Q1: राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला हिन्दू पंचांग के किस माह में लगता हैं?
(1) सावन
(2) फाल्गुन
(3) कार्तिक
(4) चेत्र
Ans: (3) कार्तिक
Q2: राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आयोजन किस महीने में किया जाता हैं?
(1) नवम्बर में
(2) सितंबर में
(3) फरवरी में
(4) मार्च
Ans: (1) नवम्बर में
Q3: राजस्थान का कौनसा मेला आदिवासियो का कुंभ कहलाता हैं?
(1) रामदेवजी मेला
(2) परबतसर मेला
(3) पुष्कर मेला
(4) बेणेश्वर मेला
Ans: (4) बेणेश्वर मेला
Q4: बेणेश्वर का मेला कब भरता हैं?
(1) श्रावण पूर्णिमा
(2) बैसाख पूर्णिमा
(3) कार्तिक पूर्णिमा
(4) माघ पूर्णिमा
Ans: (4) माघ पूर्णिमा
Q5: सीताबाडी मेला मुख्यत किस जनजाति से सम्बन्धित हैं?
(1) गरासिया
(2) सहरिया
(3) भील
(4) मीणा
Ans: (2) सहरिया
Q6: राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला कहाँ आयोजित होता हैं?
(1) तिलवाड़ा-बाडमेर
(2) नोखा-बीकानेर
(3) केलवाड़ा-बाँरा
(4) कोलायत-बीकानेर
Ans (3) केलवाड़ा-बाँरा
Q7: प्रसिद्ध भतृहरि मेला आयोजित किया जाता हैं?
(1) अलवर
(2) बूँदी
(3) उदयपुर
(4) सीकर
Ans (1) अलवर
Q8: कपिल मुनि का मेला कहाँ लगता हैं?
(1) पुष्कर
(2) कोलायत
(3) गोगामेड़ी
(4) मुक़ाम
Ans (2) कोलायत
Q9: प्रसिद्ध घोटिया अम्बा का मेला राजस्थान के किस जिले से सम्बन्धित हैं?
(1) बाडमेर
(2) सिरोही में
(3) सवाई माधोपुर
(4) बाँसवाड़ा में
Ans (4) बाँसवाड़ा में
Q10: कल्याणजी का मेला कहाँ आयोजित होता हैं?
(1) जयपुर
(2) आमेर
(3) फालना
(4) डिग्गी
Ans (4) डिग्गी
Q.11 ‘बैलगाड़ी मेले’ के नाम से कौनसा मेला प्रसिद्ध हैं?
(1) केलादेवी का मेला
(2) करणी माता का मेला
(3) शीतलामाता का मेला
(4) कैला देवी और करणी माता का मेला
Ans (3) शीतलामाता का मेला
Q.12 कैलादेवी का मेला कब भरता हैं?
(1) चैत्र-कृष्ण पक्ष
(2) चैत्र-शुक्ल पक्ष में
(3) वैशाख शुक्ल पक्ष
(4) वैशाख कृष्ण पक्ष
Ans (2) चैत्र-शुक्ल पक्ष में
Q.13 गणेशजी का प्रसिद्ध मेला कहाँ आयोजित होता हैं?
(1) रणथम्भौर
(2) चित्तौड़
(3) करौली
(4) दौसा
Ans (1) रणथम्भौर
Q.14 राष्ट्रीय दशहरा मेला का आयोजन किस जिले में किया जाता हैं?
(1) कोटा
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) ब्यावर
Ans (1) कोटा
Q.15 धौलागढ़ देवी का मेला राजस्थान के किस जिले से जुड़ा हैं?
(1) जोधपुर
(2) अलवर
(3) जयपुर
(4) अजमेर
Ans (2) अलवर
Q.16 जिणमाता का मेला राजस्थान के किस जिले में वर्ष में दो बार आयोजित होता हैं?
(1) सिरोही
(2) सीकर
(3) सवाई माधोपुर
(4) जालोर
Ans (2) सीकर
Q.17 दधिमति माता का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता हैं?
(1) डूँगरपुर में
(2) बांरा
(3) सवाई माधोपुर
(4) नागौर
Ans (4) नागौर
Q.18 कौनसा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता हैं?
(1) बाणगंगा
(2) महावीर जी
(3) कैला देवी
(4) करणी माता
Ans (4) करणी माता
Q.19 पाली जिले के बिरांटीया खुर्द में भरने वाला मेला सम्बन्धित हैं?
(1) भूरिया बाबा
(2) दरियावजी
(3) रामदेवजी
(4) खेतेश्वर महाराज
Ans (3) रामदेवजी
Q.20 केसरियाजी का मेला कहाँ भरता हैं?
(1) परबतसर में
(2) किराडू में
(3) धुलेव में
(4) झालरापाटन
Ans (3) धुलेव में
Q.21 शाहपुरा का फूलडोल मेला किस महीने में आयोजित किया जाता हैं?
(1) चैत्र
(2) पौष
(3) वैशाख
(4) कार्तिक
Ans (1) चैत्र
Q.22 सवाई भोज का मेला भीलवाड़ा (आसिंद) में प्रतिवर्ष किस समय लगता हैं?
(1) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
(2) भाद्रपद शुक्ल सप्तमी
(3) भाद्रपद कृष्ण सप्तमी
(4) भाद्रपद कृष्ण सप्तमी
Ans (1) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
Q.23 जयपुर में तीज की सवारी किस माह में निकाली जाती हैं?
(1) श्रावण
(2) वैशाख
(3) चैत्र
(4) भाद्रपद
Ans (1) श्रावण
Q.24 भगवान शिव को समर्पित ‘शिवाड़’ के मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं?
(1) धौलपुर
(2) करौली
(3) सवाई माधोपुर
(4) प्रतापगढ़
Ans (3) सवाई माधोपुर
Q.25 बादशाह का मेला भरता हैं?
(1) भरतपुर
(2) दौसा
(3) ब्यावर
(4) बाडमेर
Ans (3) ब्यावर
Q.26 बाणगंगा का मेला कहाँ भरता हैं?
(1) जयपुर
(2) टोंक
(3) सवाई माधोपुर
(4) अलवर
Ans (1) जयपुर
Q.27 वृक्षों के संरक्षण से सम्बन्धित मेला हैं?
(1) ऋषभदेव जी का मेला
(2) शाहवा का मेला
(3) भतृहरि का मेला
(4) खेजड़ली का मेला
Ans (4) खेजड़ली का मेला
Q.28 अमृता देवी की स्मृति में खेजड़ली शहीद मेला कब भरता हैं?
(1) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
(2) कार्तिक शुक्ल दशमी
(3) भाद्रपद शुक्ल दशमी
(4) आषाढ़ शुक्ल दशमी
Ans (3) भाद्रपद शुक्ल दशमी
Q.29 ‘फूटा देवल’ मेला कहाँ आयोजित होता हैं?
(1) सिरोही
(2) राजसमंद
(3) डूँगरपुर
(4) उदयपुर
Ans (2) राजसमंद
Q.30 तेजाजी का मेला आयोजित किया जाता हैं?
(1) मेड़ता सिटी
(2) परबतसर
(3) देशनोक
(4) गोगमेड़ी
Ans (2) परबतसर
Q.31 धौलागढ़ देवी का मेला राजस्थान के किस जिले से जुड़ा हैं?
(1) जोधपुर
(2) अलवर
(3) जयपुर
(4) अजमेर
Ans (2) अलवर
Q.32 छेला बावजी और ग्यारस की रैवाड़ी राजस्थान की किस जनजाति के प्रमुख मेले हैं?
(1) सांसी
(2) कंजर
(3) सहरिया
(4) डामोर
Ans (4) डामोर
Q.33 लाल्या-काल्या मेला आयोजित होता हैं?
(1) भरतपुर में
(2) जयपुर में
(3) भीलवाड़ा में
(4) अजमेर में
Ans (4) अजमेर में
Q.34 चंद्रभागा मेला प्रतिवर्ष कार्तिक मास में कहाँ आयोजित होता हैं?
(1) बूँदी
(2) बाँसवाड़ा
(3) डूँगरपुर
(4) झालरापाटन
Ans (4) झालरापाटन
Q.35 हाड़ौती का सुरंगा मेला कहा जाता हैं?
(1) पुष्कर मेले को
(2) चंद्रभागा मेले को
(3) रामदेवरा मेले को
(4) परबतसर मेले को
Ans (2) चंद्रभागा मेले को
Q.36 ‘मिर्ची बाजार’ राजस्थान के निम्नलिखित मेलों में से किसका एक प्रमुख आकर्षण हैं?
(1) पुष्कर मेला
(2) चंद्रभागा मेला
(3) रेगिस्तानी मेला
(4) नागौर मेला
Ans (4) नागौर मेला
Q.37 शिवरात्रि पशु मेले का आयोजन होता हैं?
(1) झालावाड में
(2) करौली में
(3) भरतपुर में
(4) अलवर में
Ans (2) करौली में
Q.38 गोमती सागर पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता हैं?
(1) भरतपुर
(2) करौली
(3) झालरापाटन
(4) अजमेर
Ans (3) झालरापाटन
Q.39 राजस्थान में गधों का मेला भरता हैं?
(1) जयपुर
(2) भरतपुर
(3) अजमेर
(4) झुझुनूँ
Ans (1) जयपुर
Q.40 थार महोत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया जाता हैं?
(1) बाड़मेर
(2) जैसलमेर
(3) जोधपुर
(4) बीकानेर
Ans (1) बाड़मेर