राजस्थान के लोक नृत्य एवं नाट्य important Questions
Q1: लोक संगीत, नृत्य एवं नाट्य की कौन-सी विधा पूर्वी राजस्थान से संबंधित है?
(1) रम्मत
(2) नौटंकी
(3) तुर्राकलंगी
(4) गवरी
Ans: (2) नौटंकी
Q2: राजस्थान में गोपीकृष्ण भट्ट किसके लिए प्रसिद्ध है?
(1) तमाशा
(2) हेला ख्याल
(3) स्वांग
(4) लीलाएँ
Ans: (1) तमाशा
Q3: जालौर का ढोल नृत्य किस शैली में आयोजित होता है?
(1) नाहर
(2) धूणा
(3) धुम्ब
(4) थाकना
Ans: (4) थाकना
Q4: बमरसिया कौन से क्षेत्र का एक लोकप्रिय लोकनृत्य है ?
(1) मारवाड़
(2) शेखावाटी
(3) जालौर
(4) अलवर भरतपुर
Ans: (4) अलवर भरतपुर
Q5: निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की लोक नाट्य (नृत्य) शैली नहीं हैं?
(1) स्वांग
(2) रम्मत
(3) ढाडी
(4) ख्याल
Ans: (3) ढाडी
Q6: निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा लोकवाद्य तत् वाद्य हैं?
(1) अलगोजा
(2) जन्तर
(3) पूंगी
(4) बांकिया
Ans (2) जन्तर
Q7: ‘छेडे’ किस अवसर पर गाये जाते हैं ?
(1) शिशु मृत्यु
(2) जागरण
(3) वधू आगमन
(4) फसल कटाई
Ans (1) शिशु मृत्यु
Q8: चरी लोक नृत्य किस सम्प्रदाय से संबंधित है ?
(1) भील
(2) गुर्जर
(3) अहीर
(4) मीणा
Ans (2) गुर्जर
Q9: कौन सा लोक गीत ऊँट की एक सजावटी तार को तैयार करने के एक अबोध सौंदर्य का वर्णन करता है?
(1) गोरबंद
(2) जालो
(3) इन्धानी
(4) कव्वाली
Ans (1) गोरबंद
Q10: जोधपुर के किस नृत्य रूप को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है?
(1) घूमर
(2) कालबेलिया
(3) कच्छी घोड़ी
(4) कठपुतली
Ans (1) घूमर
Q.11 अलगोजा किस तरह का वाद्ययंत्र हैं?
(1) तबला
(2) काष्ठवाध
(3) तार
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans (2) काष्ठवाध
Q.12 लोक वाध यंत्र ‘भपंग’ राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
(1) मेवात
(2) मेवाड़
(3) मेरवाड़ा
(4) मारवाड़
Ans (1) मेवात
Q.13 रतवाई लोक गीत किस क्षेत्र में गाए जाते हैं?
(1) मेवाड़
(2) मारवाड़
(3) मेवात
(4) हाड़ौती
Ans (3) मेवात
Q.14 निम्नलिखित में से कौनसी लोक संगीत एवं नृत्य शैली केवल मात्र जयपुर से सम्बन्धित हैं?
(1) तुर्राकलंगी
(2) स्वांग
(3) तमाशा
(4) नौटंकी
Ans (3) तमाशा
Q.15 ‘तेरह ताली’ नृत्य किस लोक देवता की भक्ति में किया जाता हैं?
(1) मल्लिनाथजी
(2) पाबूजी
(3) गोगाजी
(4) रामदेवजी
Ans (4) रामदेवजी
Q.16 नृत्य शैली, जो गरासिया जनजाति से सम्बन्धित नहीं हैं-
(1) वालर
(2) मांदल
(3) गवरी
(4) लूर
Ans (3) गवरी
Q.17 राजस्थान का कौन-सा लोक नाट्य ‘मेरू नाट्य’ के नाम से जाना जाता है?
(1) भवाई
(2) ख्याल
(3) गवरी
(4) तमाशा
Ans (3) गवरी
Q.18 दम्हाल लोक नृत्य है-
(1) राजस्थान
(2) पंजाब
(3) कश्मीर
(4) हिमाचलप्रदेश
Ans (3) कश्मीर
Q.19 किस प्रसिद्ध माँड गायिका को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए 1982 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया?
(1) अल्ला जिलाई बाई
(2) गवरी बाई
(3) उषा चौहान
(4) मांगी बाई
Ans (1) अल्ला जिलाई बाई
Q.20 निम्न में से कौनसा लोक नृत्य होली पर नहीं किया जाता ?
(1) गैर
(2) नेजा
(3) चंग
(4) पणिहारी
Ans (4) पणिहारी
Q.21 निम्न में से कौन सा मात्र पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य नहीं है?
(1) गैर
(2) ढोल
(3) लूर
(4) अग्रि
Ans (3) लूर
Q.22 चारबैत क्या है?
(1) नाथ समुदाय से जुड़ा प्रसिद्ध नृत्य
(2) गैर नृत्य के साथ प्रयुक्त वाद्य
(3) गरासिया जनजाति से जुड़ा गीत
(4) काव्य से भरपूर एक लोकनाट्य विधा
Ans (4) काव्य से भरपूर एक लोकनाट्य विधा
Q.23 राजस्थान के एकमात्र शास्त्रीय नृत्य कत्थक के जयपुर घराने के प्रवर्तक माने जाते हैं-
(1) लच्छन महाराज
(2) भानुजी महाराज
(3) बिरजू महाराज
(4) उदयशंकर जी
Ans (2) भानुजी महाराज
Q.24 ढोला-मारू कहानी में ढोला की विवाह के समय उम्र थी-
(1) 3 वर्ष
(2) 11 वर्ष
(3) 14 वर्ष
(4) 16 वर्ष
Ans (1) 3 वर्ष
Q.25 “छिद्रित मटका जिसमें दीपक जलता है,” किस नृत्य की विशेषता है ?
(1) गरबा
(2) घुड़ला
(4) चरी नृत्य
(3) वालर
Ans (2) घुड़ला
Q.26 निम्न में से कौनसा यंत्र राजस्थान के तेरहताली नृत्य में काम नहीं आता?
(1) मंजीरा
(2) तानपुरा
(3) चौतारा
(4) डेरु
Ans (4) डेरु
Q.27 निम्नलिखित में से कौनसी गायकी लोकगायकी की श्रेणी में सम्मिलित नहीं है?
(1) ढोला
(2) आल्हा
(3) ध्रुपद
(4) बारहमाषा
Ans (3) ध्रुपद
Q.28 दक्षिण राजस्थान की भील जनजाति का निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य नाट्य रूप में किया जाता है?
(2) घूमर
(1) गैर
(3) गवरी
(4) गरबा
Ans (3) गवरी
Q.29 लोक वाद्य यंत्र ‘टामक’ राजस्थान के किस सांस्कृतिक क्षेत्र से संबंधित है ?
(1) मेवाड़
(2.) वागड़
(3) मेवात
(4) मेरवाड़ा
Ans (3) मेवात
Q.30 करणा भील किस वाद्य का प्रसिद्ध वादक था?
(1) नड़
(2) मोरचंग
(3) सतारा
(4) करणा
Ans (1) नड़
Q.31 प्रसिद्ध राजस्थानी लोक नर्तकी ‘गुलाबो’ का संबंध किस नृत्य से है?
(1) गैर नृत्य
(2) कालबेलिया नृत्य
(3) वालर नृत्य
(4) घूमर नृत्य
Ans (2) कालबेलिया नृत्य
Q.32 लांगुरिया गीत निम्न में से किस देवी से सम्बन्धित है ?
(1) शीला माता
(2) कैला देवी
(3) करणी माता
(4) राणी सती
Ans (2) कैला देवी
Q.33 लांगुरिया नृत्य होते हैं-
(1) श्रीनाथजी के मन्दिर में
(2) कैला देवी के मन्दिर में
(3) खाटू श्यामजी के मन्दिर में
(4) जीणमाता के मन्दिर में
Ans (2) कैला देवी के मन्दिर में
Q.34 वालर ______का प्रसिद्ध नृत्य है
(1) सांसियों का
(2) भीलों का
(3) गरासियों का
(4) चारणों का
Ans (3) गरासियों का
Q.35 गरासिया जनजाति से सम्बन्धित लोक-नृत्य शैली है-
(1) वालर
(2) गवरी
(3) तेरहताली
(4) चरी
Ans (1) वालर
Q.36 राजस्थान की प्रथम महिला मांड गायिका कौन थी जिसे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया-
(1) अल्लाह जिलाई बाई
(2) माँगी बाई
(3) गवरी बाई
(4) बन्नो बेगम
Ans (1) अल्लाह जिलाई बाई
Q.37 स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला तेरहताली नृत्य किस जाति द्वारा किया जाता है?
(1) भील
(2) जोगी
(3) कामड़
(4) चारण
Ans (3) कामड़
Q.38 घूमर नृत्य के समय कौनसे वाद्य यंत्रों की आवश्यकता होती है?
(1) ढोलक एवं वीणा
(2) मंजीरा और वीणा
(3) केवल ढोलक
(4) ढोलक और मंजीरा
Ans (4) ढोलक और मंजीरा
Q.39 कच्छी घोड़ी नृत्य करते हैं-
(1) केवल पुरुष
(2) केवल महिलाएँ
(3) पुरुष महिलाएँ साथ
(4) केवल घोड़े
Ans (1) केवल पुरुष
Q.40 राजस्थान में भील जनजाति का अभिलाक्षणिक नृत्य एवं राजपूत महिलाओं का सामुदायिक नृत्य कौनसा है ?
(1) घूमर
(2) कच्छी घोड़ी
(3) कठपुतली
(4) 1 व 2 दोनों
Ans (1) घूमर
Q.41 राजस्थान का एकमात्र ऐसा लोकवाद्य जिसकी डोटी में तनाव के लिये पखावज की तरह लकड़ी के गुटके डाले जाते हैं-
(1) तासा
(2) रावलों की मादल
(3) ढाक
(4) डेरु
Ans (1) तासा
Q.42 महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर निम्न में से किसके दरबार से सम्बन्धित था?
(1) राजा भोज
(2) महिपाल
(3) महेन्द्रपाल प्रथम
(4) इन्द्र तृतीय
Ans (3) महेन्द्रपाल प्रथम
Q.43 किस नृत्य को राई नृत्य कहा जाता है ?
(1) नेजा
(2) गवरी
(3) झूमरा
(4) गैर
Ans (2) गवरी
Q.44 मारवाड़ के जोगियों द्वारा गोपीचन्द भर्तृहरी, निहालदे आदि के ख्याल गाते समय निम्नलिखित में से किस वाद्य का प्रयोग किया जाता है?
(1) चंग
(2) सारंगी
(3) नगाड़ा
(4) अलगोजा
Ans (2) सारंगी
Q.45 भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौनसा है?
(1) गवरी
(2) स्वांग
(3) तमाशा
(4) रम्मत
Ans (1) गवरी
Q.46 गोपजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार है?
(1) तमाशा
(2) स्वांग
(3) रम्मत
(4) नौटंकी
Ans (1) तमाशा
Q.47 राजस्थान के किस शहर से प्रसिद्ध नृत्य ढोल का आरंभ हुआ था?
(1) अलवर
(2) कोटा
(3) जयपुर
(4) जालोर
Ans (4) जालोर
Q.48 संगीत के जगत से जुड़े किस कलाकार को मरणोपरान्त राजस्थान रत्न से सम्मानित किया गया?
(1) खेमचंद प्रकाश
(2) मोहम्मद रफी
(3) जगजीत सिंह
(4) भूपेन हजारिका
Ans (3) जगजीत सिंह
Q. 49 रावणहत्था क्या हैं?
(1) एक प्रकार का नृत्य
(2) पुस्तक का नाम
(3) वाधयंत्र
(4) स्थान का नाम
Ans (3) वाधयंत्र
Q.50 निम्नलिखित में से कौनसा ‘तत वाध’ नहीं हैं?
(1) रावणहत्था
(2) अलगोजा
(3) जंतर
(4) रूमरपचा
Ans (2) अलगोजा