

  • (1) कैप्टन विलियम ईडन
  • (2) सर जॉन लोरेंस
  • (3) कैप्टन शॉवर्स
  • (4) मेजर बर्टन

Ans (3) कैप्टन शॉवर्स

Q.9 राजस्थान की कौनसी रियासत ने अँग्रेजों से लॉर्ड हार्डिंग द्वारा प्रारंभ की गई आश्रित पार्थक्य की नीति के तहत् सर्वप्रथम विस्तृत एवं प्रभावी संधि कर राज्य की स्वतंत्रता गिरवी रख दी थी? 

  • (1) अलवर
  • (2) जयपुर
  • (3) भरतपुर
  • (4) कोटा

Ans (4) कोटा

Q.10 आश्रित पार्थक्य की नीति के तहत अँग्रेजों से सबसे अंत में संधि करने वाली राजस्थान की रियासत थी-

  • (1) अलवर
  • (2) जैसलमेर
  • (3) सिरोही
  • (4) जोधपुर

Ans (3) सिरोही

Q.11 कोटा में 1857 के विद्रोह का नेतृत्वकर्त्ता कौन था ?

  • (1) राव रामचन्द
  • (2) जयदयाल, मेहराब खान
  • ( 3 ) हीरालाल, हीराचन्द्र
  • (4) रावत जोधसिंह

(2) जयदयाल, मेहराब खान

Q.12 निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 की क्रांति का नेता था?

  • (1) कुशाल सिंह
  • (2) नंदकिशोर
  • (3) जयदयाल
  • ( 4 ) नबी शेर खान

Ans (3) जयदयाल

Q.13 निम्न में से कौन कोटा के प्रमुख क्रांतिकारी थे ?

  • (1) ठाकुर अजीतसिंह
  • (2) जयदयाल- मेहराबखान
  • (3) ठाकुर शिवनाथसिंह
  • (4) विशनसिंह

Ans (2) जयदयाल- मेहराबखान

Q.14 राजस्थान में 1857 में प्रथम विद्रोह कहाँ हुआ ?

  • (1) अजमेर
  • (2) नसीराबाद छावनी
  • (3) एरिनपुरा छावनी
  • (4) माउण्ट आबू

Ans (2) नसीराबाद छावनी

Q.15 राजस्थान में 1857 में पहला विद्रोह कब और कहाँ हुआ ?

  • (1) 28 मई 1857, नसीराबाद
  • (2) 3 जून 1857, नीचम
  • (3) 21 अगस्त 1857, माउण्ट आबू
  • (4) 9 सितंबर 1857, आहुवा

Ans (1) 28 मई 1857, नसीराबाद

Q.16 1857 के विप्लव (क्रांति) के समय ‘राजपूताना रेजीडेन्सी’ में ‘ एजेन्ट टू दि गवर्नर जनरल’ (ए.जी.जी.) कौन थे ?

  • (1) मेजर बर्टन
  • (2) विलियम ईडन
  • (3) कैप्टन शॉवर्स
  • (4) पैट्रिक लॉरेन्स

Ans (4) पैट्रिक लॉरेन्स

Q.17 1857 की क्रान्ति के समय जोधपुर के महाराजा कौन थे ?

  • (1) महाराजा जसवन्त सिंह
  • (2) महाराजा अभय सिंह
  • (3) महाराजा तख्तसिंह
  • (4) महाराजा अनूप सिंह 

Ans (3) महाराजा तख्तसिंह

Q.18 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी ?

  • (1) बूँदी
  • (2) करौली
  • (3) झालावाड़
  • (4) जयपुर

Ans (2) करौली

व्याख्या– करौली के महारावल मदनपाल ने कोटा महाराजा की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी थी।

Q.19 सन् 1817 ई. में किन राज्यों के द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ संधियाँ की थी ?

  • (1) मेवाड़, करौली एवं मारवाड़
  • (2) किशनगढ़, करौली एवं कोटा
  • (3) धौलपुर, प्रतापगढ़ एवं बीकानेर
  • (4) जयपुर, सिरोही एवं डूंगरपुर

Ans (2) किशनगढ़, करौली एवं कोटा

Q.20 कुशालसिंह की पराजय के बाद ब्रिटिश सेना ने आहुवा पर किस दिन कब्जा किया था?

  • (1) 24 जून, 1858 ई.
  • (2) 26 फरवरी, 1858 ई.
  • (3) 20 जन, 1858 ई.
  • (4) 24 जनवरी, 1859 ई. 

Ans (1) 24 जून, 1858 ई.

Q.21 मेवाड़ भील कोर्प किस वर्ष स्थापित की गयी थी?

  • (1) 1818
  • (2) 1852
  • (3) 1832
  • (4) 1841

Ans (4) 1841

Q.22 राजस्थान में 1857 के विद्रोह के प्रमुख केन्द्र थे-

  • (1) शाहपुरा
  • (2) बिजौलिया
  • (3) टोंक
  • (4) कोटा तथा आउवा

Ans (4) कोटा तथा आउवा

Q.23 1857 के दौरान लिखित पुस्तक ‘माझा प्रवास’ के लेखक हैं-

  • (1.) विष्णुभट्ट गोडसे
  • (2) सीताराम पाण्डेय
  • (3) नारगेट
  • (4) मंगल पाण्डेय ।

Ans (1) विष्णुभट्ट गोडसे

Q.24 1857 की क्रान्ति के समय कोटा का शासक था-

  • (1) महाराव रामसिंह – I 
  • (2) महाराव रामसिंह-II
  • (3) महाराव माधोसिंह – I 
  • (4) महाराव उम्मेदसिंह-I

Ans (2) महाराव रामसिंह-II

Q.25 ए. जी. जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स की सेना को आउवा के निकट 18 सितम्बर, 1857 को क्रांतिकारियों ने किस स्थान पर परास्त किया?

  • (1) बिथौड़ा
  • (2) डूंगला
  • (3) चेलावास
  • (4) कुआडा

Ans (3) चेलावास

व्याख्या– इस युद्ध में जोधपुर का पॉलिटिकल एजेन्ट मोक मैसन भी लॉरेन्स के साथ था। मोक मैसन मारा गया और क्रांतिकारियों ने मैसन का सिर आउवा के किले के दरवाजे पर लटका दिया।

Q.26 सन् 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ थी-

  • (1) चार
  • (2) पाँच
  • (3) छह
  • (4) सात

Ans (3) छह

व्याख्या-ये छह छावनियाँ नसीराबाद, देवली, ब्यावर, एरिनपुरा, नीमच तथा खैरवाड़ा में थी ।

Q.27 राजस्थान में ब्रिटिश सरकार का आधिपत्य स्थापित हुआ ….संधि के अन्तर्गत-

  • (1) 1856-57
  • (2) 1901-02
  • (3) 1817-18
  • (4) 1868-69

Ans (3) 1817-18

Q.28 भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में जो भोजन सामग्री क्रांतिकारी सन्देश के साथ गाँवों में वितरित की जाती थी, वह थी- 

  • (1) पूड़ी
  • (2) चपाती (रोटी)
  • (3) परांठा
  • (4) ब्रेड

Ans (2) चपाती (रोटी)

Q.29 राजस्थान के राजाओं में वह कौनसा एकमात्र शासक था, जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम में अंग्रेजों की सहायता हेतु राज्य से बाहर गया?

  • (1) जयपुर
  • (2) जोधपुर
  • (3) उदयपुर
  • (4) बीकानेर

Ans (4) बीकानेर

व्याख्या– बीकानेर महाराजा सरदार सिंह जी 1857 के स्वतंत्रता संग्राम म अंग्रेजी सरकार की सहायतार्थ अपनी सेना सहित राजस्थान से बाहर गये थे।

Q.30 इंडिया हाउस की स्थापना किसने और कहाँ की ? 

  • (1) श्यामजी कृष्ण वर्मा, इंग्लैण्ड में
  • (2) लाल हरदयाल, अमेरिका में
  • (3) रामनारायण चौधरी, बिजौलिया में
  • (4) इनमें से कोई नहीं ।

Ans (1) श्यामजी कृष्ण वर्मा, इंग्लैण्ड में

Q.31 राजस्थान की कौनसी रियासत में मुस्लिम शासन था ?

  • (1) प्रतापगढ़
  • (2) करौली
  • (3) भरतपुर
  • (4) टोंक

Ans (4) टोंक

Q.32: 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर छावनी के किस भारतीय सैनिक ने विद्रोह कर अंग्रेज सैनिकों को गोली मार दी थी?

  • (1) कुशालसिंह आउवा
  • (2) मंगल पाण्डे
  • (3) हीरासिंह
  • (4) हरदयाल

Ans (2)  मंगल पाण्डे

व्याख्या-मंगल पाण्डे बैरकपुर में 34वीं रेजीमेंट के सैनिक थे।

Q.33: 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का आगाज कहाँ हुआ ?

  • (1) नसीराबाद छावनी
  • (2) नीमच छावनी
  • (3) एरिनपुरा छावनी
  • (4) मेरठ छावनी

Ans (4) मेरठ छावनी

व्याख्या– 10 मई, 1857 को मेरठ छावनी के भारतीय सैनिकों ने विद्रोह का बिगुल बजा दिया ।

Q.34. राजस्थान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रारंभ होने से पूर्व अजमेर की सुरक्षा का भार किस रेजीमेंट पर था ?

  • (1) 34वीं नेटिव इंफैन्ट्री
  • (2) 30वीं नेटिव इंफैन्ट्री
  • (3) 15वीं बंगाल नेटिव इंफैन्ट्री 
  • (4) 17वीं बंगाल नेटिव इंफैन्ट्री 

Ans (3) 15वीं बंगाल नेटिव इंफैन्ट्री

Q.35 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में सर्वाधिक भीषण और व्यापक विप्लव किस रियासत में हुआ?

  • (1) कोटा
  • (2) करौली
  • (3) नसीराबाद
  • (4) जोधपुर

Ans (1) कोटा

Leave a Comment