Questions Quiz ⬆️
Q1: महामारू मंदिर निर्माण वास्तुशैली के संरक्षक थे?
(1) गुहिल
(2) चौहान
(3) प्रतिहार
(4) परमार
Ans: (3) प्रतिहार
Q2: राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल से सम्बन्धित हैं?
(1) गुर्जर प्रतिहार
(2) राठौड़
(3) चौहान
(4) गुहिल-सिसोदिया
Ans: (1) गुर्जर प्रतिहार
Q3: सोमपुरा शैली जानी जाती हैं?
(1) मिट्टी के बर्तनों के लिए
(2) चमड़े के लिए
(3) चित्रकला के लिए
(4) स्थापत्य के लिए
Ans: (4) स्थापत्य के लिए
Q4: मंदिर स्थापत्य की ‘भूमिज शैली’ किस स्थापत्य शैली की उपशैली है?
(1) बेसर शैली
(2) द्रविड़ शैली
(3) नागर शैली
(4) इंडो-पार्शियन शैली
Ans: (3) नागर शैली
Q5: राजस्थान में भूमिज शैली का सबसे पुराना मंदिर हैं?
(1) पाली का सेवाडी जैन मंदिर
(2) रामगढ़ का भंडदेवरा मंदिर
(3) मैनाल का महानालेश्वर मंदिर
(4) डूँगरपुर का सोमनाथ मंदिर
Ans: (1) पाली का सेवाडी जैन मंदिर
Q6: निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर गुर्जर प्रतिहार वास्तु शैली का नहीं हैं?
(1) गोठ मांगलोद का दधिमति माता मंदिर
(2) किराडू का सोमेश्वर मंदिर
(3) ओसियां का सूर्य मंदिर
(4) चारचौमा का शिव मंदिर
Ans (4) चारचौमा का शिव मंदिर
Q7: निम्नकिखित में से कौन सा मंदिर गुप्तकाल से सम्बन्धित हैं?
(1) सच्चिया माता मंदिर
(2) हर्षमाता मंदिर
(3) सोमेश्वर मंदिर
(4) चारचौमा मंदिर
Ans (4) चारचौमा मंदिर
Q8: किराडू का सोमेश्वर मंदिर और आभानेरी का हर्षमाता मंदिर कौनसी स्थापत्य शैली में बने हैं?
(1) गुर्जर प्रतिहार
(2) द्रविड़
(3) मौर्य
(4) पार्शियन
Ans (1) गुर्जर प्रतिहार
Q9: आउवा का कामेश्वर मंदिर किस काल की कला का प्रतिनिधित्व करता हैं?
(1) गुर्जर प्रतिहार कालीन
(2) गुप्त
(3) मौर्य
(4) द्रविड़
Ans (1) गुर्जर प्रतिहार कालीन
Q10: बाडोली (कोटा) के शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(1) तोरमाण
(2) मिहिरकुल
(3) भोज परमार
(4) भोज प्रतिहार
Ans (2) मिहिरकुल
Q.11 बाडोली के शिव मंदिर को प्रकाश में लाने का श्रेय किनको दिया जाता हैं?
(1) जगतनारायण
(2) जेम्स टॉड
(3) जीएच ओझा
(4) जेम्स बर्गेस
Ans (2) जेम्स टॉड
Q.12 बाडौली के मंदिर किस शैली से सम्बन्धित हैं?
(1) पंचायतन
(2) बेसर
(3) नागर
(4) द्रविड़
Ans (1) पंचायतन
Q.13 बाडोली मंदिर परिसर का सम्बन्ध किस वंश के शासकों से हैं?
(1) गुर्जर प्रतिहार
(2) चौहान
(3) परमार
(4) चालुक्य
Ans (1) गुर्जर प्रतिहार
Q.14 हर्षतमाता मंदिर कहाँ स्थित हैं?
(1) ओसियाँ
(2) आभानेरी
(3) बाडोली
(4) भांडारेज
Ans (2) आभानेरी
Q.15 आभानेरी स्थित हर्षत माता मंदिर मूल रूप से किसे समर्पित था?
(1) भगवान विष्णु
(2) भगवान गणेश
(3) भगवान इन्द्र
(4) भगवान शिव
Ans (1) भगवान विष्णु
Q.16 निम्नलिखित में से कौनसा प्रसिद्ध मंदिर जयपुर जिले में नहीं हैं?
(1) गलता तीर्थ
(2) जगतशिरोमणि मंदिर
(3) ताड़केश्वर मंदिर
(4) सात सहेली मंदिर
Ans (4) सात सहेली मंदिर
Q.17 झालावाड के सूर्य मंदिर को किस रूप में भी जाना जाता हैं?
(1) सात सहेलियों का मंदिर
(2) सास-बहू का मंदिर
(3) कुँवारी कन्या और रसियां का मंदिर
(4) चारमुख मंदिर
Ans (1) सात सहेलियों का मंदिर
Q.18 झालरापाटन (झालावाड) का सूर्य मंदिर निर्मित किया गया था?
(1) पृथ्वीराज II द्वारा
(2) नागभट्ट II द्वारा
(3) बप्पा रावल द्वारा
(4) अर्णोराज द्वारा
Ans (2) नागभट्ट II द्वारा
Q.19 निम्न में किसे ‘राजस्थान का खजुराहो’ कहा जाता हैं?
(1) किराडू का मंदिर, बाड़मेर
(2) महानलेश्वर मैनाल
(3) सास बहू मंदिर नागदा
(4) एकलिंगजी उदयपुर
Ans (1) किराडू का मंदिर, बाड़मेर
Q.20 किराडू का सोमेश्वर मंदिर हैं?
(1) सोलंकी शैली
(2)भूमिज शैली
(3) कच्छपघाट शैली
(4) गुर्जर प्रतिहार शैली
Ans (4) गुर्जर प्रतिहार शैली
Q.21 आबू में जैन मंदिर विमलवसही/ आदिनाथ मंदिर के निर्माणकर्ता हैं?
(1) तेजपाल
(2) विमलशाह
(3) धरणकशाह
(4) वास्तुपाल
Ans (2) विमलशाह
Q.22 देलवाड़ा स्थित ‘आदिनाथ मंदिर’ का निर्माण किसने करवाया?
(1) बघेला राजा कर्ण
(2) विमलशाह
(3) चन्द्रगुप्त मौर्य
(4) सम्प्रति
Ans (2) विमलशाह
Q.23 देलवाड़ा में स्थित तीर्थंकर नेमिनाथ के मंदिर का निर्माण 1230 में करवाया था?
(1) भीमदेव
(2) विमलशाह
(3) तेजपाल
(4) शोभनदेव
Ans (3) तेजपाल
Q.24 देलवाड़ा मंदिर के समूह में कितने मंदिर हैं?
(1) तीन
(2) चार
(3) दो
(4) पाँच
Ans (4) पाँच
Q.25 दिलवाड़ा माउंट आबू के लुणवसही नेमीनाथ मंदिर के मुख्य शिल्पी कौन हैं?
(1) शोभन देव
(2) देपाक
(4) वास्तुपाल
(3) जैता
Ans (1) शोभन देव
Q.26 देलवाड़ा के किस मंदिर में धातु निर्मित आदिनाथ की मूर्ति हैं, जिसका वजन 108 मन हैं?
(1) आदिनाथ का मंदिर
(2) नेमिनाथ का मंदिर
(3) भीमशाह का मंदिर
(4) शांतिनाथ का दिगंबर जैन मंदिर
Ans (3) भीमशाह का मंदिर
Q.27 विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा का जैन मंदिर किस पत्थर से बना हैं?
(1) काला
(2) भूरा-स्लेटी
(3) सैंडस्टोन
(4) संगमरमर
Ans (4) संगमरमर
Q.28 जैन तीर्थस्थल रणकपुर मंदिर के प्रमुख शिल्पकार कौन थे?
(1) वास्तुपाल
(2) देपाक
(3) मण्डन
(4) तेजपाल
Ans (2) देपाक
Q.29 रणकपुर का जैन मंदिर किसे समर्पित हैं?
(1) आदिनाथ
(2) महावीर
(3) नेमिनाथ
(4) पार्श्वनाथ
Ans (1) आदिनाथ
Q.30 सच्चिया माता मंदिर, सूर्य मंदिर, हरिहर मंदिर कहाँ स्थित हैं?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) ओसियाँ
(3) आभानेरी
(4) आउवा
Ans (2) ओसियाँ
Q.31 ओसिया के मंदिर समूह किस वंश की देन हैं?
(1) राठौड़ वंश
(2) गुहिल वंश
(3) चावड़ा वंश
(4) गुर्जर प्रतिहार
Ans (4) गुर्जर प्रतिहार
Q.32 महाराणा जगतसिंह द्वारा निर्मित जगदीश मंदिर राजस्थान के किस शहर में स्थित हैं?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) कोटा
(4) अलवर
Ans (2) उदयपुर
Q.33 आह्ड़ के वराह मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(1) ख़ुम्मान-तृतीय
(2) अल्लट
(3) कालभोज
(4) नरवाहन
Ans (2) अल्लट
Q.34 लोद्रवा प्रसिद्ध हैं-
(1) जैनियों के लिए
(2) सिक्खों के लिए
(3) जाटो के लिए
(4) गुर्जरों के लिए
Ans (1) जैनियों के लिए
Q.35 जैन तीर्थ स्थल केसरिया जी राजस्थान के किस जिले में हैं?
(1) डूँगरपुर
(2) बाँसवाडा
(3) प्रतापगढ़
(4) उदयपुर
Ans (4) उदयपुर
Q.36 धुलेव में स्थित प्रसिद्ध मंदिर, जैन धर्म के किस तीर्थंकर को समर्पित हैं?
(1) महावीर
(2) पार्श्वनाथ
(3) शांतिनाथ
(4) ऋषभदेव
Ans (4) ऋषभदेव
Q.37 ‘मूछला महावीर’ मंदिर स्थित हैं?
(1) मेनाल
(2) घाणेराव
(3) नाकोड़ा
(4) किराडू
Ans (2) घाणेराव
Q.38 चित्तौड़गढ़ किले के निम्नलिखित मंदिरों में से कौनसा एक जैन मंदिर हैं?
(1) कुम्भलगढ़ मंदिर
(2) सतबीस देवरी
(3) समिद्देश्वर मंदिर
(4) तुलजा भवानी मंदिर
Ans (2) सतबीस देवरी
Q.39 प्राचीन जैन तीर्थ नाकोड़ा का संबंध किस जिले से हैं?
(1) बाड़मेर
(2) उदयपुर
(3) अजमेर
(4) झुझुनूँ
Ans (1) बाड़मेर
Q.40 कुम्भश्याम मंदिर किस किले में स्थित हैं?
(1) चित्तौड़गढ़ किला
(2) आमेर किला
(3) कुम्भलगढ़ किला
(4) अचलगढ़ किला
Ans (1) चित्तौड़गढ़ किला
Q.41 अर्थूणा का प्राचीन नाम क्या था?
(1) अरिथिना
(2) उरथिन
(3) उत्थुंका
(4) उत्थूना
Ans (3) उत्थुंका
Q.42 आमेर का जगत शिरोमणि मंदिर किस लिए प्रसिद्ध हैं?
(1) कृष्ण की संगमरमर की मूर्ति
(2) कृष्ण की काले पत्थर की मूर्ति
(3) कृष्ण की लाल पत्थर की मूर्ति
(4) कृष्ण की चाँदी की मूर्ति
Ans (2) कृष्ण की काले पत्थर की मूर्ति
Q.43 मीरा द्वारा पूजित, गिरधर गोपाल की एक प्रतिमा किस मंदिर में स्थापित हैं?
(1) श्रीनाथ जी, नाथद्वारा
(2) मदनमोहन जी, करौली
(3) जगत शिरोमणि, आमेर
(4) गोविंद देवजी , जयपुर
Ans (3) जगत शिरोमणि, आमेर
Q.44 आमेर का जगत शिरोमणि मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया?
(1) राणा सांगा
(2) उदयसिंह
(3) भगवंतदास
(4) रानी कनकवती
Ans (4) रानी कनकवती
Q.45 अंबिका माता का मंदिर अवस्थित हैं?
(1) चारचौमा, कोटा
(2) बाडोली, चित्तौड़गढ़
(3) नागदा, उदयपुर
(4) जगत, उदयपुर
Ans (4) जगत, उदयपुर
Q.46 नागदा में स्थित सहस्रबाहु मंदिर किस देवता को समर्पित हैं?
(1) लक्ष्मी
(2) ब्रह्मा
(3) शिव
(4) विष्णु
Ans (4) विष्णु
Q.47 8वी शताब्दी में मेवाड़ में एकलिंगजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(1) महाराणा रायमल
(2) महाराणा मोकल
(3) बप्पा रावल
(4) महाराणा कुम्भा
Ans (3) बप्पा रावल
Q.48 अजमेर के पास स्थित पुष्कर में ‘वराह मंदिर’ का निर्माण किसने करवाया?
(1) अजयराज
(2) अर्णोराज
(3) विग्रहराज चतुर्थ
(4) पृथ्वीराज चौहान
Ans (2) अर्णोराज
Q. 49 किस मंदिर को हाड़ौती का खजुराहो कहाँ जाता हैं?
(1) शिव मंदिर, बाण्डोली
(2) शिव मंदिर, भण्डदेवरा
(3) शिव मंदिर, मेनाल
(4) शिव मंदिर, कंसुआ
Ans (2) शिव मंदिर, भण्डदेवरा
Q.50 जोधपुर का महामंदिर उपासना स्थल हैं?
(1) बिश्नोई संप्रदाय का
(2) दादू संप्रदाय का
(3) रामस्नेही संप्रदाय का
(4) नाथ संप्रदाय का
Ans (4) नाथ संप्रदाय का
Mandir